पांच घंटों में सामने आई कई वारदातें, DIG हुए गंभीर, किया जिले का रुख.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/many-crime-cases-come-in-five-hours-in-raebareli-1487739/
माधव सिंह
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/many-crime-cases-come-in-five-hours-in-raebareli-1487739/
माधव सिंह
पांच घंटो मे कई वारदाते? डीआईजी हुए गंभीर, किया जिले का रुख
पुलिस अधिकारिये को लगाई फटकार, कहा यही है जिम्मेदारी,सूत्र
रायबरेली, जिले की बिगडी कानून व्यवस्था से एक बार फिर जिले की पुलिस सवालो के कटघरे मे खडी हो गई और फिर वही सवाल कि आखिर कहा रही पुलिस की मुस्तैदी,और कहा रही वसूली करने वाली यूपी डायल 100 ? जिले में हूई ताबड़तोड़ घटनाओ से जहा पूरा जनपद थर्रा गया है वही पांच घंटो के बीच घटी घटनाओ ने पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दिया है जिसे लेकर डीआईजी को गंभीर होना पडा़, मजे की बात तो यह रही कि तीन घटनाओ मे तो बाईक सवार बदमाशो द्वारा ही वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है, जिसमे घटना के मुताबिक डीह थाना क्षेत्र के भरतगंज बजार में बीती राति बाईक सवार बदमाशो ने फ्री शराब लेने के चक्कर में शराब शेल्समैन को गोली मार दी, दूसरी घटना सलवन थाना क्षेत्र के बगहा गांव में हूई यहा भी कुछ बाईक सवार बदमाशो ने पहले शराब सेल्समैन से 12 हजार लूटे फिर निकट खडे एक अन्डा वाले को सटा कर गोली मार दी, वही दूसरी शहर क्षेत्र के सुल्तानपुर चौराहा निकट बाईक सवार बदमाशो ने इन्द्रानगर निवासी एक व्यापारी से 35 सौ नगद व मोबाइल समेत दुकान की चाभी लूट ली यही नही कट्टे की बट से मार कर उसे बदमाश फरार हो गये, बताया जाता है कि उक्त दुकानदार की आईटीआई मे पंकज ज्वेलरी के नाम से दुकान है और वह दुकान से अपने घर जा रहा था, जिस प्रकार से इन घटनाओ मे बाईक सवारो बदमाशो के अंजाम देने की बात सामने आ रही एेसे मे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशो के सामने कानून बौना हो गया फिरहाल डीआईजी प्रवीण कुमार ने रायबरेली पहुंच कर सभी घटनाओ का जायजा लिया है, सूत्रो की माने तो कुछ पुलिस अधिकारियो को डीआईजी की फटकार भी खानी पडी है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें