सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा में किया कम्मल का वितरण और लगाई चौपाल

ऊंचाहार विधानसभा में वितरित करते आज भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के विजलामऊ,सहमदा,बहेरिया,बीवीपुर, राधा बालम पुर,सुरसना,भर सना,संतपुर,कोटिया में गरीब,बिधवा एवं दिव्यांगों सहित जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया।श्री सिंह ने कहा कि हमारा सोचना है कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ी पूजा है।हम गरीबों के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। किसानों, व्यपारियो व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों की चिंता हमारी सरकार कर रही है।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को हो रहा है।इस अवसर पर भाजपा नेता डी0एन0पाठक,वीरेन्द्र साहू,वी0एन0लोधी,पप्पू बाजपेयी,मेवालाल साहू,युवा नेता अजीत सिंह,धुन्नी त्रिवेदी,माता प्रसाद,राकेश बाजपेयी,अजय गौतम,बोधराज सिंह,सोनू पाल, बृजेश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रायबरेली मीडिया क्लब ने अमेठी के वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह के पुत्र की हुई निर्मम हत्या के मामले में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली मीडिया क्लब के महामंत्री द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद अमेठी के वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह के पुत्र की हुई निर्मम हत्या का पुलिस द्वारा खुलासा न किए जाने के विरोध में रायबरेली मीडिया क्लब ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। पत्रकारों ने नवोदय विद्यालय अधिकारियों के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने व मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। कलेक्ट्रेट पहुंचे मीडिया के लोगों ने जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया और मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कराए जाने मांग की, साथ ही पड़ोसी जनपद में हुई इस घटना की घोर निंदा करते हुए पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप लगाए। इस मौके पर मीडिया क्लब संयोजक विजय यादव अध्यक्ष अजीत सिंह महामंत्री संजय मौर्य उपाध्यक्ष हरीशानंद मिश्र, आकाश आनंद, उपेंद्र सिंह, शिवदास मिश्र, रमेश सिंह, आरबी सिंह, हिम.ांशु श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, अनुज अवस्थी, अमित मोहन, रोहित मिश्र, राहुल मिश्र, अनिल वर्मा, अतुल बाजपेई, संजय सिंह, धीरज श्रीवास्तव, राजू निषाद, पूनम यादव, श...

उपजा की वार्षिक बैठक में हुआ खिचड़ी भोज और पत्रकारों को किया गया सम्मानित

उपजा की वार्षिक बैठक में हुआ खिचड़ी भोज पत्रकारिता जगत की समस्याओं पर की गयी चर्चा  सम्मानित पत्रकारांे के साथ संगठन के पदाधिकारी रायबरेली। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की जिला इकाई की वार्षिक बैठक एवं खिचड़ी भोज का आयेाजन शहर के सुपर मार्केट स्थित एक लाज में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष शिवमनोहर पाण्डेय ने की। संचालन महामंत्री राजेश मिश्र ने तथा आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष सतीश मिश्र ने किया। संगठन के संरक्षक कपिल दत्त अवस्थी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा रामदेव त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती एवं पत्रकारिता जगत के पितामह आचार्य प्रवर महावीर प्रसाद द्विवेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। संरक्षक कपिल दत्त अवस्थी ने पत्रकारिता जगत एवं पत्रकार समुदाय की समस्याओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने पत्रकारों की सामाजिक चुनौतियों के साथ ही राजनैतिक स्तर पर बढ़ रही असंवेदनशीलता पर असंतोष जताया। उन्होंने समाचार पत्रों के मालिकों द्वारा पत्रकारों के उत्पीड़न पर भी चिंता प्रकट की। रामदेव त्रिवेदी ने पूर्व और वर्तम...

योगी सरकार के अपर मुख्य सचिव ने लगाई चौपाल , जनता की सुनी समस्यायें

जनपद के नोडल अधिकारी ने डलमऊ में सी0एस0सी एवं तहसील का किया निरीक्षण। नोडल अधिकारी ने कनहा ग्राम में लगाई चैपाल । अपर मुख्य सचिव खेल, युवा कल्याण एवं ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग उ0प्र0/नोडल अधिकारी जनपद रायबरेली मो0 इफ्तेखारूद्दीन ने  डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं तहसील डलमऊ में किया निरीक्षण। इस दौरान वाहय रोग विभाग, एक्स-रे रूम कक्ष, लेबर रूम कक्ष, नेत्र एवं दन्त कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, जे0एस0 वार्ड, के0एम0इकाई आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने लेबर रूम वार्ड  - 23 रिंकी यादव और जे0एस0 वार्ड में वार्ड नम्बर 19 झामिनी से पूछा कि आपको डिलवरी के बाद पैसा मिलता है कि नही जिस पर दीनों ने कहा मिलता है और नोडल अधिकारी ने कहा कि सरकार आप लोगों के लिए कई सारी योजनाए चला रही है जिसकी जानकारी आप लोग रखा करें।  नोडल अधिकारी के सामने डलमऊ के लोग कुछ समस्या भी लेकर आये थे एक अल्ट्रासाउन्ड नही है दूसरा सी0बी0सी0 मशीन खराब चल रही है। जिस पर सी0एम0ओ0 ने कहा सी0बी0सी0 मशीन कम्पलेन कर दिया गया जल्द ही ठीक हो जायेगी। अल्ट...

बुजुर्ग एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता 4 फरवरी को

बुजुर्ग एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता 4 फरवरी को आयोजन स्थल बदला, हरिशगुन लॉन में होगी प्रतियोगिता बच्चों की सुलेख अैर चित्रकला प्रतियोगिता की बारी रायबरेली। यूथ एक्टिविटी फोरम कि रविवार को रोटी सेवा सदन में बैठक हुई बैठक में तय किया गया कि बुजुर्ग एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता 4 फरवरी को बरगद चौराहा स्थित हरिशगुन लान में होगी। इस बार बुजुगोंर् और महिलाओं की फैंसी ड्रेस के अलावा गायन प्रतियोगिता भी मुख्य आकर्षण होगी। अब प्रतियोगिता में बुजुर्ग और महिलाएं अब गाय की का जलवा भी बिखेर सकेंगी    बुजुर्ग डॉ. नरेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में बच्चों की सुलेख और चित्रकला प्रतियोगिता और लड़कियों की रंगोली प्रतियोगिता भी कराने का निश्चय किया गया। अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी है। सचिव स्वतंत्र पांडे ने बताया कि सुबह सात बजे से प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो जाएंगी। सबसे पहले बुजुगोंर् और महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित होगी़  शाम चार बजे से गायन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता शुरू होगी।   ...

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

 जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि। 07 जनवरी 1921 को हुए किसान आन्दोलन के शहीदों को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा शहीद स्थल मुंशीगंज में पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर शहीदों को नमन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे शहीदों ने आज के दिन अपने प्राणों की आहूति देकर अंग्रेजों के विरूद्ध संघर्ष किया। यह दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमे अपने शहीदों के संघर्ष को संजोकर रखने की आवश्यकता है। हम सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए। प्रशासन की ओर से शहीद स्थल की गरिमा बनाये रखने का पूरा प्रयास किया जोयगा जिससे शहीदों के उद्देश्य एवं उनके आदर्शो को हमेशा जीवित रखा जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों समानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिन्ह भेट किया। 07 जनवरी 1921 को अंग्रेजो द्वारा म...

जिले के डीएम और एसपी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि,तो कहि योगी सरकार देगी पिछड़े वर्गो के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियाँ को निःशुल्क मिलेगा कम्प्यूटर प्रशिक्षण

योगी सरकार पिछड़े वर्गो के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियाँ तीन माह का निःशुल्क  देगी ‘‘सी0सी0सी0‘‘ कम्प्यूटर प्रशिक्षण  जिलाधिकारी  ने की विकास कार्यो की समीक्षा       जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने   उ0प्र0 शासन द्वारा पिछड़े वर्गो के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियाँ जिनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय रू0 1.00 लाख तक है, को तीन माह का निःशुल्क ‘‘सी0सी0सी0‘‘ कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए इन्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता निर्धारित है। प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक न हो तथा वह किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो। इस प्रशिक्षण हेतु इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वह अपना आवेदन कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, रायबरेली को दिनांक 16 जनवरी 2018 तक उपलब्ध कराएं। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। जिलाधिकारी ...

रायबरेली में कहीं गरीबो की भलाई में उठे हाथ तो कहीं शिझा और स्वछता में आगे आये जिलाधिकारी

प्रभारी मंत्री द्वारा गरीबों को बाटे गये कम्बल। देश के 4041 शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण के नाम से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही रायबरेली को सर्वेक्षण में प्रदेश में उच्च स्थान प्राप्त करेगा  जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री करेंगे  बेसिक शिक्षा में सुधार एवं गुणवत्ता में निरन्तर प्रयास  शासन के निर्देश पर मा0 मंत्री स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन विभाग उ0प्र0 सरकार/प्रभारी मंत्री जनपद रायबरेली नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ द्वारा आई0टी0आई0 के आफीसर्स क्लब में विभिन्न तहसीलों के 500 पात्र गरीबों को कम्बल वितरित किये गये। कम्बल वितरण समारोह में प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार का प्रयास है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई योजनाएं चालयी जा रही है जिससे गरीब जनता को लाभ मिल सके। प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में पात्र गरीब व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये जा रहे है।  सलोन विधायक दल बहादुर कोरी ने कहा कि सरकार गरीबों के हक में कार्य कर र...

07 जनवरी से 14 जनवरी 2018 को शहीद दिवस मनाने की तैयारी

07 जनवरी से 14 जनवरी 2018 को शहीद दिवस मनाने की तैयारी। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में 07 जनवरी से 14 जनवरी 2018 तक मनाये जाने वाले शहीद दिवस की तैयारी की समीक्षा बैठक बचत भवन सभागर में सम्पन्न हुई। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 07 से 14 जनवरी 2018 तक शहीद दिवस मनाया जायेगा।  07 जनवरी को मुंशीगंज शहीद स्थल से प्रारम्भ होगा।  08 जनवरी को सेहगों एवं राजामऊ शहीद स्थल, महराजगंज,  09 जनवरी को करहिया बाजार शहीद स्थल सलोन,  10 जनवरी को दौलतपुर शहीद स्थल ऊँचाहार,  11 जनवरी को सरेनी शहीद स्थल,  12 गंगागंज एवं मनेहरू शहीद स्थल,  13 जनवरी को कोन्स शहीद स्थल में शहीद दिवस मनाया जायेगा।  14 जनवरी को शंकरपुर शहीद स्थल, राणा बेनी माधव की कर्मस्थली ऊँचाहार में शहीद दिवस का समापन किया जायेगा। शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 06.01.2018 को सांयकाल 05ः00 बजे जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा दीपदान किया जायेगा, दिनांक 07.01.2018 को पूर्वान्ह 11 :00 बजे श्रद्धाजंलि समारोह होगा, शहीद स्मारक पर सफाई व्यवस्था, चूना, अल...

किसानों को योगी सरकार का नया तोहफा किसानों मिलेगी तीन करोड़ की सब्सिडी

किसानों को योगी सरकार का नया तोहफा किसानों मिलेगी तीन करोड़ की सब्सिडी रायबरेली के योगी सरकार की किसानो के लिए अच्छी खबर हो सकती है। अब किसानों द्धारा पैदा की जा रही षाक सब्जियां व फसल  खराब नही हो जाती थी , लेकिन योगी सरकार ने जिले के लिये अब एक नया तोहफा किसानों के साथ ही आम जनता भी इसका फायदा उठा सकती है। क्योकिं किसानो की खून पसीने से उगाई गई फल और सब्जियां खराब हो जाती थी साथ ही उनका उचित मूल्य भी नही मिल पाता था। लेकिन इस पर योगी सरकार का ध्यान गया और उन्होने किसानों की भलाई के लिये एक नया तोहफा देने की बात की है। किसान अपनी सब्जियां और फलों को उचित मूल्य पर बेच सकेंगें दरअसल एकीकृत बागवानी मिषन योजना के तहत जिले के चार विकास खंडो में कोल्ड स्टोरेज खुलवाए जाने है। कोल्ड स्टोरेज निर्माण पर सरकार तीन करोड़ सब्सिडी देगी। किसानों से उद्यान विभाग ने आवेदन मांगे है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में 32 कोल्ड स्टोरेज है। दो तरह के कोल्ड स्टोरेज खुलवाए जाने है। छोटे कोल्ड स्टोरेज निर्माण पर चार करोड़ की लागत आती है। इस प्रोजेस्ट पर दो करोड़ सब्सिडी दी जानी है। इत...

गीतकार चंदन राय को चित्रकार गब्बर सिंह ने भेट की पेंटिंग

अपनी कविताओ से कवियों ने लूटी महफिल गीतकार चंदन राय को चित्रकार गब्बर सिंह ने भे भेट की पेंटिंग रायबरेली  डलमऊ    गंगा जमुनी तहजीब की धरती पर जहां एक ओर हिन्दी कविताओ की रूमानी शाम भागीरथी इंटर कालेज की जमी थी, दूर दूर से आए कवियों ने अपनी अपनी कविताओं को पढकर खूब वाहवाही लूटी । जिसमे कवि नरकंकाल ने अपनी हास्य रचनाओं से लोगों को खूब गुदगुदाया साथ ही मंच पर सिया सचदेव , अंकिता सिंह, केडी शर्मा हाहाकारी, प्रमोद तिवारी, मंगल नसीम , रामबाबू सिकरवार, आदि सहित तमाम कवियों ने अपनी अपनी रचना पढी ।  कार्यक्रम का संयोजन मुम्बई के गीतकार चंदन राय ने किया व संचालन सुरेश मिश्रा ने किया।  इसी दौरान क्षेत्र के चर्चित चित्रकार लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड धारक गब्बर सिंह ने कार्यक्रम के संयोजक मुम्बई के मशहूर गीतकार चंदन राय को अपनी बनाई स्केच पेंटिंग भेट की  । जिसको देखकर मंचासीन सभी कवियों सहित पब्लिक ने भी वाही वाही की। आपको बता दें कि ये गब्बर सिंह क्षेत्र के वो चित्रकार है जो चावल से कलाकृति बनाने के लिए जाने जाते है अबतक इन्होने 14440 चावल से बना तिरंगा ,16...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महाराजगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महाराजगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 53 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए 05 का मौके पर निस्तारण। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में महाराजगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 53 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें पुलिस की 15, राजस्व 19, विकास की 08, सिचाई की 01, विद्युत की 04, आपूर्ति की 03 एवं अन्य की 03 शिकायतों में से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में आयी शिकायतों का निस्तारण सात दिन के अन्दर अवश्य करें, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस मंे सबसे ज्यादा शिकायते भूमि विवाद से सम्बन्धित होती है। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में निर्देश दिये गये थे कि राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद के मामलों का निरीक्षण कर उनका निस्तारण करेगी।भूमि विवाद के अतिरिक्त ज्यादातर शिकायतें प्रधानमंत्री आवास एवं पेयजल से सम्...

किसानों को योगी सरकार का नया तोहफा किसानों मिलेगी तीन करोड़ की सब्सिडी

किसानों को योगी सरकार का नया तोहफा किसानों मिलेगी तीन करोड़ की सब्सिडी रायबरेली के योगी सरकार की किसानो के लिए अच्छी खबर हो सकती है। अब किसानों द्धारा पैदा की जा रही षाक सब्जियां व फसल  खराब नही हो जाती थी , लेकिन योगी सरकार ने जिले के लिये अब एक नया तोहफा किसानों के साथ ही आम जनता भी इसका फायदा उठा सकती है। क्योकिं किसानो की खून पसीने से उगाई गई फल और सब्जियां खराब हो जाती थी साथ ही उनका उचित मूल्य भी नही मिल पाता था। लेकिन इस पर योगी सरकार का ध्यान गया और उन्होने किसानों की भलाई के लिये एक नया तोहफा देने की बात की है। किसान अपनी सब्जियां और फलों को उचित मूल्य पर बेच सकेंगें दरअसल एकीकृत बागवानी मिषन योजना के तहत जिले के चार विकास खंडो में कोल्ड स्टोरेज खुलवाए जाने है। कोल्ड स्टोरेज निर्माण पर सरकार तीन करोड़ सब्सिडी देगी। किसानों से उद्यान विभाग ने आवेदन मांगे है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में 32 कोल्ड स्टोरेज है। दो तरह के कोल्ड स्टोरेज खुलवाए जाने है। छोटे कोल्ड स्टोरेज निर्माण पर चार करोड़ की लागत आती है। इस प्रोजेस्ट पर दो करोड़ सब्सिडी दी जानी है। इतना ही न...

रायबरेली में चन्दा जोडकर जाती है देष में खेलने, मां करती है सिलाई का काम

रायबरेली की सबा ने देष को दिलाया गोल्ड मेडल रायबरेली में चन्दा जोडकर जाती है देष में खेलने, मां करती है सिलाई का काम काठमांडू में हुई साउथ एषियन ग्रेपलिंग चैंपियनषिप में सबा बुतूल आब्दी ने लहराया परचम रायबरेली में काठमांडू में हुई साउथ एषियन ग्रेपलिंग चैपिंयनषिप में सबा बुतूल आब्दी ने गोल्ड मेडल जीतकर देष और जिले का नाम रोषन किया है। सबा ग्रेपलिंग गेम में नेषनल स्तर पर अपना नाम रोषन कर चुकी है। फतेहपुर के क्रिकेट खिलाड़ी और वर्तमान में ग्रेपलिंग गेम के कोच रविकांत मिश्रा से उसने इस गेम  के गुर सीखे। फतेहपुर में ही 29-30 जून को संपन्न हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मान जनक स्थान बनाया। रायबरेली में ये उभरती हुई खिलाड़ी की हालत ऐसी नही है कि वह आगे खेल सके , क्योकि वह चन्दे की पैसो से देष के कोने कोने में खेलने जाती है और मेडल भी जीत कर लाती है।  घर में मां उसकी किसी तरह सिलाई का काम करके बच्चों को पढ़ाने की कोषिष कर रही है और सबा खेल के मैदान में आगे जाना चाहती है। लेकिन माली हालत इतनी खराब है कि उसको लोगों से चन्दा मांग कर खेलने जाने की फीस और किराया मिलत...

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

रायबरेली की सलोन पुलिस ने पूर्व में सर्वाधिक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया था ।उसी क्रम में आज अंतर्जनपदीय 25 हजार के इनामी बदमाश के पास से 8 मोटर साइकिले और चोरी की बरामद कुल 44 मोटर साईकिल बरामद करने का थानाध्यक्ष ने एक तरह का इतिहास रच दिया है । पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना के अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान का असर दिखने लगा है साथ ही दिखने लगा है सरकार के उस आदेश का असर की अपराधी या तो जेल में या प्रदेश के बाहर रहे । सलोन पुलिस ने 25 हजार के शातिर अपराधी जितेंद्र कुमार यादव पुत्र रामचन्द्र यादव नि0 मटियारी मजरा डगरारा थाना लालगंज अझारा जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से पुलिस ने आठ चोरी की मोटर सायकिल बरामद की है । बताते चले कि इससे पूर्व सलोन पुलिस ने 36 मोटर सायकिल , एक फर्जी आरटीओ , सहित 6 लोगो को गिफ्तार किया था । जिसका मुख्य आरोपी और 25 हजार का ईनाम घोषित जितेंद्र यादव फरार था । परन्तु पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व और सलोन सीओ के पर्यवेक्षण में इस गिरोह के अंतिम सदस्य तक पहुँचेने के लिये पुलिस टीम लगातर प्रयासरत रही । जिस पर आज पुलिस को मुखबिर द्व...

समसपुर पक्षी विहार अपनी दुर्दशा पर बहा रहा आँसू

  समसपुर पक्षी विहार अपनी दुर्दशा पर बहा रहा  आँसू   सोनिया गांधी के संसदीय छेत्र  रायबरेली जिले के ऊंचाहार बने   समसपुर पक्षी विहार अपनी दुर्दशा पर बहा रहा आँसू है  पक्षी विहार में अगर कहा जाए तो प्रवासी पक्षी यहां पर देखने को मिलते है  लेकिन विगत कई वर्षों से समसपुर पक्षी विहार की जो दुर्दशा है उससे साफ़ लगता है की सर्कार जो पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन  यहाँ की सड़के  व् विकास का कही पता नहीं  कहने को तो सालाना 25 लाख रुपए यहां मेंटेनेंस वह रखरखाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा आवंटित होता है  हालत क्या है आप खुद ही देख ले और पर्यटक   इतिहास में सर्च किया जाए तो समसपुर पक्षी विहार का नाम पर्यटक स्थल में सबसे ऊपर आता है लेकिन अपनी दुर्दशा पर किस तरह आंसू बहा रहा है यह पक्षी विहार आप खुद ही देख सकते हैं  सलोन उचांहार मार्ग पर भोलागंज बाजार से करीब तीन किमी की दूरी पर समसपुर पक्षी  बिहार है। यहां पर यूरोप व साइबेरियन  देषों की करीब 300 प्रजातियांे के पक्षी अक्टूबर ...

मां की ममता से हार गया प्रषासन, प्रशासन ने दिया सहारा

मां की ममता से हार गया प्रषासन, प्रशासन ने दिया सहारा  रायबरेली कलेक्ट्रेट के बचत भवन में षनिवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक  में एक बंदर अपने बच्चे के साथ घुस आया, जिससे अफरातफरी  मच गई। वह करीब ढाई घंटे तक रहा। कुछ देर तक सबसे आगे मेज पर बैठकर सीडीओ और सीएमओ की ओर एक नजर मिलाकर देखता रहा और उसने सभी योजनाओं के विशय को अच्छी तरह से सुनता रहा। फिर बीएसए की सीट के पास जाकर लेट गया। इस दौरान डर से किसी ने उसे बिस्कुट खिलाया तो किसी सने उसे दुलारने की कोषिष की। और तो और कई अधिकारियों ने तो उसकी फोटो और साथ में सेल्फी  लेते नजर आए। बाद में षांतिपूर्वक समीक्षा होती रही। ब्चत भवन में षनिवार को साढे़ चार बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक षुरु हुई। सीडीओ राकेष कुमार व सीएमओ डाॅ0 डीके सिंह ने जैसे ही समीक्षा षुरु की, वैसे ही एक बंदर अपने बच्चे के साथ घुस आया। सबसे आगे मेज पर एसीएमओ डाॅ0 एके चैधरी, विनय पांडेय के बगल मे बैठ गया और सीडीओ व सीएमओ की ओर देखने लगा। बंदर के पहुंचते ही अफरातफरी मच गई। किसी ने फोटो खींचनी षुरु कर दी तो किसी ने सेल्फी ली...