शहीद किसानों को 'जय किसान आंदोलन' के पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
रायबरेली. 7 जनवरी 1921 को मुंशीगंज सई नदी के पुल पर अंग्रेजी हुकूमत द्वारा हजारों निर्दोष किसानों को गोली मार कर शहीद कर दिया गया था शहीदों की याद में बने स्मारक पर प्रति वर्ष इस दिन लोग शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं |
जय किसान आंदोलन के पदाधिकारियों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद किसानों की शहादत के प्रति भाव समर्पित किया | जय किसान आंदोलन के जिलाध्यक्ष शिव प्रताप ने कहा कि किसानों की शहादत हमेशा याद किया जाएगा |
स्वराज इंडिया पार्टी के जिलाध्यक्ष राम विलास यादव ने कहा कि देश के लिए शहीद हुए किसान आज भी हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं और शहीद किसानों ने हमें सिखाया कि मातृ भूमि की रक्षा के लिए हमें प्राणों की बाजी भी लगानी पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए |
स्वराज अभियान की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजो की बर्बरता का मुंह तोड़ जवाब दिया और सीने पर गोली खा कर हम सभी के लिए आजादी का मार्ग प्रशस्त किया था |
इस अवसर परएडवोकेट पुष्कर पाल, एडवोकेट संजय यादव, इंद्रेश कुमार, संतोष कुमार, सीमा देवी ललित कुमार इत्यादि ने भी शहीदों को नमन किया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें