प्रभारी मंत्री द्वारा गरीबों को बाटे गये कम्बल।
देश के 4041 शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण के नाम से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही
रायबरेली को सर्वेक्षण में प्रदेश में उच्च स्थान प्राप्त करेगा
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री करेंगे बेसिक शिक्षा में सुधार एवं गुणवत्ता में निरन्तर प्रयास
शासन के निर्देश पर मा0 मंत्री स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन विभाग उ0प्र0 सरकार/प्रभारी मंत्री जनपद रायबरेली नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ द्वारा आई0टी0आई0 के आफीसर्स क्लब में विभिन्न तहसीलों के 500 पात्र गरीबों को कम्बल वितरित किये गये।
कम्बल वितरण समारोह में प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार का प्रयास है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई योजनाएं चालयी जा रही है जिससे गरीब जनता को लाभ मिल सके। प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में पात्र गरीब व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये जा रहे है।
सलोन विधायक दल बहादुर कोरी ने कहा कि सरकार गरीबों के हक में कार्य कर रही है। उन्होंने जिला प्रशासन की प्रसंशा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सरकार की नीतियों को धरातल पर लाने का कार्य बखूबी कर रहा है। बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को कम्बल वितरित किया जायेगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामेन्द्र मिश्र ने किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा दिलीप यादव, पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार प्रजापति, समस्त उप जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
देश के 4041 शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण के नाम से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही
भारत सरकार के अवासीय एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा माह जनवरी 2018 से देश के 4041 शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण के नाम से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। अधिकतम अंक प्राप्त हेतु कूड़े के पृथक्कीकरण, कुड़े का घर-घर से संग्रहण साथ ही शहर को खुले में शौच से मुक्त किये जाने एवं भारत सरकार द्वारा जन समस्याओं के निस्तारण हेतु जारी स्वच्छता ऐप (Go to Play stor for swachhata app) (swachhata MoHUA)का अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड किया जाना एवं प्रयोग किया जाना सम्मिलित है।
रायबरेली को सर्वेक्षण में प्रदेश में उच्च स्थान प्राप्त करेगा
जनपद रायबरेली को सर्वेक्षण में प्रदेश में उच्च स्थान प्राप्त करने हेतु जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा नगर पालिका परिषद के अधिकारियों एवं सभासदों के साथ बचत भवन सभागार में बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को स्वच्छ रखने के लिए लगातार कार्य करना पड़ेगा। हम सबको मिलकर लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि रीजनल वेलफेयर कमेटी के सदस्यों को प्रशिक्षण देकर क्षेत्रीय लोगों को कूड़ा व्यवस्थित ढंग से रखने तथा उसे इधर-उधर न फेंकने के लिए प्रेरित किया जाये। इसमें सभी सभासद सहयोग करेंगे।
अध्यक्ष नगर पलिका परिषद रायबरेली पूर्णिमा श्रीवास्तव ने कहा कि सर्वेक्षण में जनपद को बेहतर स्थान दिलाने के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा। समाज सेवी मुकेश श्रीवास्तव ने सभी को सहयोग करने की अपील की।
बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर पलिका परिषद, सभासद, सफाई नायक उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री करेंगे बेसिक शिक्षा में सुधार एवं गुणवत्ता में निरन्तर प्रयास
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा जनपद में बेसिक शिक्षा में सुधार एवं गुणवत्ता बनाये रखने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। स्कूलों में बच्चों की ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा उनमें शिक्षा के प्रति लगाव उत्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ कलेक्टेªट कक्ष में बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा बच्चे के भविष्य की नींव है, इसे मजबूत करना अत्यन्त आवश्यक है। इसके लिए आवश्यक है कि स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा बच्चें उपस्थिति रहें, साथ ही उनकों इस प्रकार शिक्षा प्रदान की जाये जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि बनी रहें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे पर फोकस किया जाये। शिक्षा में आधुनिक तकनीकि का प्रयोग किया जाये तथा स्कूलों में विभिन्न क्रियाकलापों/कार्यक्रमों के माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जाये। उन्होंने स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बालिका शिक्षा पर स्कूलों में प्रत्येक माह एक कार्यक्रम कराने तथा एस0एम0सी0 की बैठक नियमित कराने के निर्देश दिये। सभी अध्यापक अपने प्रतिदिन के क्रियाकलापों तथा शिक्षा में किय गये नवाचार को ई-डायरी एप पर अपलोड करेंगे, जिससे उनको अंक प्रदान किये जायेगे। बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। अध्यापकों द्वारा माता समूहों की बैठक की जायेगी। जिसमें उनके द्वारा माता समूह का फीडबैक लिया जायेगा। बच्चों की उपस्थिति बढाने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें