राजनाथ सिंह के भाषण से लोगों में जागा देशभक्ति का जोश, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला,
भाजपा प्रत्याशी को जिताने की की अपील
सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए गृह मंत्री ने कहा कि आज पीएम आवास योजना के अंतर्गत 1लाख 30 हजार आवास बना कर गरीबों को छत देने का काम किया है। 11 करोड़ नए गैस कनेक्शन दिए गए हैं । 2014 में हमारे देश में दो मोबाइल फैक्ट्री थी जो आज 120 मोबाइल फैक्ट्री हो गई है। 10 करोड़ बेरोजगारों को मुद्रा योजना के अंतर्गत रोजगार दिया गया है। यूपीए सरकार में प्रतिदिन 12 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाता था लेकिन भाजपा सरकार में 32 किलोमीटर प्रतिदिन नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है ।
ग्रहमंत्री ने कहा कि जो वीर होता है वह लाशें नही गिनता है। गृहमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे को गिनाते हुए बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी को अभी तक 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन वालों को किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा था ।लेकिन अब 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन वालों को भी योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें