ऊंचाहार विधानसभा में वितरित करते
आज भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के विजलामऊ,सहमदा,बहेरिया,बीवीपुर, राधा बालम पुर,सुरसना,भर सना,संतपुर,कोटिया में गरीब,बिधवा एवं दिव्यांगों सहित जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया।श्री सिंह ने कहा कि हमारा सोचना है कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ी पूजा है।हम गरीबों के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है।
किसानों, व्यपारियो व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों की चिंता हमारी सरकार कर रही है।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को हो रहा है।इस अवसर पर भाजपा नेता डी0एन0पाठक,वीरेन्द्र साहू,वी0एन0लोधी,पप्पू बाजपेयी,मेवालाल साहू,युवा नेता अजीत सिंह,धुन्नी त्रिवेदी,माता प्रसाद,राकेश बाजपेयी,अजय गौतम,बोधराज सिंह,सोनू पाल, बृजेश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें