सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रायबरेली में चन्दा जोडकर जाती है देष में खेलने, मां करती है सिलाई का काम

रायबरेली की सबा ने देष को दिलाया गोल्ड मेडल

रायबरेली में चन्दा जोडकर जाती है देष में खेलने, मां करती है सिलाई का काम
काठमांडू में हुई साउथ एषियन ग्रेपलिंग चैंपियनषिप में सबा बुतूल आब्दी ने लहराया परचम

रायबरेली में काठमांडू में हुई साउथ एषियन ग्रेपलिंग चैपिंयनषिप में सबा बुतूल आब्दी ने गोल्ड मेडल जीतकर देष और जिले का नाम रोषन किया है। सबा ग्रेपलिंग गेम में नेषनल स्तर पर अपना नाम रोषन कर चुकी है।

फतेहपुर के क्रिकेट खिलाड़ी और वर्तमान में ग्रेपलिंग गेम के कोच रविकांत मिश्रा से उसने इस गेम  के गुर सीखे। फतेहपुर में ही 29-30 जून को संपन्न हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मान जनक स्थान बनाया।

रायबरेली में ये उभरती हुई खिलाड़ी की हालत ऐसी नही है कि वह आगे खेल सके , क्योकि वह चन्दे की पैसो से देष के कोने कोने में खेलने जाती है और मेडल भी जीत कर लाती है।  घर में मां उसकी किसी तरह सिलाई का काम करके बच्चों को पढ़ाने की कोषिष कर रही है और सबा खेल के मैदान में आगे जाना चाहती है। लेकिन माली हालत इतनी खराब है कि उसको लोगों से चन्दा मांग कर खेलने जाने की फीस और किराया मिलता है। तब वह मेडल जीत पाती है। लेकिन सरकार ऐसे खिलाड़ीयों के लिये पैसे क्यों नही देने की कोषिष करती है। जबकि रायबरेली में इससे पहले किक्रेट का खिलाड़ी रुद्र प्रताप सिंह भी हुआ और आजकल सुधा सिंह भी रेसर है जिन्होने देष का नाम रोषन किया है। ऐसे ही ये सबा खिलाड़ी भी देष का नाम रोषन करना चाहती है। लेकिन कोई भी रायबरेली या अन्य कोई समाजसेवी आगे अभी तक नही  आया है। और न ही प्रदेष का कोई मंत्री इसको सहयोग देने की कोषिष किया है।

जुलाई माह में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई नेषनल चैंपियनषिप में उसने सिल्वर मेडल जीता। नेपाल केकाठमांडू में 15 दिसम्बर से 17 दिसंबर तक हुई साउथ एषियन ग्रेपलिंग चैंपियनषिप में सबा ने षानदार प्रदर्षन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। सबाको साउथ एषियन ग्रेपलिंग चैंपियनषिप में फीस और रजिस्ट्रेषन के लिए 25 हजार रुपये जमाा करने थे।

स्काउट लीडर लक्ष्मीकांत षुक्ला सलाह पर वह अपनी मां के ससाथ डीएम संजय कुमार खत्री से भी मिली और फिर अगले ही दिन डीएम के निर्देष पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सबा को 25 हजार रुपये का चेक दे दिया। काठमांडू जाने और वहां रुकने के लिए होम्योपैथिक चिकित्सक डा0 रमेष कुमार श्रीवास्तव ने सहयोग दिया। अब सबा आगे भी देष और जिले का नाम अंतरराश्ट्रीय स्तर पर रोषन करनाा चाहती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ- वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया है कि कोषागार, रायबरेली से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेशनरों को अवगत कराना है, कि वे सभी अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें तथा पुनः प्ले स्टोर से जीवनप्रमाण ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप से अपना जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते है, एवं भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोषागार कार्यालय रायबरेली से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नए वर्ष पर अपने परिवार व तीसरी पीढ़ी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया आशीर्वाद

रायबरेली। हरचंदपुर ब्लॉक के नेवाजगंज गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने साल के प्रथम दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । वह अपने परिवार के साथ उनके आवास पहुंचे थे, इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नाती प्रधानमंत्री के गोद में खेलते नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बच्चों को गोद में बैठाकर चॉकलेट भी दी साथ ही बच्चों के साथ हँसते नजर आए, इसके बाद बच्चों को गोदी में बैठाकर फोटो भी खिंचवाई साथ ही परिवार के सभी लोंगो का हाल-चाल लिया एवं प्रधानमंत्री ने और सभी को अपना आशीर्वाद भी दिया और एक पारिवारिक फोटो भी साथ खड़े होकर खिंचवाई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे तीन पीढ़ियों के परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन पीढ़ियों को एक साथ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मंत्री दिनेश सिंह ने प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा आपका आशीर्वाद हमारी पूजी है और हमारे पूरे पर...

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार   रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा गाँव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   घटना की पूरी जानकारी मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।   हत्या की साजिश और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़े ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। प्रेमी ने हथियार बिहार से मंगवाया था और पति को गोली मारकर भागने का प्रयास किया। हालाँकि, पुलिस ने गहन जाँच के बाद दोनों को पकड़ लिया।   एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने किया मामले का खुलासा  रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया क...