गोली मार कर सर्राफा व्यापारी की हत्या.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/sarafa-businessman-murdered-and-robbed-near-gadaganj-police-station-1518809/
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/sarafa-businessman-murdered-and-robbed-near-gadaganj-police-station-1518809/
गोली मार कर सर्राफा व्यापारी की हत्या, लूट
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के गोविदपुर माधव के जंगल के पास रविवार देर रात एक सराफा व्यापारी की अज्ञात बदमाशेां ने लूट के इरातदन गोली मार कर हत्या कर कर दी। जिसके बाद बदमाश घटना स्थल से फरार हो गये। यह घटना तब हुयी जब सर्राफा व्यापारी अपनी दुकान बंद कर वापस अपने घर लौट रहे थे। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।
फतेहपुर निवासी के विनोद सोनी की जमुनापुर स्थित सूरज ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रविवार रात करीब साढे नौ बजे वे अपनी दुकान को बंद करके वापस मोटर सायकिल से लालगंज स्थित अपने घर लौट रहे थे। जहां बीच रास्ते में गंदागंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर माधव के जंगल के पास अज्ञात बदमाशों ने हेलमेट पर गोली मारकर दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। और मृतक के पास मौजूर करीब दो लाख रूपये की ज्वैलरी लूट ले गये। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें