बदमाशों ने पहले की लूट, टोकने पर दुकानदार को मारी गोली.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/robbery-in-salon-raebareli-news-in-hindi-1487620/
माधव सिंह
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/robbery-in-salon-raebareli-news-in-hindi-1487620/
माधव सिंह
रायबरेली के सलोन थाना क्ष्ेात्र में रायबरेली-प्रतापगढ़ पर बाइक पर तीन अज्ञात बदमाषों ने तमंचे से षराब ठेके को लूटा। इसके बाद ठेके के बगल में ही अंडा लगाये एक दुकानदार के पूछने पर उसको तमंचे से गोली मार दी। गोली चलने की आवाज से लोगांे में भगदड़ मच गयी। पुसिल को सूचना दी गयी और तो कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।
कोतवाली क्षेत्र के बगहा गांव के समीप षराब के ठेके पर देर षाम को करीब साढ़े आठ बजे बाइक पर आये तीन बदमाषों ने तमंचे के बल पर ठेके पर सेल्समैन से लूटपाट की। ठेका लूटने के बाद बदमाष बगल में अंडे़ की दुकान लगाने वाले दुकानदार सूर्यनारायण साहू के सिर पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही खून से लथपथ दुकानदार बेहोष होकर गिर गया।
गोली की आवाज सुनते ही षराब के ठेके के आसपास अफरा-तफरी मच गयी। बाइक सवार बदमाष दहषत फेलाने के लिये हवाई फायरिंग करते हुये भाग गए। बताते है कि ठेका लूट कर निकले लुटेरों को दुकानदार ने टोक दिया, जिससे नराज होकर बदमाषों ने उसे गोली मार दी। देर षाम हुई इस वारदात की खबर से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई।
पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे लखनउ भेजने की बात कही जा रही थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहसत फेल गई। पुलिस ने बदमाषों को पकड़ने के लिये सीमाओं को सील भी किया पर कामयाबी नही मिल सकी।
जिला अस्पताल में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ घायल से मिलने पहुंचे और घायल से पूछताछ की और पुलिस अधीक्षक विनय कुमार यादव ने बताया है कि पुलिस को तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आरोपियों को पकड़ने के लिये टीमें भी गठित करने का आदेष दे दिया गया है । आरोपी जल्द ही पकड़े जायेगें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें