रायबरेली में अंतर्राज्यीय टप्पेबाजी गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, 23 आरोपी गिरफ्तार साथ ही पुलिस ने सोना और चांदी के बने जेवरात भी किये बरामद, एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया पूरा मामला
रायबरेली में अंतर्राज्यीय टप्पेबाजी गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 23 आरोपी गिरफ्तार साथ ही पुलिस सोना और चांदी के बने जेवरात भी किया बरामद, एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया
रायबरेली। पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय टप्पेबाजी और चोरी करने वाले गिरोह के 23 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में जेवरात और अन्य सामान बरामद किया गया है।
बरामदगी का विवरण
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में निम्नलिखित सामान बरामद किया गया:
- थाना चन्दापुर से 124.96 ग्राम पीली धातु (सोना) के जेवरात
- थाना चन्दापुर से 1797.77 ग्राम सफेद धातु (चांदी) के जेवरात
- थाना महराजगंज से 33.58 ग्राम पीली धातु के जेवरात
- थाना महराजगंज से 810 ग्राम सफेद धातु के जेवरात
गिरोह के कार्य करने का तरीका
यह गिरोह एक व्यवस्थित तरीके से काम करता था, जिसमें आरोपी घरों में जाकर महिलाओं से जेवरात साफ करने का झांसा देकर टप्पेबाजी करते थे। वे केमिकल से जेवर साफ करने का बहाना बनाते थे और फिर मौका पाकर जेवरात लेकर भाग जाते थे । गिरोह के सदस्य पहले से ही उन घरों को निशाना बनाते थे जहां महिलाएं अकेली होती थीं और उनकी दिनचर्या के बारे में जानकारी जुटा लेते थे ।
पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने एसओजी (विशेष अपराध शाखा) के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की । पुलिस ने गश्त और गुप्तचर सूचनाओं के आधार पर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की गई।
पीड़ित शिकायत करता ने पुलिस में लिखाई थी अपनी शिकायत पुलिस ने लिखा मुकदमा फिर हुई जांच
रायबरेली थाना चंदापुर की घटना का संक्षिप्त विवरणः- 10.05.2025 को थाना चंदापुर पर वादिनी दीपिका ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके घर से कुछ महिलाएं जो टूटे फूटे बर्तन के बदले कुछ रुपये लेकर नये बर्तन बदलने का काम करती है तथा आभूषणों की डिजाइन लेने के बदले में बर्तन व रुपये का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करके सोने व चांदी के जेवरातों की ठगी कर ले गयी है। जिसके आधार पर थाना चंदापुर में मुकदमा लिखाया था।
रायबरेली थाना महराजगंज की घटना का संक्षिप्त विवरणः वादिनी राजकली ने थाना महराजगंज पर तहरीर देकर बताया कि 10.05.2025 को वह घर पर अकेली थी, 01 अज्ञात महिला आयी बोली कि मैं बीमा कंपनी से आयी हूं। तुम्हारे पास जो गहने है उनके फोटो लेकर तुम्हें वापस कर दूंगी जिसके बदले तुम्हे कंपनी द्वारा पैसा मिलेगा। महिला की बातों में आकर वादिनी ने अपने जेवरात दे दिए, महिला द्वारा धोखाधड़ी करके वादिनी से सारे जेवरात लेकर चली गयी। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त दोनो घटनाओं के अनावरण हेतु टीमें गठित कर प्रयास किया जा रहा था।
रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी महराजगंज के पर्यवेक्षण में आज 19 मई 2025 को थाना चंदापुर, महराजगंज व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना चंदापुर पर अभियुक्तगण अनीता उर्फ गीता आदि 12 नफर को थाना क्षेत्र के कसरेहला पुल से संतोषपुर जाने वाले कच्चे मार्ग पर नीम के पेड़ के नीचे डेरे से गिरफ्तार किया गया जिनकी निशादेही पर नहर पुल के पास बने मन्दिर से (सुनार) शम्भू सोनी पुत्र भगवानदास सोनी निवासी राजापुर सोनराठी थाना राजापुर जिला चित्रकूट राज्य उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया व थाना महराजगंज पर पंजीकृत अभियुक्तगण भिखनी आदि 10 नफर को थाना क्षेत्र हनुमानगढ़ी मन्दिर के पीछे से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना चंदापुर एवं थाना महराजगंज पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अपराध करने का तरीकाः यह लोग किसी गांव में डेरा डालकर मध्यम वर्गीय महिलाओं के चिन्हित कर पहले दिन उनके घर टूटे फूटे बर्तन के बजाय नये बर्तन देने का काम करती थी, दूसरे दिन छोटे सोने चांदी के आभूषण को बदलकर नया देने का काम करती थी तथा तीसरे दिन भारी भरकम गहने को बदलने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करके रफ्पू चक्कर हो जाती है।
ठगी करने वालों से पुलिस ने की कड़ाई से पूछताछ तो बताया ठगी करने का यह बड़ा राज कहा ऐसे करते थे हम सभी ठगी
पूछताछ का विवरणः
अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने एक स्वर में बताया कि यह सारा जेवरात रायबरेली के अलग अलग स्थानों से ठगी व चोरी करके इकट्ठा किया है। जिसका बंटवारा हम लोगो द्वारा नही किया गया था। हमारे ग्रुप में विनोदमल पहाड़ी पुत्र अज्ञात निवासी सौराखापा थाना बरखटा जिला हजारीबाग राज्य झारखण्ड व उनकी पत्नी प्यारीदेवी लीडर है। जो यह सब जेवरात हमसे इकट्ठा करके चित्रकूट के सुनार मुर्गा उर्फ शम्भू सोनी पुत्र भगवानदास सोनी निवासी राजापुर सोनराठी को बेच देते है। अभियुक्ता अनीता ने बताया कि मैं और आशा उपरोक्त ने जनपद झांसी में 17 जनवरी 2025 को इसी प्रकार की घटना कस्बा गुरसराय में की थी, जिसके संबंध में थाना गुरसराय जनपद झांसी पर मुकदमा पंजीकृत है तथा थाना मोहनलालगंज लखनऊ क्षेत्र अन्तर्गत घटना कारित की थी जिसके संबंध में थाना मोहनलालगंज पर पंजीकृत है। 10.05.2025 को थाना व ग्राम चन्दापुर में की गयी ठगी से जो माल हमें मिला था, उसमें से कुछ चांदी के जेबरात हम शंभू सुनार उर्फ मुर्गा को बेच चुके हैं, जो रुपया मिला उसको हम लोग आपस में बांट लिये हैं उसी रुपये से हम लोगों का खर्च चल रहा था। आज हम लोग यह सारे जेवर सुनार को देने वाले थे, जिसके बदले में वह हमे रूपया देता, उसी सुनार का हम लोग इंतजार कर रहे थे, कि आप लोगो ने हमे पकड़ लिया।
गैंग लीडर विनोदमल पहाड़ी पुत्र अज्ञात निवासी सौराखापा थाना बरखटा जिला हजारीबाग राज्य झारखण्ड व उसकी पत्नी प्यारीदेवी फरार चल रहें है।
इस गिरोह के द्वारा उ.प्र. के लखनऊ, बाराबंकी, हमीरपुर, प्रतापगढ़, बांदा, महोबा, कानपुर में घटनाओं को अंजाम दिया है तथा अन्य राज्यों राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगण में भी घटनाओं को अंजाम दिया है।
रायबरेली पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और चोरी किए गए सामान की पहचान कर उसे असली मालिकों को वापस करने का प्रयास किया जा रहा है । इस मामले ने एक बार फिर अंतर्राज्यीय अपराध गिरोहों की बढ़ती गतिविधियों और उनसे निपटने में पुलिस की सतर्कता को उजागर किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें