संग्राम-1857 के उपलक्ष्य में 66 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल विकमादित्य सिंह पाल व प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संजीव खुराना की अगुवाई में निकाली गई साइकिल रैली
"संग्राम-1857" साइकिल रैली
संग्राम-1857 के उपलक्ष्य में 66 यूपी बटालियन एनसीसी के कर्नल विकमादित्य सिंह पाल ने झंडा दिखाकर साइकिल रैली को किया रवाना
कमान अधिकारी कर्नल विकमादित्य सिंह पाल व प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संजीव खुराना की अगुवाई में निकाली गई साइकिल रैली
बुधवार को संग्राम-1857 के उपलक्ष्य में 66 यूपी बटालियन एनसीसी रायबरेली के कमान अधिकारी कर्नल विकमादित्य सिंह पाल व प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संजीव खुराना की अध्यक्षता में देश की एकता, अखण्डता एवं सम्प्रभुता को दर्शाती संग्राम-1857 साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साइकिल रैली सुबह 10 बजे कार्यालय प्रांगण आईटीआई, रायबरेली से शुरू होकर गंगागंज, रायबरेली एवं वापसी 20 कि०मी० की यात्रा देश की एकता, अखण्डता एवं सम्प्रभुता का संदेश लोगों को देते हुए सम्पन्न हुई। प्रशासनिक अधिकारी, कर्नल संजीव खुराना ने झण्डा दिखाकर देश में भाई चारे को समर्पित संग्राम-1857 साइकिल रैली को रवाना किए।
इस रैली में एफजीडीसी रायबरेली एवं एमजीआईसी रायबरेली व जीआईसी रायबरेली के 20 कैडेटों ने पूरे हर्षोउल्लास व मनोयोग से प्रतिभाग किया। संग्राम-1857 साइकिल रैली को एन०सी०सी० कैडेटों ने संग्राम-1857 साइकिल रैली के प्रतिभागियों को झण्डा लहराकर व तालियों बजाकर गर्मजोशी से उत्साह वर्धन किया।
संग्राम-1857 साइकिल रैली कार्यक्रम में सुबेदार मेजर, धन देव व सुबेदार दर्शन सिंह, सुबेदार रघुवीर सिंह, व सुबेदार धीरज सिंह तथा हवलदार देवेन्द्र सिंह, लेफ्टिनेंट रत्नेश कुमार इत्यादि ने प्रतिभाग किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें