रायबरेली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
रायबरेली। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस बैठक में बैंक की वर्तमान प्रगति, आर्थिक स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। विवेक विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री को बैंक की उपलब्धियों और सहकारिता क्षेत्र में उसके योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैंक की प्रगति और उपलब्धियाँ
रायबरेली जिला सहकारी बैंक ने पिछले कुछ वर्षों में कृषि, लघु उद्योगों और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बैंक ने किसानों को सस्ते ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराकर कृषि उत्पादन बढ़ाने में मदद की है। साथ ही, स्वरोजगार योजनाओं और महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने में भी बैंक ने अहम योगदान दिया है। विवेक विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि बैंक का लक्ष्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
भविष्य की योजनाएँ
इस बैठक में बैंक की भविष्य की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। विवेक विक्रम सिंह ने बताया कि बैंक डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देने, ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक शाखाएँ खोलने तथा युवाओं को रोजगार से जोड़ने वाली योजनाओं पर काम कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बैंक के विकास के लिए आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा भी व्यक्त की।
मुख्यमंत्री का समर्थन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैंक की प्रगति की सराहना करते हुए सहकारिता आधारित विकास को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सहकारी बैंकों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विवेक विक्रम सिंह को बैंक की योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश भी दिए।
इस मुलाकात से रायबरेली जिला सहकारी बैंक को नई दिशा मिलने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें