देश और प्रदेशो से गायब हो जायेंगे झेत्रिय मुददे और झेत्रीय पार्टिया क्या यह जनता के लिए सही होगा /
रायबरेली में महामहिम राश्ट्रपति का गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले दिया गया देष के नाम सन्देष में कहा था कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराया जाना चाहिये। जिससे देष में धन और समय की बचत होती है साथ ही भ्रश्टाचार पर भी रोक लगेगी। इस पर आज जिले के कई बुद्धिजीवी वर्ग ने अपनी अपनी राय दी है। किसी ने सही तो किसी गलत भी बताया है रायबरेली के जितेन्द्र पाण्डेय एडवोकेट का कहना है कि महामहिम राश्ट्रपति का गणतंत्र दिवस पर एक अच्छा बयान आया है, अगर लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होते है। तो इससे धन और समय की बचत तो होगी ही साथ ही भ्रश्टाचार पर भी कही न कही रोक लगेगी और इससे राजनीतिक लोगों को भी फायदा होगा। क्योंकि उनको अलग अलग चुनावों में धन और समय तो लगाते ही है साथ ही सरकारी मषीनरी का उपयोग होता है उसमें भी बचत होगी। और जनता को अपने वोट को एक ही समय में दोनो प्रत्यासीयों को चुन सकेंगें जिसमे एक विधानसभा का दूसरा लोकसभा से। और जनता को चुनाव मंे खर्चा करना होता है उसमें में काफी कमी आयेगी। बैजनाथ मौर्या पंचषील पीजी काले...