बोली बहनजी: गुण्डा-माफिया होंगे सलाखों के पीछे, तभी बहन-बेटिया होंगी सुरक्षित .
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/mafias-and-notorious-elements-will-be-behind-bars-then-only-sisters-and-daughters-will-be-safe-mayawati-1510224/
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/mafias-and-notorious-elements-will-be-behind-bars-then-only-sisters-and-daughters-will-be-safe-mayawati-1510224/
रायबरेली बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती ने आज यहां भाजपा कांग्रेस और सपा तीनों पर करारा प्रहार किया। जहां एक ओर बसपा सुप्रीमों ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता से वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया वहीं सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर पुत्र मोह में शिवपाल यादव का अपमान करने का ठीकरा भी फोडा है। इतना ही नही भाजपा पर कटाक्ष करते हुये मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार को लेकर प्रदेष की 22 करोड जनता में आक्रेाष व्याप्त है यह किसी से छिपा नही है। यही वजह रही कि भाजपा मुख्यमंत्री के रूप मे किसी के नाम को प्रपोज नही कर पा रही है।
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती राजकीय इंटर कालेज रायबरेली के मैदान में आयोजित बसपा की चुनावी सभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि दलित वोट एकजुट है अब मुस्लिम वोटों को बसपा के प़क्ष में लामबंद होने की जरूरत है क्योकि यदि मुसलमान कांग्रेस और सपा को अपना वोट दे देंगे तो उससे भाजपा मजबूत होगी। इस लिये सपा कांग्रेस और बीजेपी को वोट न देकर मुस्लिम भाई बेदाग पार्टी बसपा को एकमुष्त वोट देकर अकेले बसपा की बहुमत से सरकार बनाने मंे सहयोग करें। समाजवादी पार्टी की प्रदेष सरकार को आडे हाथों लेते हुये उन्होने कहा कि सपा सरकार अपराध नियंत्रण मेे पूरी तरह से असफल है। उत्तर प्रदेष मेें कांग्रेस ने अकेले 37 सालों तक अकेले राज किया लेकिन अपनी गलत नीतियों के कारण केन्द्र के साथ साथ अधिकांश राज्यों में सत्ता से बाहर हो गयी। यूपी में सपा गठबंधन के साथ चुनाव लड रही है। इस शासन मे सुबे में जंगलराज कायम है। अब जनता को तय करना है कि क्या वह ऐसी पार्टी के दागीे चेहरे को वोट देंगे या बीएसपी के बेदाग चेहरे को।
बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती ने प्रदेष की सपा सरकार पर निषाना साधते हुये यह भी कहा है कि मौजूदा सरकार में सूबे में अराजगता, गुण्डागर्दी, महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर है तथा प्रदेष की जनता का करोडांे रूपये मीडिया में खर्च कर दिया गया है। यही नही समाजवादी पार्टी ने बीएसपी शासन मे पूर्व मे हुये कार्यो के बडी चालाकी से उनके नाम बदलकर चला रही है। उन्होने कहा कि सपा सरकार का पूरा कार्यकाल अति निराषाजनक व कष्टदायक रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि बसपा की सरकार बनी तो प्रदेष से गुंडाराज का खात्मा होगा और अपराधी जेल के पीछे हांेगे। सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर उन्होने आरोप मढा कि मुलायम ने पुत्रमोह मे अपने भाई षिवपाल का अपमान किया अन्दर ही अन्दर षिवपाल भी सपा को नुकसान पहुचायेंगे। सपा के दोनो खेमें एक दूसरे के प्रत्याषियों को हराने की कोषिष करेंगे और दोनो खेमों का वोट बंटेगा।
मायावती ने कहा कि 2014 के लोक सभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी वादे किये थे यदि केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनेगी तो विदेषों में जमा काला धन वापस लायेंगे और गरीब किसान के खाते में 15 से 20 लाख भेजे जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होने दूसरा वादा किसानों का कर्जा माफ करने का किया था लेकिन वह भी वादा पूरा नही किय। बीजेपी के दोनो वादे हवा हवाई और जुमलेबाजी तक सीमित रहे पीएम ने तो वादों का एक चैथाई भी नही पूरा किया सिर्फ भाजपा तरह तरह की नाटकबाजी करती रही है।
प्रधानमंत्री नरे’न्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुये मायावती ने कहा कि 3 महीने पहले देष मेे कालेधन और भ्रष्टाचार पर अंकुष लगाने की आड मंे पीएम ने 5 सौ और एक हजार के नोटों को अचानक बंद कर दिया उनके इस फैसले से देष की करोडों जनता बेरोजगार हो चुकी है। नोटबंदी से पहले उन्होने अपनी पार्टी के नेताओं पूजीपतियों, धन्नासेठांे का कालाधन ठिकाने लगा दिया था। देष में नोटबंदी के बाद कितना कालाधन एकत्र हुआ और कितने लोगों को सजा मिली इसकी जानकारी देष की जनता को नही मिला और चुनावी वादों से जनता का घ्यान भटकाने के लिये पीएम ने नोटबंदी किया। उन्होने देष में दलित रोहित बेमुला और दलित पूना कांड की ओर उपस्थित जनसमुदाय का ध्यान आकृष्ट किया साथ ही मुस्लिमों को रिझाने के लिये तीर छोडा कि मौजूदा केन्द्र सरकार में अलीगढ जामिया मिलिया विविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा छीनने का प्रयास चल रहा है वही उन्होने तीन तलाक, मुस्लिम पर्सनल ला आदि में हस्ताझेप करने को अनुचित करार दिया है।
बसपा सुप्रीमों ने अपने शब्द बाण भाजपा पर कुछ ज्यादा ही चलाये और कहा कि मौजूदा यूपी की विधान सभा चुनाव में भाजपा का हाल बिहार से भी बुरा होने वाला है तथा बीजेपी नेताओे के चेहरों से चमक गायब हो गयी है।
इस अवसर पर राज्य सभा सदस्य अषोक सिद्धार्थ, पूर्व विधायक डा, मुस्लिम, बसपा जिलाध्यक्ष मुनेष्वर पासी, श्रवण गौतम, वीरेन्द्र गौतम, प्रवेष गौतम समेत हरचन्दपुर प्रत्याषी मनीष सिंह, सरेनी प्रत्याषी ठाकुर प्रसाद यादव, सलोन प्रत्याषी ब्रजलाल पासी, ऊचाहार प्रत्याषी विवेक विक्रम सिंह, बछरावां प्रत्याषी श्याम सुन्दर भारती, अमेठी जिले के तिलोई प्रत्याषी मो सऊद समेत बडी संख्या में बडी संख्या में भीड मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें