सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यूपी में प्रियंका के लिए बड़ा चैलेंज बन सकतीं हैं डिंपल, ग्लैमर पर भारी पड़ सकती है सादगी!.

यूपी में प्रियंका के लिए बड़ा चैलेंज बन सकतीं हैं डिंपल, ग्लैमर पर भारी पड़ सकती है सादगी!.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/dimple-yadav-may-challenged-to-priyanka-gandhi-in-up-election-2017-news-in-hindi-1486703/

माधव सिंह


उत्तर प्रदेष के काग्रेंस के गढ़ रायबरेली जिले में 2017 के चुनाव की चर्चायें आम जनता में चालू हो चुकी है और इस जिले में वर्तमान में पांच विधान सभाओं में समाजवादी पार्टी के विधायक है। जबकि सदर में पीसपार्टी की सीट है ंजिसको लेकर काग्रेंस,भाजपा,बसपा ये सभी पार्टियां जोर असमाइस में लगी हुई हैं। अभी प्रदेष में समाजवादी पार्टी में काग्रेंस से गठबंधन की बात की जा रही है । समाजवादी पार्टी काग्रेंस को कितनी सीटें देती है ये तो आने वाले कुछ दिनों में पता चलेगा। 
आज अगर रायबरेली जिले की बात की जाये तो 35 लाख की आबादी वाले रायबरेली  में 19 लाख 81 हजार मतदाता पाया जाता है । काग्रेंस में प्रियंका गांधी का 2007 में प्रियंका गांधी का जादू रायबरेली में चला और रायबरेली में  5 विधानसभा में जीत का परचंम लहराया था केवल  सदर सीट को छोड़ कर सभी में प्रचार और ग्लेमर कर असर हुआ जनता पर लेकिन धीरे धीरे 2012 के विधानसभा का चुनाव हो या 2014 के लोकसभा के चुनाव की बात हो । प्रियंका गांधी ने इन दोनो चुनाव में जमकर प्रचार किया था। पर 6 विधानसभा के चुनावों में काग्रेंस की एक भी सीट को नही जिताने में कामयाबी हांसिल नही हों सकी थी। लेकिन कुछ विधानसभा में प्रत्यासियों ने टक्कर दी थी, जहां तक प्रियंका गांधी का प्रचार और ग्लेमर का प्रभाव कम होता गया ।
जैसे-हरचंदपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी कें विधायक सुरेन्द्र विक्रम सिंह 51262 वोट मिले थे जबकि काग्रेंस के षिवगणेष लोधी को 37069 मिले थे। 
सलोन विधान विधान सभा समाजवादी पार्टी की आषाकिषोर 69020 वोट मिले थे जबकि काग्रेंस के षिवबालक पासी को 48443 वोट मिले थे।
इस प्रकार ये दोनो विधान सभा छोड़कर किसी भी अन्य विधानसभा में काग्रंेस पार्टी ने टक्कर नही दे सकी थी। जबकि काग्रेंस के लोंगों का मानना है कि हमारा वोट बैंक लोकसभा के चुनाव में बढ़ा हंैै। अब 2014 के लोकसभा के चुनाव में काग्रेंस के लोगों का मानना है कि काग्रेंस पार्टी ने सोनिया गांधी को 526434 वोट मिले थे,जबकि 2009 में लोकसभा में 481490 वोट मिले थें। तो कुल मिलाकर दोनो लोकसभा में सोनिया गांधी को 2009 की 2014 के चुनाव में काग्रेंस को प्रिकां गाधी ने अपने प्रचार से 44944 वोट बैंक बढ़ाया था। जबकि 2014 के चुनाव में मोदी की लहर भी थी इसके बावजूद जिले में वोटो की संख्या में बढोत्तरी हुई थी । 
अब आने वाले समय काग्रेंस के लियेें प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेष में भी प्रचार करने वाली है। लेकिन अगर यह देखा जाये कि प्रियंका गांधी चुनाव से चुनाव तक ही सीमित है तो क्या यह सही माना जायेगा। क्योकि रायबरेली में 2016 में प्रियकां गांधी एक बार ही कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष स्व0 उमाषंकर मिश्रा की मृत्यु पर उनको श्रृद्धांजली देने कुछ समय के लिये रायबरेली आयी थी । अब अगर प्रियकां गांधी का अपने ही जिले में जादू नही चल सकी है तो आगे उत्तर प्रदेष के प्रचार में जनता क्या ग्लेमर पर वोट देगी या विकास के मुददों पर वोट देना चाहेगी। पर जनता का जहां तक मानना है कि आज जो भी पार्टी का नेता हो या स्टार प्रचारक उसे देखना तो पसन्द करता है पर जब वोट देने की बात आती है तो वह मुददों को लेकर उस पार्टी की ओर देखता है और साथ पिछले भी मुददे को ध्यान देती है कि किस पार्टी ने कितने अपने वादों को पूरा किया है या नही । इसलिये प्रियकां गांधी अगर इस बार भी अपने घर में सीटों पर प्रचार करेगी और उनका जादू चलता है या नही और काग्रेंस को अपनी खोयी हुई जमीन वापस मिलती है। या आने वाले भविश्य में काग्रंेस रायबरेली में केवल एक ख्वाब सजों कर अलवारी में रख सकती है।
प्रियंका गांधी इस बार अपने साथ समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्मपल यादव जो मुख्यमंत्री की पत्नी भी है एक साथ प्रचार कर सकती है अगर गठबन्धन हो जाता है तो हो सकता है कि काग्रेंस पार्टी को रायबरेली और अमेठी इन जिलों में जो समाजवादी पार्टी के सिटिंग विधायक या उस क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के विकास के बल पर जीत हांसिल कर सकते है। जिससे प्रियंका गांधी को कुछ सीटे मिलने की भी उम्मीदें जगा सकती हैं। और कांग्रेस पार्टी को गठबधंन का फायदा पूरी तरह से मिल सकता है।
रायबरेली की जनता इदिंरा गांधी से अभी तक केवल गांधी परिवार के नाम से वोट देती आयी है। आज अगर विकास की बात करें तो इंदिरा गांधी के समय  जितना विकास और रोजगार मिले थें इसके बाद इस जिले में दुबारा षायद ही मिले हो। सोनिया गांधी के समय में रेलकोच, रेलपहिया कारखाना ये सभी कारखाने खोले तो गये पर रायबरेली के लोगो को कितना मिला ये तो जनता जानती है। लेकिन रायबरेली की जनता आज भी लोकसभा के चुनावों में गांधी परिवार को प्राथमिकता देती है और विधानसभा के चुनावों में किसी भी अन्य पार्टियों को वोट देने के लिये कहती है क्योंकि युवा हो या बुर्जुग सभी का मानना है कि आज अगर रायबरेली में काग्रेंस के गांधी परिवार ने जितना भी किया वह भी काफी है और किसी पार्टी का सांसद इस जिले में विकास नही कर सकता है। इसलिये प्रियंका गांधी प्रचार चाहे जितना करें पर विधानसभा के चुनाव में प्रत्यासी के चेहरे और व्यवहार,उसके किये गये कार्यो और उस विधानसभा के क्षेत्र में जाति विषेश का भी प्रभाव पड़ता है । इसलिये कोई भी प्रचार करें आज जनता कहती कुछ है,सुनती कुछ है, और करती कुछ और है। इसलिये प्रियंका गांधी क्या करेगी अब तो आने वाले समय में सबकुछ साफ हो जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ- वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया है कि कोषागार, रायबरेली से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेशनरों को अवगत कराना है, कि वे सभी अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें तथा पुनः प्ले स्टोर से जीवनप्रमाण ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप से अपना जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते है, एवं भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोषागार कार्यालय रायबरेली से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नए वर्ष पर अपने परिवार व तीसरी पीढ़ी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया आशीर्वाद

रायबरेली। हरचंदपुर ब्लॉक के नेवाजगंज गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने साल के प्रथम दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । वह अपने परिवार के साथ उनके आवास पहुंचे थे, इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नाती प्रधानमंत्री के गोद में खेलते नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बच्चों को गोद में बैठाकर चॉकलेट भी दी साथ ही बच्चों के साथ हँसते नजर आए, इसके बाद बच्चों को गोदी में बैठाकर फोटो भी खिंचवाई साथ ही परिवार के सभी लोंगो का हाल-चाल लिया एवं प्रधानमंत्री ने और सभी को अपना आशीर्वाद भी दिया और एक पारिवारिक फोटो भी साथ खड़े होकर खिंचवाई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे तीन पीढ़ियों के परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन पीढ़ियों को एक साथ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मंत्री दिनेश सिंह ने प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा आपका आशीर्वाद हमारी पूजी है और हमारे पूरे पर...

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार   रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा गाँव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   घटना की पूरी जानकारी मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।   हत्या की साजिश और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़े ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। प्रेमी ने हथियार बिहार से मंगवाया था और पति को गोली मारकर भागने का प्रयास किया। हालाँकि, पुलिस ने गहन जाँच के बाद दोनों को पकड़ लिया।   एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने किया मामले का खुलासा  रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया क...