दिल दहला देने वाले इस हादसे ने ली 10 लोगों की जान, एक घायल.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/10-died-in-road-accident-in-utrawan-village-raebareli-news-in-hindi-1512971/
रायबरेली में शादी की खुशियाँ उस वक्त मातम में बदल गयी जब बारात से लौट रही बोलेरो ट्रक से टकरा गई जिसमें सवार 10बारातियो में से 10 की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल 1लोगो को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लालांज थाना क्षेत्र के लोधीपुर उतरावां गांव के एक परिवार से बारात कानपुर गयी थी। वापसी में बारात की बोलेरो गाड़ी घने कोहरे के चलते ट्रक से टक्कर हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पहुँची पुलिस ने शव को निकाला औऱ पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। लालगंज सीएचसी के डॉक्टर की माने तो आठ लोगो को मृत हालात में लाया गया था जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल थे जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ से उनको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/10-died-in-road-accident-in-utrawan-village-raebareli-news-in-hindi-1512971/
रायबरेली में शादी की खुशियाँ उस वक्त मातम में बदल गयी जब बारात से लौट रही बोलेरो ट्रक से टकरा गई जिसमें सवार 10बारातियो में से 10 की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल 1लोगो को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लालांज थाना क्षेत्र के लोधीपुर उतरावां गांव के एक परिवार से बारात कानपुर गयी थी। वापसी में बारात की बोलेरो गाड़ी घने कोहरे के चलते ट्रक से टक्कर हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पहुँची पुलिस ने शव को निकाला औऱ पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। लालगंज सीएचसी के डॉक्टर की माने तो आठ लोगो को मृत हालात में लाया गया था जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल थे जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ से उनको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें