सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रायबरेली में इस युवा भाजपा नेता ने कुश्ती दंगल खेल को बढ़ावा देने के लिए किया यह काम

रायबरेली। ऊंचाहार के बाबुगंज मे कुश्ती टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता अतुल सिंह ने हाँथ मिलवाँकर शुरुआत करवाई।टूर्नामेंट मे रायबरेली सहित कानपुर,फतेहपुर,प्रतापगढ़,इलाहाबाद आदि जिलों के पहलवानो ने भाग लिया।फ़ाइनल मुक़ाबले में जितेंद्र कुमार विजेता व उप विजेताराजवीर को अतुल सिंह ने पुरस्कार वितरित किया।श्री सिंह ने कहा कि कुश्ती का खेल हमारे देश का बहुत पुराना खेल है।मैच रेफरी दुर्गा शंकर बाजपेयी रहे।कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी लाल यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा नेता डी0एन0पाठक,कोतवाल ऊंचाहार धर्मेंद्र द्विवेदी,शैलेंद्र सिंह,विम्लेंद्र बाजपेयी,अरुण सिंह,डा0राकेश यादव,सुरेश यादव,सुरेश सोनी,राम जियवन यादव,अशोक सिंह,प्रह्लाद यादव,मनोज पाल,आशीष दुबे,अनूप दुबे,मंशराम सरोज,कृष्ण नरेश गुप्ता आदि बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

रायबरेली में भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने ऊसरहा बाबा हनुमान मंदिर पर विशाल मेला और दंगल कार्यक्रम का किया शुभारंभ

रायबरेली में भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने ऊसरहा बाबा हनुमान मंदिर पर विशाल मेला और दंगल कार्यक्रम का किया शुभारंभ रायबरेली। महराजगंज क्षेत्र के नवोदय चौराहे पर ऊसरहा बाबा हनुमानजी मन्दिर पर आयोजित होने वाले विशाल मेला एवं दंगल कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। दंगल में दूर-दराज के नामी-गिरामी पहलवानो ने अपना दम दिखाया। इस दौरान आयोजित दंगल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत और जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर दंगल की शुरुवात कराई। जिसमे दिल्ली, सुल्तानपुर, फतेहपुर,लखनऊ से आये पहलवानों ने जोरदार दांव पेंच दिखाए । विधायक रामनरेश रावत का आयोजक मंडल अध्यक्ष राजू मौर्य ने माला पहना कर स्वागत किया । अपने सम्बोधन मे विधायक रामनरेश रावत ने कहा की क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे मंचो की अति आवश्यकता है । पहलवानों मे ललित यादव दिल्ली और इन्द्रभान लखनऊ की कुश्ती जानदार रही जिसमे ललित यादव ने बाजी मारी। वही चन्दन सलेथू और राजकुमार सुल्तानपुर की कुश्ती काफी देर तक चली दोनो पहलवानों के कड़ी मेहनत मे चन्दन ने बाजी मारी।  दंगल में रेफरी की भूमिका राम...

लालगंज बालेश्वर मंदिर

योगी सरकार ने रायबरेली की जनता को दिया इस स्थल के विकास के लिए एक बड़ा बजट

योगी सरकार ने रायबरेली की जनता को दिया इस स्थल के विकास के लिए एक बड़ा बजट  रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता के लिये एक ऐसा काम करने का प्रण लिया है, जहां पर प्रत्येक मनुष्य अपना आखरी समय पहुंचता है जहां पर न कोई जाति पूछता और न किसी प्रकार का भेदभाव होता है साथ ही न ही किसी प्रकार की अपने साथ धन-दौलत साथ ले जा सकता है। धर्म के अनुसार उसे आम जनता अंत्योष्टि स्थल कहता है जहां मनुष्य मृत्यु के बाद पहुंचता है। अंत्योष्टि स्थलों की हालत काफी समय से जिले में खराब चल रही थी। जिसे शासन को कई बार प्रस्ताव भेजा गया था जिसको लेकर सरकार ने अब इन स्थलों के लिये बजट भेज दिया है। जिले के नौ गांवों में अंत्येष्टि स्थल बनवाए जाएंगे। इसके लिए शासन से 2.19 करोड़ रुपये मिले हैं। प्रत्येक अंत्येष्टि स्थल के निर्माण पर 24.36 लाख रुपये की लागत आएगी। शासन ने बजट देने के साथ ही डीपीआरओ को स्थलों का चयन करके सूची देने के आदेश दिए हैं, जिससे जल्द से जल्द अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण का काम शुरू कराया जा सके। डलमऊ, गोकना, धूता सहित कई स्थानों पर पहले से अंत्येष्टि स्थल बनवाए गए है...

जनता पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ उठायेगी आवाज तभी सुधरेगी पुलिस- एन. रामचंद्रन

उत्पीड़न के खिलाफ उठे आवाज तभी सुधरेगी पुलिस-: एन. रामचंद्रन “ आम लोगों के मन में पुलिस की छवि क्रूर, पक्षपाती और भ्रष्टाचारी की मगर इसे दुरुस्त करने की फिक्र नहीं ” हाल में रिलीज फिल्म आर्टिकल 15 में भारतीय पुलिस की मौजूदा स्थिति को अच्छी तरह से दिखाया गया है। इस फिल्म ने न केवल शर्म और निराशा की गहरी भावना पैदा की, बल्कि इससे कुछ उम्मीद भी दिखती है। उम्मीद यह कि अब भी कुछ पुलिसवाले और नेता ऐसे हैं, जो आम नागरिक को इंसाफ दिलाने की जंग लड़ रहे हैं। सरकारी तंत्र को यह श्रेय तो दिया जा सकता है कि पिछले कुछ वर्षों में छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव हुए हैं। कह सकते हैं कि बदलाव के गंभीर प्रयास भी जारी हैं। भले ही उनकी रफ्तार धीमी है, लेकिन ये बदलाव निश्चित रूप से और विभिन्न तरीकों से हो रहे हैं। इसके लिए प्रगतिशील कानूनों, अदालती हस्तक्षेप, पुलिस व्यवस्था के भीतर ही विभिन्न सुधारवादियों के अथक प्रयासों और मानवाधिकारों को लेकर जागरूकता का शुक्रगुजार होना चाहिए। पहले की तुलना में जागरूकता बढ़ी है, हालांकि यह अब भी अपर्याप्त है। देश के कई हिस्सों में पुलिस बेह...

मुख्य सचिव डा.अनूप चंद्र पांडेय ने इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मे जनता से जिलाधिकारी को बोलनी होंगी ये बाते

मुख्य सचिव डा.अनूप चंद्र पांडेय ने इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम  मुख्य सचिव डा.अनूप चंद्र पांडेय ने इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बनाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को जारी आदेश में कहा है कि इस दिन वे सरकार की मंशा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के बारे में जानकारी दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं में सुबह आठ बजे से झंडारोहण होगा। जहां 1947 में लोगों ने इस दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया हो, वहां मनाया जाए तो ज्यादा अच्छा होगा। यह भी बताया जाए कि प्रदेश सरकार साफ नीयत से सबके विकास के लिए काम कर रही है। सभी धर्मों के लोगों की एकता, सद्भभावना के बारे में भी बताया जाए। इसके साथ ही जनता दर्शन, कुंभ, कानून व्यवस्था, विकास की योजनाएं और कार्यक्रम जैसे इन्वेस्टमेंट समिट, प्रधानमंत्री आवास योजना, दस शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का काम, महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा आदि के बारे में भी बताया जाए।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का जारी हुआ नया फरमान, अब आईजी-डीआईजी की मुहर लगने के बाद ही मिलेगी थानेदारी

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का जारी हुआ नया फरमान, अब आईजी-डीआईजी की मुहर लगने के बाद ही मिलेगी थानेदारी  थानाध्यक्षों की तैनाती में मनमानी रोकने के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने इंस्पेक्टरों व सब इंस्पेक्टरों की तैनाती के मापदंड तय कर दिया है। इसमें किसी इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर की थानाध्यक्ष पद पर तैनाती की आयु सीमा 58 वर्ष निर्धारित की गई है। इससे अधिक उम्र वालों को थानाध्यक्ष पद पर तैनात नहीं किया जाएगा।  डीजीपी से इस संबंध में बाकायदा सर्कुलर जारी किया है। डीजीपी के अनुसार थानाध्यक्षों की तैनाती के संबंध में मुख्यालय स्तर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। नए सर्कुलर में कहा गया है कि ऐसे सब इंस्पेक्टर, जिन्होंने व्यवहारिक प्रशिक्षण को छोड़कर सब इंस्पेक्टर के पद पर तीन वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर ली हो, थानाध्यक्ष पद पर तैनाती के लिए अर्ह होंगे। थानाध्यक्ष के लिए यह अर्हता भी होगी कि पिछले पांच वर्षों में उनका सत्यनिष्ठा प्रमाणपत्र रोका न गया हो। साथ ही पिछले तीन वर्षों में गंभीर प्रकृति के दंड या प्रतिकूल मंतव्य न प्रदान किए गए हों।...

राजनाथ सिंह के भाषण से लोगों में जागा देशभक्ति का जोश, भाजपा प्रत्याशी को जिताने की की अपील

राजनाथ सिंह के भाषण से लोगों में जागा देशभक्ति का जोश, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला,  भाजपा प्रत्याशी को जिताने की की अपील रायबरेली । ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड दीन शाह गौरा सभा स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारों के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया। गृहमंत्री के जोशीले भाषण से श्रोताओं का जोश कई बार जागा पूरा सभा स्थल नारों से गूंजने लगा। जनसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज देश का प्रत्येक नागरिक प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पीएम बनाना बनाना चाहता है पहले चरण के चुनाव से सारी राजनीतिक पार्टियों में डर का माहौल बन गया है। सभी एकत्रित होकर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को हराने की जुगत में लगी हुई हैं ।जनता से सवाल करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि किसने कितना काम किया है फैसला अब आप लोगों को करना है। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए गृह मंत्री ने कहा कि आज पीएम आवास योजना के अंतर्गत 1लाख 30 हजार आवास बना कर गरीबों को छत देने का काम किया है। 11 करोड़ नए गैस कनेक्शन दिए गए हैं । 2014 में हमारे देश में दो मोबाइल फैक्ट्री ...

अधिवक्ता दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया, दिनेश सिंह पर लगाए गए सभी आरोप निराधार

 अधिवक्ता दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया, दिनेश सिंह पर लगाए गए सभी आरोप निराधार    रायबरेली।  भाजपा के प्रत्यासी दिनेश सिंह के अधिवक्ता दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि दिनेश सिंह की ओर लगाए गए सभी आरोप निराधार है, उन्हीने कांग्रेस की सदस्यता से स्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी और इस बात की सूचना विधान परिषद में भी दी थी, अतः उन्होंने कोई गलत हलफनामा नही दिया वह भाजपा के प्रत्यासी हो सकते है। फिलहाल नतीजा कुछ भी हो दोनो पक्षों के अधिवक्ता जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने पंहुचकर आपत्ति दी और जवाब दाखिल किया, दोनो पक्षो को सुनने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने दोनों पक्षों को सोमवार 22 अप्रेल की तारीख दी और उसी दिन निर्णय सुनाने को कहा। अब सोमवार को सुबह कांग्रेस और बीजेपी की आपत्तियों का निस्तारण होगा।  

कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गाँधी के नामांकन पत्र में नाम को लेकर भाजपा प्रत्याशी ने उठाये सवाल

कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गाँधी के नामांकन पत्र  में नाम को लेकर भाजपा प्रत्याशी ने उठाये सवाल   रायबरेली। भाजपा  प्रत्याशी दिनेश सिंह ने अपने अधिवकता अशोक पाण्डेय के माध्यम से कांग्रेस  प्रत्याशी सोनिया गांधी के नामांकन पर सवाल उठाए । अधिवक्ता ने बताया कि सोनिया गांधी की नागरिकता में लिखे नाम और नामनाकां पत्र में भरे नाम तथा हस्ताक्षर को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने दाखिल की गई है दोनो में नाम अलग लग है। इसलिए उनका नामांकन रद्द हो। एवं उनके सभी कागज की जाँच करनी चाहिये।

बालहेश्वर मंदिर के ऊपर लगा त्रेशूल घूमता है

बालहेश्वर मंदिर के ऊपर लगा त्रेशूल घूमता है । रायबरेली जिले के लालगंज क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध बालेश्वर मंदिर लगभग 600 साल पहले मंदिर स्थल के चारों ओर जंगल ही जंगल था । यहां पर पास के गांव के लोग अपने.अपने जानवरों को चराने के लिए आया करते थे ।कहते हैं कि बल्हेमऊ गांव के एक तिवारी परिवार की गाय एक चरवाहे के रेवड़ के साथ जंगल में चरने जाया करती थी । अचानक गाय ने दूध देना बंद कर दिया तो गाय के मालिक ने सोचा कि शायद चरवाहा चोरी से गाय दूध निकाल लेता है। तभी गाय आजकल दूध नहीं देतीए रंगे हाथों चोरी पकड़ने के लिए एक दिन गाय के मालिक ने जंगल की झाड़ियों में छुप कर बैठ गया । उन्होंने देखा की गाय एक झाड़ी में चली गई है और वहां लेट गई ।उसके थन से दूध की धार बनकर बह रही है और पास उसी स्थान पर भूमि में बने एक छेद में जा रहा है। यह कारनामा देख गाय का स्वामी दंग रह गया और घर आ गया एउसी रात गाय के स्वामी को बालेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन हुए कि मैं यहां हूं ए मूर्ति के पूजन हेतु एक मंदिर की स्थापना करवाओ ।दूसरे दिन सुबह ही वह अपने परिवार के साथ स्वप्न की सच्चाई जानने के लिए उसी झाड़ी ...

मुंशीगंज काण्ड’ ,और किसान आंदोलन

आजादी की लड़ाई में रायबरेली के सपूतो की भी महती भूमिका रही है गुलामी की जंजीरो से मुक्ती पाने व आजादी की साँस के लिए रायबरेली के राणा बेनी माधव , वीरा पासी जैसे सैकड़ो वीर सपूतो ने हॅसते -हँस्ते  अपने प्राणो को न्यौक्षावर कर इतिहास में अपना नाम सुनहे अक्षरों में लिखा दिया | 13 अप्रैल1919  को भारत के पंजाब प्रान्त के अमृतसर में एक नरसंहार अंग्रेजो द्वारा किया गया था, जिसमें करीब 1000 लोगों को अपनी जानगवानी पड़ी थी और करीब 2000 से अधिक लोग हमले में घायल हुए थे। जिसे इतिहास में जलिया वाला बाग हत्याकांड काण्ड के नाम से जाना जाता है | पंजाब के अलावा भी अंग्रेजों ने देश में एक और हत्याकांड को अंजाम दिया था, जो बिल्कुल जलियांवाला काण्ड की तर्ज पर था। जिसका गवाह देश की राजनीति का मुख्य केंद्र और सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश बना था। उत्तर प्रदेश में एक किसान आन्दोलन को दबाने के लिए जालियांवाला बाग हत्याकांड की तर्ज पर दमन किया गया था।इतिहास में इस घटना को ‘मुंशीगंज काण्ड’3 के नाम से जाना जाता है। मुंशीगंज काण्ड सूबे के रायबरेली जिले में एक किसान आन्दोलन के दमन के लिए किया गया था।यह घटन...

रायबरेली के चुनावी मुददों की करे बात

 यह बताने की कोषिष करते है कि मेरी पार्टी ने जनता के लिये सबसे ज्यादा विकाष और कार्य किया है। लेकिन जनता क्या कहती है और उसकी अपनी सोच आजकल के राजनीतिक नेताओं के लिये क्या माने रखती है और वह इन राजनीतिक पार्टीयों के लोंगों से क्या मांग रखते है फिर चाहे युवा, महिलायें, वरिष्ठ नागरिक हों सभी की सोच देशहित में और सबका विकास को होता है क्या। आज अगर रायबरेली चुनावी मुददों की बात करें तो जिले में सभी कुछ अधूरी पड़ी है। रायबरेली में सड़क,पानी,बिजली को अगर मुददा बनाया जाये तों काफी बड़ा मुददे हो सकते है क्योंकि यहां पर भाजपा के तीन विधायक है कांग्रेस के दो विधायक है एक समाजवादी समाजवादी पार्टी के 6 विधायको के कार्य क्या हुये है यह भी जनता जानती है और सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र भी है और पुराना गांधी परिवार का इतिहास रहा है रायबरेली । आज रायबरेली में सडकों की कमी से यहां कि जनता काफी परेशान दिखाई पड़ती है और उसकों यह एहषास होता है कि अगर हम चुनावों में राजनीतिक लोगों को वोट देते है तो किसे चुनते है और वह क्यों नही कार्य करते है। पानी की सबसे बडी समस्या है। यहां की ज्यादातर विधानस...

डीएम ने सांसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अनुसचिव को भेजा पत्र।

डीएम ने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अनुसचिव को भेजा पत्र।  डीएम ने संसद के सदस्य क्षेत्र विकास निधि की अनुसूची को भेजा पत्र । रायबरेली सांसद सोनिया गांधी को वित्तीय वर्ष 2018-19 में निधि से एक भी किश्त नहीं मिली है, जबकि सोनिया गांधी ने  4.31 करोड़ के कार्यों को स्वीकृत पहले ही दे दी है। इस मामले में  डीएम नेहा शर्मा ने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अनुसचिव को पत्र भेजकर निधि से प्रथम व द्वितीय किस्त दिए जाने का अनुरोध किया है। इसमें पांच करोड़ रुपये की मांग की गई है । वर्ष 2011-12 से  अबतक सांसद सोनिया गांधी ने निधि से जिले में 425 कार्यों को पूर्ण कराया है।  इन कार्यो को पूरा कराने 57.39  करोड़  रुपए खर्च किए गए।  वित्तीय वर्ष 2018-19 में सांसद निधि को एक भी किश्त नहीं मिली है। निधि ना मिलने के कारण करीब 4.31 करोड़ लागत के कार्यो को आरंभ नहीं हो पा रहे हैं । मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने 2016-17 का उपयोगिता प्रमाण पत्र, वर्ष 2017- 18 को अंन्तिम उपभोग प्रमाण पत्र व  वर्ष 2018 -19 का उपयोगिता प्रमा...

रायबरेली लोकसभा सीटः कौन कब जीता

रायबरेली संसदीय क्षेत्र की पूरी प्रोफाइल रायबरेली। रायबरेली लोकसभा सीट पर हमेशा ही कांग्रेस का दबदबा रहा है। इस वीआईपी जिले की सीट पर 16 बार कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है। जिसमें से कांग्रेस आई दो बार जीत दर्ज की है। भारतीय जनता पार्टी के अशोक सिंह ने 2 बार जीत दर्ज की है। 1 बार जनता पार्टी के राज नारायण ने जीत दर्ज की है। लेकिन न तो समाजवादी पार्टी और न बहुजन समाज पार्टी को इस सीट पर विजय नही मिली। वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की सांसद कांग्रेस की सोनिया गांधी इस सीट पर बनी हुई है। रायबरेली लोकसभा सीटः कौन कब जीता 1957ः बैजनाथ कुरील, कांग्रेस 1957ः फिरोज गांधी, कांग्रेस 1960ः आर पी सिंह, कांग्रेस 1962ः बैजनाथ कुरील, कांग्रेस 1967ः इंदिरा गांधी, कांग्रेस 1971ः इंदिरा गांधी, कांग्रेस 1977ः राज नारायन, जनता पार्टी 1980ः ए के नहेरु, कांग्रेस आई 1980ः इंदिरा गांधी, कांग्रेस आई 1984ः अरुण कुमार नहेरु, कांग्रेस 1989ः शीला कौल, कांग्रेस 1991ः शीला कौल, कांग्रेस 1996ः अशोक कुमार सिंह, भाजपा 1998ः अशोक कुमार सिंह, भाजपा 1999ः कैप्टन सतीश शर्मा, कांग्रेस...

रायबरेली से पांचवी बार लोकसभा का चुनाव लड़ेगी सोनिया गांधी

रायबरेली से पांचवी बार लोकसभा का चुनाव लड़ेगी सोनिया गांधी  रायबरेली। रायबरेली की सांसद और कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के 5 वीं बार चुनाव लड़ने की बात साफ होती नजर आ रही है। अभी हाल ही में रायबरेली की प्रभारी प्रियंका गांधी के पूरी तरह से राजनीति में आने पर रायबरेली की जनता ने कांग्रेस से मांग भी की थी कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को रायबरेली की सीट से चुनाव लड़ाया जाये जिससे रायबरेली में ही नही पूरे देश में पूरी तरह से राजनीति में कदम रख सकें। फिलहाल सूत्रों से से पता चल रहा है कि अब रायबरेली से सोनिया गांधी ही चुनाव लड़ेगी और उनका स्वास्थ्य भी ईश्वर की कृपा अच्छा से है। रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर जो अटकलें पहले लग रही थी कि उनका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण हो सकता है कि इस बार का लोकसभा चुनाव न लड़े और उनकी जगह प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही थी । लेकिन सूत्रों के हवाले से अब बात पलटती नजर आ रही है,रायबरेली की सीट पर पांचवी बार सोनिया गांधी ही चुनाव लडे़गी और प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्...

प्रधानमंत्री की कार्यक्रम की भीड़ लाने को लेकर दिया एमएलसी ने बड़ा बयान

कहा कि अगर कांग्रेस इतनी भीड़ लाकर दिखा देगें तो मै अपने राजनीति पद से इस्तीफा दे दूगां।  प्रधानमंत्री की कार्यक्रम की भीड़ लाने को लेकर दिया एमएलसी ने बड़ा बयान  रायबरेली। जिला पंचायत सभागार में एमएलसी ने प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री व अन्य लोगों के आने पर जिले के भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर से लेकर बड़े पदाधिकारियों एवं जिले के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों और आम जनता को धन्यवाद दिया है साथ ही चैथे स्तम्भ को भी धन्यवाद दिया । उधर एमएलसी ने कांग्रेस पार्टी पर पर हमला करते हुये कहा है कि अगर वह प्रधानमंत्री की जनसभा की भीड़ होने की बात पर बोले कि अगर सुबह के वक्त इतनी भीड़ अगर राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी के कार्यक्रम में  लाकर दिखा दें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा।  एमएलसी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का किया धन्यवाद एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने जनसभा को सफल बनाने पर समस्त जनपदवासियों और प्रशासनिक कर्मचारियों से लेकर सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया। एवं लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ व समाज में सजग प्रहरी की भांति डटे...

प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी की एक जुटता से क्या दिखेगी इंदिरा गाँधी के समय की कांग्रेस पार्टी

प्रियंका गाँधी रायबरेली अमेठी की ही नेता नहीं वह पूरे देश की नेता है,वह जल्द दिखेंगी पूरे देश की राजनीति में  रायबरेली। देश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में अपनी पार्टी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मेहनत से कांग्रेस पार्टी को जो जीत मिली उसकी खुशी पूरे देश में दिखाई पड़ी। इसके पीछे भी एक चेहरा और जुड़ा हुआ है वह चेहरा उनकी बहन प्रियंका गांधी है। राहुल गांधी के राजनीति में कदम रखने से लेकर अभी तक उनके साथ खड़ी रहती है फिर चाहे सामने से या पीछे से उनकी मदद करती आयी हो लेकिन भाई-बहन के आपसी विचार लगातार कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में सहयोग करते नजर आयें है।  प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी की एक जुटता से क्या दिखेगी इंदिरा गाँधी के समय की कांग्रेस पार्टी  रायबरेली में कांग्रेस परिवार ने एक बरगद के पेड़ की तरह अपनी जड़े मजबूत कर ली है साथ ही बरगद के पेड़ की छाया में इस जिले के लोग आज भी अपने को सूकुन महसूस करते नजर आते है। जिले की जनता में इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी के प्रति जो लगाव देखने को आज भी मिलता है कि उनके...

वीवीआईपी जिले में असहाय वृद्धों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है रायबरेली में स्थित वृद्ध आश्रम

वीवीआईपी जिले में असहाय वृद्धों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है रायबरेली में स्थित वृद्ध आश्रम असहाय वृद्धों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है रायबरेली में स्थित वृद्ध आश्रम वृद्ध आश्रम में मौजूद 15 कर्मचारियों के जरिए प्रस्तुत की जाती है मानवता की मिसाल वृद्ध आश्रम में 50 असहाय वृद्ध पुरुष व बुजुर्ग महिलाओं की होती है निरंतर सेवा रायबरेली। आज समाज में ऐसा प्रतीत होता है कि रिस्तों की जगह पैसों और आधुनिक तकनीकी चीजों ने जगह ले ली है। जिसके कारण पुत्र और माता पिता के रिस्तों में एक खटास जैसा माहौल बनता जा रहा है। जिंदगी भर अपने बच्चों के लिए संघर्ष करने वाले माता-पिता जब बुजुर्ग हो जाते हैं तो आजकल के बच्चे अपने मां-बाप को लावारिस छोड़ देते। कुछ तो अपने बच्चों से त्रस्त होते हैं और कुछ बुजुर्ग गरीबी और भुखमरी से त्रस्त आकर अपना घर छोड़ देते हैं और रास्ता तलाशते हैं वृद्ध आश्रम की ओर। कोई परिस्थितियों से मारा तो कोई अपने ही बच्चों से त्रस्त बुजुर्ग रायबरेली के वृद्ध आश्रम में आपको देखने को मिल जाएगा।  जनपद रायबरेली के मिल एरिया थाना रायबरेली- सुल्तानपुर हा...

स्मृति ईरानी- राहुल गांधी कमलनाथ के बयान का समर्थन करते है !

स्मृति ईरानी- राहुल गांधी कमलनाथ के बयान का समर्थन करते है ! रायबरेली। यह कांग्रेस का गढ़ नहीं है। अमेठी लोकसभा की सभी विधानसभाओं में राहुल गांधी चुनाव हार चुके हैं। इसलिए अमेठी को विकास का गढ़ कहा जाना चाहिये। यदि यह कांग्रेस का गढ़ होता  तो राहुल गांधी पिछले 5 सालों के चुनाव में नहीं हारते। रायबरेली के दौरे पर आई स्मृति ईरानी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भूले बिसरे सांसद हैं। जो अपने संसदीय क्षेत्र में कभी-कभी दिखाई पड़ते हैं। रायबरेली भ्रमण के दौरान एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।  पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्मृति ईरानी ने मध्य प्रदेश मुख्य मंत्री कमलनाथ द्वारा दिये गये बयान पर राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा। जिसमें उन्होने कहा था कि अब यूपी के लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी। केवल मध्य प्रदेश के लोगों को नोकरी दी जायेगी। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान  को लेकर किसी प्रकार ...