सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रायबरेली में कहीं गरीबो की भलाई में उठे हाथ तो कहीं शिझा और स्वछता में आगे आये जिलाधिकारी

प्रभारी मंत्री द्वारा गरीबों को बाटे गये कम्बल।

देश के 4041 शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण के नाम से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही

रायबरेली को सर्वेक्षण में प्रदेश में उच्च स्थान प्राप्त करेगा 


जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री करेंगे  बेसिक शिक्षा में सुधार एवं गुणवत्ता में निरन्तर प्रयास 

शासन के निर्देश पर मा0 मंत्री स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन विभाग उ0प्र0 सरकार/प्रभारी मंत्री जनपद रायबरेली नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ द्वारा आई0टी0आई0 के आफीसर्स क्लब में विभिन्न तहसीलों के 500 पात्र गरीबों को कम्बल वितरित किये गये।
कम्बल वितरण समारोह में प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार का प्रयास है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई योजनाएं चालयी जा रही है जिससे गरीब जनता को लाभ मिल सके। प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में पात्र गरीब व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये जा रहे है। 

सलोन विधायक दल बहादुर कोरी ने कहा कि सरकार गरीबों के हक में कार्य कर रही है। उन्होंने जिला प्रशासन की प्रसंशा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सरकार की नीतियों को धरातल पर लाने का कार्य बखूबी कर रहा है। बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को कम्बल वितरित किया जायेगा।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामेन्द्र मिश्र ने किया। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा दिलीप यादव, पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार प्रजापति, समस्त उप जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

देश के 4041 शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण के नाम से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही


भारत सरकार के अवासीय एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा माह जनवरी 2018 से देश के 4041 शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण के नाम से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। अधिकतम अंक प्राप्त हेतु कूड़े के पृथक्कीकरण, कुड़े का घर-घर से संग्रहण साथ ही शहर को खुले में शौच से मुक्त किये जाने एवं भारत सरकार द्वारा जन समस्याओं के निस्तारण हेतु जारी स्वच्छता ऐप  (Go to Play stor for swachhata app) (swachhata MoHUA)का अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड किया जाना एवं प्रयोग किया जाना सम्मिलित है। 

रायबरेली को सर्वेक्षण में प्रदेश में उच्च स्थान प्राप्त करेगा 

जनपद रायबरेली को सर्वेक्षण में प्रदेश में उच्च स्थान प्राप्त करने हेतु जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा नगर पालिका परिषद के अधिकारियों एवं सभासदों के साथ बचत भवन सभागार में बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को स्वच्छ रखने के लिए लगातार कार्य करना पड़ेगा। हम सबको मिलकर लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि रीजनल वेलफेयर कमेटी के सदस्यों को प्रशिक्षण देकर क्षेत्रीय लोगों को कूड़ा व्यवस्थित ढंग से रखने तथा उसे इधर-उधर न फेंकने के लिए प्रेरित किया जाये। इसमें सभी सभासद सहयोग करेंगे।

अध्यक्ष नगर पलिका परिषद रायबरेली पूर्णिमा श्रीवास्तव ने कहा कि सर्वेक्षण में जनपद को बेहतर स्थान   दिलाने के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा। समाज सेवी मुकेश श्रीवास्तव ने सभी को सहयोग करने की अपील की।

बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर पलिका परिषद, सभासद, सफाई नायक उपस्थित रहें।


जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री करेंगे  बेसिक शिक्षा में सुधार एवं गुणवत्ता में निरन्तर प्रयास 

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा जनपद में बेसिक शिक्षा में सुधार एवं गुणवत्ता बनाये रखने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। स्कूलों में बच्चों की ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा उनमें शिक्षा के प्रति लगाव उत्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ कलेक्टेªट कक्ष में बैठक की।


बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा बच्चे के भविष्य की नींव है, इसे मजबूत करना अत्यन्त आवश्यक है। इसके लिए आवश्यक है कि स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा बच्चें उपस्थिति रहें, साथ ही उनकों इस प्रकार शिक्षा प्रदान की जाये जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि बनी रहें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे पर फोकस किया जाये। शिक्षा में आधुनिक तकनीकि का प्रयोग किया जाये तथा स्कूलों में विभिन्न क्रियाकलापों/कार्यक्रमों के माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जाये। उन्होंने स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बालिका शिक्षा पर स्कूलों में प्रत्येक माह एक कार्यक्रम कराने तथा एस0एम0सी0 की बैठक नियमित कराने के निर्देश दिये। सभी अध्यापक अपने प्रतिदिन के क्रियाकलापों तथा शिक्षा में किय गये नवाचार को ई-डायरी एप पर अपलोड करेंगे, जिससे उनको अंक प्रदान किये जायेगे। बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। अध्यापकों द्वारा माता समूहों की बैठक की जायेगी। जिसमें उनके द्वारा माता समूह का फीडबैक लिया जायेगा। बच्चों की उपस्थिति बढाने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जायेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ- वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया है कि कोषागार, रायबरेली से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेशनरों को अवगत कराना है, कि वे सभी अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें तथा पुनः प्ले स्टोर से जीवनप्रमाण ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप से अपना जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते है, एवं भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोषागार कार्यालय रायबरेली से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नए वर्ष पर अपने परिवार व तीसरी पीढ़ी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया आशीर्वाद

रायबरेली। हरचंदपुर ब्लॉक के नेवाजगंज गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने साल के प्रथम दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । वह अपने परिवार के साथ उनके आवास पहुंचे थे, इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नाती प्रधानमंत्री के गोद में खेलते नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बच्चों को गोद में बैठाकर चॉकलेट भी दी साथ ही बच्चों के साथ हँसते नजर आए, इसके बाद बच्चों को गोदी में बैठाकर फोटो भी खिंचवाई साथ ही परिवार के सभी लोंगो का हाल-चाल लिया एवं प्रधानमंत्री ने और सभी को अपना आशीर्वाद भी दिया और एक पारिवारिक फोटो भी साथ खड़े होकर खिंचवाई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे तीन पीढ़ियों के परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन पीढ़ियों को एक साथ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मंत्री दिनेश सिंह ने प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा आपका आशीर्वाद हमारी पूजी है और हमारे पूरे पर...

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार   रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा गाँव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   घटना की पूरी जानकारी मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।   हत्या की साजिश और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़े ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। प्रेमी ने हथियार बिहार से मंगवाया था और पति को गोली मारकर भागने का प्रयास किया। हालाँकि, पुलिस ने गहन जाँच के बाद दोनों को पकड़ लिया।   एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने किया मामले का खुलासा  रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया क...