रायबरेली में एक ऐसा गाँव है जहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री मती इंदिरा गांधी के नाम की और एक इंदिरा गांधी के नाम की एक महिला है जिसका नाम इंदिरा गांधी है जिसकी उम्र 40 वर्ष है और वह सरकारी कागज में इसी नाम से जानी जाती है।
यह गाँव ऊंचाहार विधान सभा के जगतपुर ब्लाक के गाँव कलुही बेनिकामा नाम से जाना जाता है ।जो रायबरेली से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर है।
इंदिरा गाँधी के पति झब्बू मजदूरी करता है और पत्नी इंदिरा गांधी भी कभी कभी पैसा न होने के कारण गाव जे खेतो में मजदूरी करके पैसा कमा लेती है । और इसके घर में इंदिरा गांधी की बूढ़ी विधवा माँ रहती है । क्योंकि झब्बू के कोई बच्चे नही है। और गाँव में 16 विषवा मात्र जमीन है उसी में काम करके गुजारा करते है ये तीन सदस्य ही है घर पर और कोई नही है।
इंदिरा गाँधी के पति झब्बू मजदूरी करता है और पत्नी इंदिरा गांधी भी कभी कभी पैसा न होने के कारण गाव जे खेतो में मजदूरी करके पैसा कमा लेती है । और इसके घर में इंदिरा गांधी की बूढ़ी विधवा माँ रहती है । क्योंकि झब्बू के कोई बच्चे नही है। और गाँव में 16 विषवा मात्र जमीन है उसी में काम करके गुजारा करते है ये तीन सदस्य ही है घर पर और कोई नही है।
इंदिरा गांधी के पति झब्बू का कहना है कि कुछ दिन के लिए मनरेगा में काम तो मिला था पर पैसा आजतक नही मिला है।
जब इस बारे में पूर्व प्रधान चंद्रपाल जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि
इंदिरा गांधी के घर पर न तो शौचालय ,बिजली , नल ऐसी कोई भी सुविधा नही है क्योंकि पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है और गरीबी की हालत में कोई नेता न कोई सरकारी सुविधा मिलती नही है।
और इस महिला ने बताया कि मेरा नाम काफी समय से वोटर आईडी लिखा है । और जब पूछा गया कि आपको प्रशासन के किसी कर्मचारी ने कभी कुछ कोई अपत्त्ति तो नही की तो उसका कहना है कि ये तो मेरा नाम है इसमें वह क्या करेंगे । पर सहाब हम लोग बहुत गरीब लोग है कुछ हम लोंगो को सरकारी सहायता यानी शौचालय भी नही मिला है। ये सारी बाते उसने हम लोंगो को बताई और पानी की बहुत समस्या होती है। वह एक तालाब के किनारे अपना घर बना के रहती है पर केवल देश की पूर्व प्रधानमंत्री के स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधीके संसदीय झेत्र की है और उसका नाम भी इंदिरा गांधी है। और आज स्व0 श्री मती इंदिरा गांधी जी का 100 वाँ जन्म दिन भी मनाया जा रहा है पर क्या उसके लिए कोई कुछ करेगा य नही ये तो आने वाला समय बतायेगा।
इंदिरा गांधी के घर पर न तो शौचालय ,बिजली , नल ऐसी कोई भी सुविधा नही है क्योंकि पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है और गरीबी की हालत में कोई नेता न कोई सरकारी सुविधा मिलती नही है।
और इस महिला ने बताया कि मेरा नाम काफी समय से वोटर आईडी लिखा है । और जब पूछा गया कि आपको प्रशासन के किसी कर्मचारी ने कभी कुछ कोई अपत्त्ति तो नही की तो उसका कहना है कि ये तो मेरा नाम है इसमें वह क्या करेंगे । पर सहाब हम लोग बहुत गरीब लोग है कुछ हम लोंगो को सरकारी सहायता यानी शौचालय भी नही मिला है। ये सारी बाते उसने हम लोंगो को बताई और पानी की बहुत समस्या होती है। वह एक तालाब के किनारे अपना घर बना के रहती है पर केवल देश की पूर्व प्रधानमंत्री के स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधीके संसदीय झेत्र की है और उसका नाम भी इंदिरा गांधी है। और आज स्व0 श्री मती इंदिरा गांधी जी का 100 वाँ जन्म दिन भी मनाया जा रहा है पर क्या उसके लिए कोई कुछ करेगा य नही ये तो आने वाला समय बतायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें