उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को देगी रोजगार, संगम पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर युवाओं को मिलेगा इन कंपनियों में रोजगार
उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को देगी रोजगार, संगम पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर युवाओं को मिलेगा इन कंपनियों में रोजगार
रोजगार मेले का आयोजन 19 मई को
रायबरेली। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के तत्वावधान में 19 मई 2025 को रोजगार मेले का आयोजन जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा शिवगढ़, रायबरेली में किया जाना प्रस्तावित हैं जिसमें निजी क्षेत्र की वर्धमान टेक्सटाइल्स लि०, बद्दी हिमाचल प्रदेश, सुजुकी मोटर मेहसाढ़, गुजरात एवं कानपुर प्लास्टिकपैक लि० (कानपुर देहात) द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। जिसमें आई०टी०आई०, हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक अभ्यर्थी के रिक्त पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी मेले में अपने साथ मूल शैक्षिक अभिलेख एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते है।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिये सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल http://rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण में किसी प्रकार की असुविधा होने पर जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली में संपर्क किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें