युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल!.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/man-suicide-in-lalganj-kotwali-area-news-in-hindi-1532421/
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/man-suicide-in-lalganj-kotwali-area-news-in-hindi-1532421/
रायबरेली युवक ने की आत्महत्या रायबरेली
रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सुवाखेडा गाव में उस समय हड़कंप मच गया जब गाव के ही रहने वाले रोहित का शव उनके कमरे में छत की हुक से लटकता मिला। शव की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी कोहराम मच गया। और आनन् फानन में गाव के लोगो ने शव को उत्तरवा दिया और जब तक रोहित की मौत हो चुकी थी ।
दरअसल मृतक रोहित का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और काफी चिड़चिड़ा था परिजनों की माने तो मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। जिससे उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है /
ग्रामीणों का कहना है की युवक काफी समय से इधर उधर भागता और अलग अलग तरह की बाते करता था लोंगो को समझ में नही आती थी की यह क्या कहना चाहता था / लोंगो का मानना है काफी परेशान भी रहता था/
पुलिस का कहना है कि मुझे गांवो वालो ने सूचना दी की एक युवक ने फ़ासी लगा ली है इसके बाद हम फ़ोर्स को लेकर मौके पर पहुँचे। कमरे के हुक से लटकते युवक को जमीन पर उतारा गया इसके बाद उस को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतक के परिवार वालों नेे अभी पूरी जानकारी दी नही दी है जैसे ही किसी के खिलाफ तहरीर देते है तो उस आदमी के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा।
© Please use proper referencing if you are taking any material from this blog.
यदि आप इस ब्लॉग से कोई सामग्री ले रहे हैं, तो कृपया इस ब्लॉग का समुचित उल्लेख करें.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें