सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जनता की अदालत में वकीलों ने उठाई आवाज, कहा- हमारा नेता एेसा हो

जनता की अदालत में वकीलों ने उठाई आवाज, कहा- हमारा नेता एेसा हो.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/lawyer-class-for-politician-before-uttar-pradesh-assembly-election-2017-hindi-news-1492152/

​सुरेष सिंह भदौरिया अध्यक्ष आईटीआई  लि0 मजदूर परिशद रायबरेली। 
रायबरेली के लोंगो को प्रदेश स्तर पर ईमानदार नेता होना चाहिए साथ ही कर्मठ, ईमानदार और जुझारु होना चाहिए। वह  कुछ करने का प्रदेश स्तर पर जज्बा होना चाहिए और कार्य करने की क्षमता होना चाहिए। देश के लिए यह भावना रख कर की यह तो हम सब लोगों को अच्छा नेता चुनना चाहिए और मै यह भी मानता हूं कि अगर उस नेता में कुछ करने की क्षमता होती है तो उसे जनता ज्यादा पसन्द्र करती है। पर आज कल तो कुछ नेता अपने स्वार्थ और अपना घर भरने में लगें रहते है वह जनता के लिये क्या करेगें। लेकिन जिस पार्टी का नेता ने जनता के लिये एक नयी सोच और विकास की बात की तो वह प्रदेष स्तर पर ही नही लोगों के दिलों में राज करता है। आज युवाओं केलिये काफी समस्या  होती है । क्योंकि उसकी बात कोई सुनता नही है। अगर प्रदेष का नेता हो या क्षेत्रीय नेता युवाओं की बात को सुनता है तो समझों वह नेता काफी आगें की सोच रखता है। और युवा हो या बुजुर्ग दोनों को एक साथ चलने में ही मजा आता है एक का अनुभव काम आता है तो दूसरे की नयी सोच मेहनत रंग लाती है प्रदेष व केन्द्र की योजनाओं को आगे बढाने में और जनता तक कार्य को करने मे दोनो लोगों की भागीदारी जरुरी होती है।

ट्रांसपोर्ट एसोसियन वेलफेयर सेकेट्री रायबरेली
 संजय बंसल का कहना है कि हमारा नेता साफ सुथरा छवि का होना चाहिये और वह लोगों को रोजगार दे सके और युवा होना चाहिये आज के समय अखिलेष यादव जैसा चेहरा किसी के पास नही है और न ही उससे जैसा नेता है वह विकास कर रहा है जबकि अन्य नेताओं के लोगों ने देष और प्रदेष को ज्यादा कुछ नही दियालेकिन समाजवादी के अखिलेष ने काफी कुछ प्रदेष स्तार पर विकास किया है। जबकि मै भाजपा की पार्टी को समर्थन करता हू लेकिन विकास और प्रदेष पर अखिलेष यादव को समर्थन करता हूं।

सीनियर एडवोकेट कलेक्ट्रेट बार एषोसियन अध्यक्ष
राम प्रसाद यादव एडवोकेट जो विकास विकास करें और दबे कुचले लोगों का निवारण करें जो गांव में बसते है,ं उनको ध्यान देना चाहिए उन का विकास हो गांव की स्थिति अभी भी बदतर है। जो भी सरकार चुन कर आती हैं उनका  नेता गांव को नहीं जानते प्रचार-प्रसार नहीं करते रोड रोड जाते हैं ।और गांव के पगडंडियों तक नहीं जाते हैं।  इसलिये वहां विकास नहीं पहुंच पाते हैं। तो ऐसा नेता चाहिए जो कम से कम अपने कार्यकाल में 5 साल में एक दो बार गांव और  जनता के बीच में जाएं, और देखें दबे-कुचले लोग किस तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनके पास जाने का समय निकालना चाहिए। अब आप बुजुर्ग की कार्यक्षमता प्रभावित हो गयी है अब युवा नेता चाहते हैं हम लोगों को भी एडवोकेट वर्क हैं। सपा के लोगों ने बहुत सरकार ने काफी कुछ किया है ।वकीलों को सरकार छत मुहैया कराई कम से कम लोगों को बैठने की जगह तो दी है। जो दबे कुचले हैं उनको भी ध्यान देना चाहिए महिलाएं पर आय दिन अत्याचार हो रहे हैं उनको भी ध्यान देना चाहिए।  इसलिये युवा नेता को आगे आना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ- वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया है कि कोषागार, रायबरेली से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेशनरों को अवगत कराना है, कि वे सभी अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें तथा पुनः प्ले स्टोर से जीवनप्रमाण ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप से अपना जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते है, एवं भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोषागार कार्यालय रायबरेली से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नए वर्ष पर अपने परिवार व तीसरी पीढ़ी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया आशीर्वाद

रायबरेली। हरचंदपुर ब्लॉक के नेवाजगंज गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने साल के प्रथम दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । वह अपने परिवार के साथ उनके आवास पहुंचे थे, इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नाती प्रधानमंत्री के गोद में खेलते नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बच्चों को गोद में बैठाकर चॉकलेट भी दी साथ ही बच्चों के साथ हँसते नजर आए, इसके बाद बच्चों को गोदी में बैठाकर फोटो भी खिंचवाई साथ ही परिवार के सभी लोंगो का हाल-चाल लिया एवं प्रधानमंत्री ने और सभी को अपना आशीर्वाद भी दिया और एक पारिवारिक फोटो भी साथ खड़े होकर खिंचवाई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे तीन पीढ़ियों के परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन पीढ़ियों को एक साथ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मंत्री दिनेश सिंह ने प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा आपका आशीर्वाद हमारी पूजी है और हमारे पूरे पर...

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार   रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा गाँव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   घटना की पूरी जानकारी मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।   हत्या की साजिश और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़े ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। प्रेमी ने हथियार बिहार से मंगवाया था और पति को गोली मारकर भागने का प्रयास किया। हालाँकि, पुलिस ने गहन जाँच के बाद दोनों को पकड़ लिया।   एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने किया मामले का खुलासा  रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया क...