रायबरेली में भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने ऊसरहा बाबा हनुमान मंदिर पर विशाल मेला और दंगल कार्यक्रम का किया शुभारंभ
रायबरेली में भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने ऊसरहा बाबा हनुमान मंदिर पर विशाल मेला और दंगल कार्यक्रम का किया शुभारंभ
रायबरेली। महराजगंज क्षेत्र के नवोदय चौराहे पर ऊसरहा बाबा हनुमानजी मन्दिर पर आयोजित होने वाले विशाल मेला एवं दंगल कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। दंगल में दूर-दराज के नामी-गिरामी पहलवानो ने अपना दम दिखाया। इस दौरान आयोजित दंगल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत और जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर दंगल की शुरुवात कराई। जिसमे दिल्ली, सुल्तानपुर, फतेहपुर,लखनऊ से आये पहलवानों ने जोरदार दांव पेंच दिखाए । विधायक रामनरेश रावत का आयोजक मंडल अध्यक्ष राजू मौर्य ने माला पहना कर स्वागत किया । अपने सम्बोधन मे विधायक रामनरेश रावत ने कहा की क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे मंचो की अति आवश्यकता है । पहलवानों मे ललित यादव दिल्ली और इन्द्रभान लखनऊ की कुश्ती जानदार रही जिसमे ललित यादव ने बाजी मारी। वही चन्दन सलेथू और राजकुमार सुल्तानपुर की कुश्ती काफी देर तक चली दोनो पहलवानों के कड़ी मेहनत मे चन्दन ने बाजी मारी। दंगल में रेफरी की भूमिका राम बहादुर और पप्पू यादव ने निभाई जबकि परिचय संचालन का काम पंकज श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान दंगल एवं मेला आयोजक अध्यक्ष राजू मौर्या, साईं सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील मौर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन साहू , बल्ला प्रधान राम केदार मौर्य,अतरेहटा प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव, सुरेश यादव,मनीष गुप्ता, राजेश मौर्या, नारायण मौर्या,अनिल जायसवाल, चंद्रभान सिंह, राजू यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
रायबरेली। महराजगंज क्षेत्र के नवोदय चौराहे पर ऊसरहा बाबा हनुमानजी मन्दिर पर आयोजित होने वाले विशाल मेला एवं दंगल कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। दंगल में दूर-दराज के नामी-गिरामी पहलवानो ने अपना दम दिखाया। इस दौरान आयोजित दंगल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत और जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर दंगल की शुरुवात कराई। जिसमे दिल्ली, सुल्तानपुर, फतेहपुर,लखनऊ से आये पहलवानों ने जोरदार दांव पेंच दिखाए । विधायक रामनरेश रावत का आयोजक मंडल अध्यक्ष राजू मौर्य ने माला पहना कर स्वागत किया । अपने सम्बोधन मे विधायक रामनरेश रावत ने कहा की क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे मंचो की अति आवश्यकता है । पहलवानों मे ललित यादव दिल्ली और इन्द्रभान लखनऊ की कुश्ती जानदार रही जिसमे ललित यादव ने बाजी मारी। वही चन्दन सलेथू और राजकुमार सुल्तानपुर की कुश्ती काफी देर तक चली दोनो पहलवानों के कड़ी मेहनत मे चन्दन ने बाजी मारी। दंगल में रेफरी की भूमिका राम बहादुर और पप्पू यादव ने निभाई जबकि परिचय संचालन का काम पंकज श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान दंगल एवं मेला आयोजक अध्यक्ष राजू मौर्या, साईं सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील मौर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन साहू , बल्ला प्रधान राम केदार मौर्य,अतरेहटा प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव, सुरेश यादव,मनीष गुप्ता, राजेश मौर्या, नारायण मौर्या,अनिल जायसवाल, चंद्रभान सिंह, राजू यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें