सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पांच घंटों में सामने आई कई वारदातें, DIG हुए गंभीर, किया जिले का रुख.

पांच घंटों में सामने आई कई वारदातें, DIG हुए गंभीर, किया जिले का रुख.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/many-crime-cases-come-in-five-hours-in-raebareli-1487739/

माधव सिंह

पांच घंटो मे कई वारदाते? डीआईजी हुए गंभीर, किया जिले का रुख 

पुलिस अधिकारिये को लगाई फटकार, कहा यही है जिम्मेदारी,सूत्र

रायबरेली, जिले की बिगडी कानून व्यवस्था से एक बार फिर जिले की पुलिस  सवालो के कटघरे मे खडी हो गई और फिर वही सवाल कि आखिर कहा रही पुलिस की मुस्तैदी,और कहा रही वसूली करने वाली यूपी डायल 100 ? जिले में हूई ताबड़तोड़ घटनाओ से जहा पूरा जनपद थर्रा गया है वही पांच घंटो के बीच घटी घटनाओ ने पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दिया है जिसे लेकर डीआईजी को गंभीर होना पडा़, मजे की बात तो यह रही कि तीन घटनाओ मे तो बाईक सवार बदमाशो द्वारा ही वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है, जिसमे घटना के मुताबिक डीह थाना क्षेत्र के भरतगंज बजार में बीती राति बाईक सवार बदमाशो ने  फ्री शराब लेने के चक्कर में शराब शेल्समैन को गोली मार दी, दूसरी घटना सलवन थाना क्षेत्र के बगहा गांव में हूई यहा भी कुछ बाईक सवार बदमाशो ने पहले शराब सेल्समैन से 12 हजार लूटे फिर निकट खडे एक अन्डा वाले को सटा कर गोली मार दी, वही दूसरी शहर क्षेत्र के सुल्तानपुर चौराहा निकट बाईक सवार बदमाशो ने इन्द्रानगर निवासी एक व्यापारी से 35 सौ नगद व मोबाइल समेत दुकान की चाभी लूट ली यही नही कट्टे की बट से मार कर उसे बदमाश फरार हो गये, बताया जाता है कि उक्त दुकानदार की आईटीआई मे पंकज ज्वेलरी के नाम से दुकान है और वह दुकान से अपने घर जा रहा था, जिस प्रकार से इन घटनाओ मे बाईक सवारो बदमाशो के अंजाम देने की बात सामने आ रही एेसे मे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशो के सामने कानून बौना हो गया फिरहाल डीआईजी प्रवीण कुमार ने रायबरेली पहुंच कर सभी घटनाओ का जायजा लिया है, सूत्रो की माने तो कुछ पुलिस अधिकारियो को डीआईजी की फटकार भी खानी पडी है ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ- वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया है कि कोषागार, रायबरेली से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेशनरों को अवगत कराना है, कि वे सभी अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें तथा पुनः प्ले स्टोर से जीवनप्रमाण ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप से अपना जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते है, एवं भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोषागार कार्यालय रायबरेली से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नए वर्ष पर अपने परिवार व तीसरी पीढ़ी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया आशीर्वाद

रायबरेली। हरचंदपुर ब्लॉक के नेवाजगंज गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने साल के प्रथम दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । वह अपने परिवार के साथ उनके आवास पहुंचे थे, इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नाती प्रधानमंत्री के गोद में खेलते नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बच्चों को गोद में बैठाकर चॉकलेट भी दी साथ ही बच्चों के साथ हँसते नजर आए, इसके बाद बच्चों को गोदी में बैठाकर फोटो भी खिंचवाई साथ ही परिवार के सभी लोंगो का हाल-चाल लिया एवं प्रधानमंत्री ने और सभी को अपना आशीर्वाद भी दिया और एक पारिवारिक फोटो भी साथ खड़े होकर खिंचवाई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे तीन पीढ़ियों के परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन पीढ़ियों को एक साथ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मंत्री दिनेश सिंह ने प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा आपका आशीर्वाद हमारी पूजी है और हमारे पूरे पर...

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार   रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा गाँव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   घटना की पूरी जानकारी मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।   हत्या की साजिश और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़े ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। प्रेमी ने हथियार बिहार से मंगवाया था और पति को गोली मारकर भागने का प्रयास किया। हालाँकि, पुलिस ने गहन जाँच के बाद दोनों को पकड़ लिया।   एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने किया मामले का खुलासा  रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया क...