बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने किसानों और छोटे दुकानदारों को डिजिटल इंडिया का दिया तोहफा.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/bank-of-baroda-gift-of-e-governance-to-farmers-and-shopkeeper-in-raebareli-1474637/
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/bank-of-baroda-gift-of-e-governance-to-farmers-and-shopkeeper-in-raebareli-1474637/
रायबरेली में आज बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा हरचंदपुर शाखा द्वारा हरचंदपुर केंद्र में एवं दिदौर शाखा द्वारा बथुवाखास गाँव तहसील रायबरेली को कैशलेस गाँव बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण शुरुवात की गयी/ इस कार्यक्रम में शाखा द्वारा ;डिजिटल जागरूकता एवं विभिन्न ई उत्पादों जैसे.;पवाइन्ट ऑफ सेल मशीनद्ध मशीन ए माइक्रो एंटीम , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड के विषय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया /
इस कार्यशाला का शुभारम्भ बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख रायबरेली क्षेत्र के जे. एस। पांडेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया/ इस कार्यशाला में बैंक के लखनऊ प्रशिक्षण केंद्र से आये हुए अनिल कुमार ने प्रोजेक्टर पर विभिन्न ई .उत्पादों जैसे बैंक से सम्बन्धित कार्यप्रणाली को उपस्थित लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया गया/
इस मौके पर बड़ी संख्या में हमारे 100 से ज्यादा ग्राहकों द्वारा ई माध्यम से गाँव के ही दुकानदार श्री अनिल कुमार सिंह की दुकान ; परचून की दुकान से मोबाइल बैंकिंग द्वारा खरीददारी की गयी एवं अन्य खातों में रूपये ट्रान्सफर किये/ उपस्थित जनसमूह एवं सभी ग्राहकों ने बैंक की एवं ई उत्पादों में हरचंदपुर एवं बथुवाखास गाँव को पूर्ण साक्षर बनाने के लिये धन्यवाद दिया/
समारोह की अध्यक्षता करते हुए सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री जे. एस.पांडेय द्वारा लोगों से इस अभियान में उत्साहपूर्वक एवं अधिक से अधिक हिस्सा लेने के लिये प्रेरित किया गया , उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला समय मोबाइल बैंकिंग पर पूर्णतया निर्भर करेगा/ उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में लगभग 68 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष से कम आयु की है / जिसे देखते हुए ई माध्यम द्वारा लेन देन करना एक सामान्य तरीका बन जायेगा/ इस दिशा में बैंक द्वारा समय समय पर विभिन्न सुविधाएं ग्राहकों को उपलब्ध करायी जाती है, जिनके विषय पर भी उन्होंने विस्तृत रूप से बताया द्य श्री पाण्डेय जी द्वारा हरचंदपुर केंद्र एवं बथुवाखास गाँव से आये हुए जनसमूह को कैशलेस गाँव बनने के लिये बधाई दी/
यह अभियान श्री के. के. वर्मा बैंक रीजनल बैंक ऑफ बड़ौदा की देख रेख में संचालित किया गया एवं अपने महत्वपूर्ण सुझावों से उपस्थित जनसमूह को लाभान्वित किया/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें