अमित शाह ने सोनिया पर अपने संसदीय क्षेत्र का विकास न करने का लगाया आरोप .
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/bjp-amit-shah-blamed-sonia-gandhi-for-no-development-in-mp-consituency-1507500/
रायबरेली के चौथे चरण मतदान के शुरू होते ही जहां यूपी की सियासत के नए-नए रंग दिखने लगे हैं वही पार्टियों के स्टार प्रचारकों के भाषणों में दूसरी विरोधी दलों के सुर भी दिखाई पड़ने लगे है/ भाजपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रायबरेली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला/ अमित शाह ने रायबरेली के विकास को लेकर कांग्रेस के हुए को न के बराबर और जो विकास और प्रदेश में हुए घोटालों घपलों पर सवाल खड़ा करते हुए राहुल के साथ साथ अखिलेश को भी शहजादा बताया और उन्होंने कहा कि एक शाहजादो से एक की मां परेशान दूसरे से बाप परेशान अब दोनों से उत्तर प्रदेश परेशान है/
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/bjp-amit-shah-blamed-sonia-gandhi-for-no-development-in-mp-consituency-1507500/
रायबरेली के चौथे चरण मतदान के शुरू होते ही जहां यूपी की सियासत के नए-नए रंग दिखने लगे हैं वही पार्टियों के स्टार प्रचारकों के भाषणों में दूसरी विरोधी दलों के सुर भी दिखाई पड़ने लगे है/ भाजपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रायबरेली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला/ अमित शाह ने रायबरेली के विकास को लेकर कांग्रेस के हुए को न के बराबर और जो विकास और प्रदेश में हुए घोटालों घपलों पर सवाल खड़ा करते हुए राहुल के साथ साथ अखिलेश को भी शहजादा बताया और उन्होंने कहा कि एक शाहजादो से एक की मां परेशान दूसरे से बाप परेशान अब दोनों से उत्तर प्रदेश परेशान है/
रायबरेली में आज हमेशा की हरचंदपुर विधानसभा के प्रत्याशी कंचन लोधी के पक्ष में आज एक जनसभा अमित शाह ने की जिसमें श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज द्रेविदी और उनकी पत्नी सुधा द्रेवेदी ने भाजपा का दामन थामा और उन्होंने रायबरेली के विकास को लेकर जनता से अपील की अगर मेरी सरकार और मेरा प्रत्याशी यहां से जीत हासिल करते हैं तो मैं इस रायबरेली को विकास के सही दिशा पर ले जाऊंगा और देश में युवाओं को रोजगार भी दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
अमित शाह ने कहा 80 में से 73 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की सीटें हासिल की लेकिन रायबरेली से भारतीय जनता पार्टी नहीं जीती थी / इस बार हम लोग जीतने की कोशिश करेंगे 15 साल से उत्तर प्रदेश के अंदर सपा-बसपा का परचम लहराता रहा है जिसे लेकर विकास को लेकर बहुत ही उत्तर प्रदेश पिछड़ गया है/ बाकी प्रदेशों से काफी पीछे है/ रायबरेली में न पीने का पानी उपलब्ध होता है, न रोजगार मिला है, ना बिजली मिलती है किसानों को नागद धान नहीं खरीदा जाता है/ यहां पर शिक्षकों के लिए कमरे तक उपलब्ध नहीं है ना बच्चों की पढ़ाई के लिये कमरे तक उपलब्ध नही है /एक ही परिवार के लोगों की सेवा करते चले आ रहे हो इसलिए यहां पर विकास नहीं हुआ है//
एक से बाप परेशान है एक से मां परेशान है/ यह दोनों मिलकर उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकते हैं यूपी का विकास करना है तो नरेंद्र मोदी के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी पड़ेगी/ रायबरेली से कमल खिलागे तो आगे हम सरकार बनाएंगे और यूपी का विकास होगा/ मैं आपसे बता देना चाहता हूं कि इस चुनाव में 11 मार्च को मतगणना होगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी इसी के साथ उत्तर प्रदेश प्रदेश में परिवारवाद की राजनीति खत्म हो जाएगी/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें