सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बुनियाद में नमी

पंकज यानी कमल की प्रकृति ही कीचड़ में खिलना है लेकिन हमीरपुर का पंकज संभवत: इतना मजबूत नहीं था। इसीलिए उसने होम वर्क न करने की इतनी बड़ी सजा खुद को दी। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सातवीं के अबोध बालक द्वारा मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्महत्या करने का मामला गहरे तक उदास करने वाला है। यही वक्त है, जब यह परखा जाए कि व्यक्तित्व की बुनियाद में कहीं नमी तो नहीं रह गई। बुनियाद में नमी हो तो इमारत बनती ही नहीं है और बन भी जाए तो अधिक देर तक टिकती नहीं है।
पंकज कुमार की आत्महत्या सोचने पर मजबूर करती है कि क्या नई पौध के लिए शिक्षा या उससे जुड़ी अपेक्षाओं को बोझ असहनीय हो चला है? क्या होमवर्क का दबाव उन्हें तनावग्रस्त कर रहा है? क्या माता-पिता बच्चों की क्षमता जाने बगैर उन पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं? बच्चों के मन में क्या चल रहा है, उसे टटोलने की फुर्सत क्या किसी के पास नहीं है? दरअसल किसी भी मासूम हंसी के पीछे के दर्द देखने के लिए समय, संवाद और संवेदना चाहिए। दुर्भाग्यवश यही सब गायब प्रतीत हो रहा है। सबसे बड़ा पक्ष यह है कि दौर प्रतियोगी है तो वातावरण भी प्रतियोगी होगा। यही प्रतियोगिता कई बार गलाकाट भी बन जाती है।
लेकिन इस स्तर से ही बच्चों को सफलता को पचाने के साथ-साथ असफलता को पचाने की सीख भी दी जानी चाहिए। स्कूल से मिला काम न करने का अपराधबोध इतना बढ़ गया कि नन्ही जान ने स्वयं का खत्म ही कर डाला? यह असफलता से न निपट पाना नहीं तो और क्या है? क्या कोई अध्यापक या अभिभावक ऐसा सिखा रहे हैं? इस पर पूरा संदेह है क्योंकि संदेह करने के कारण हैं। सच यह है कि माता-पिता के साथ शिक्षकों का भी दायित्व है कि वे बच्चों के व्यवहार में आने वाले बदलाव पर नजर रखें। अगर बच्चे के व्यवहार में कोई अंतर आया है या वह चिड़चिड़ा हो रहा है तो उससे बात करें।
बच्चे को अकेला छोड़ने से बेहतर है कि उसकी समस्या जानें और उसे दूर करने के लिए प्रयास करें। इसी भाव को प्रदर्शित करती कई फिल्में भी बीते वर्षो में आई हैं जिन्होंने यह आगाह किया है कि तारे कहीं जमीन पर ही न खो जाएं। तकलीफदेह पक्ष यह भी है कि एक संभावनासंपन्न संसार इस त्रसदी से गुजरता हुआ मौत और मातम के फेर में फंस गया। जीवन में बहुत कुछ ऐसा है जो किताबें नहीं सिखाती हैं, कई विषय ऐसे हैं जिन पर किताबें मौन रहती हैं लेकिन तब यह बच्चे से जुड़े सभी पक्षों का दायित्व है कि वे नन्ही जान के स्तर पर उतर कर उसकी पीड़ा को समङों।
(स्थानीय संपादकीय हिमाचल प्रदेश)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ- वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया है कि कोषागार, रायबरेली से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेशनरों को अवगत कराना है, कि वे सभी अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें तथा पुनः प्ले स्टोर से जीवनप्रमाण ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप से अपना जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते है, एवं भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोषागार कार्यालय रायबरेली से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नए वर्ष पर अपने परिवार व तीसरी पीढ़ी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया आशीर्वाद

रायबरेली। हरचंदपुर ब्लॉक के नेवाजगंज गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने साल के प्रथम दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । वह अपने परिवार के साथ उनके आवास पहुंचे थे, इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नाती प्रधानमंत्री के गोद में खेलते नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बच्चों को गोद में बैठाकर चॉकलेट भी दी साथ ही बच्चों के साथ हँसते नजर आए, इसके बाद बच्चों को गोदी में बैठाकर फोटो भी खिंचवाई साथ ही परिवार के सभी लोंगो का हाल-चाल लिया एवं प्रधानमंत्री ने और सभी को अपना आशीर्वाद भी दिया और एक पारिवारिक फोटो भी साथ खड़े होकर खिंचवाई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे तीन पीढ़ियों के परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन पीढ़ियों को एक साथ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मंत्री दिनेश सिंह ने प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा आपका आशीर्वाद हमारी पूजी है और हमारे पूरे पर...

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार   रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा गाँव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   घटना की पूरी जानकारी मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।   हत्या की साजिश और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़े ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। प्रेमी ने हथियार बिहार से मंगवाया था और पति को गोली मारकर भागने का प्रयास किया। हालाँकि, पुलिस ने गहन जाँच के बाद दोनों को पकड़ लिया।   एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने किया मामले का खुलासा  रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया क...