जनता की अदालत में वकीलों ने उठाई आवाज, कहा- हमारा नेता एेसा हो.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/lawyer-class-for-politician-before-uttar-pradesh-assembly-election-2017-hindi-news-1492152/
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/lawyer-class-for-politician-before-uttar-pradesh-assembly-election-2017-hindi-news-1492152/
सुरेष सिंह भदौरिया अध्यक्ष आईटीआई लि0 मजदूर परिशद रायबरेली।
रायबरेली के लोंगो को प्रदेश स्तर पर ईमानदार नेता होना चाहिए साथ ही कर्मठ, ईमानदार और जुझारु होना चाहिए। वह कुछ करने का प्रदेश स्तर पर जज्बा होना चाहिए और कार्य करने की क्षमता होना चाहिए। देश के लिए यह भावना रख कर की यह तो हम सब लोगों को अच्छा नेता चुनना चाहिए और मै यह भी मानता हूं कि अगर उस नेता में कुछ करने की क्षमता होती है तो उसे जनता ज्यादा पसन्द्र करती है। पर आज कल तो कुछ नेता अपने स्वार्थ और अपना घर भरने में लगें रहते है वह जनता के लिये क्या करेगें। लेकिन जिस पार्टी का नेता ने जनता के लिये एक नयी सोच और विकास की बात की तो वह प्रदेष स्तर पर ही नही लोगों के दिलों में राज करता है। आज युवाओं केलिये काफी समस्या होती है । क्योंकि उसकी बात कोई सुनता नही है। अगर प्रदेष का नेता हो या क्षेत्रीय नेता युवाओं की बात को सुनता है तो समझों वह नेता काफी आगें की सोच रखता है। और युवा हो या बुजुर्ग दोनों को एक साथ चलने में ही मजा आता है एक का अनुभव काम आता है तो दूसरे की नयी सोच मेहनत रंग लाती है प्रदेष व केन्द्र की योजनाओं को आगे बढाने में और जनता तक कार्य को करने मे दोनो लोगों की भागीदारी जरुरी होती है।
ट्रांसपोर्ट एसोसियन वेलफेयर सेकेट्री रायबरेली
संजय बंसल का कहना है कि हमारा नेता साफ सुथरा छवि का होना चाहिये और वह लोगों को रोजगार दे सके और युवा होना चाहिये आज के समय अखिलेष यादव जैसा चेहरा किसी के पास नही है और न ही उससे जैसा नेता है वह विकास कर रहा है जबकि अन्य नेताओं के लोगों ने देष और प्रदेष को ज्यादा कुछ नही दियालेकिन समाजवादी के अखिलेष ने काफी कुछ प्रदेष स्तार पर विकास किया है। जबकि मै भाजपा की पार्टी को समर्थन करता हू लेकिन विकास और प्रदेष पर अखिलेष यादव को समर्थन करता हूं।
सीनियर एडवोकेट कलेक्ट्रेट बार एषोसियन अध्यक्ष
राम प्रसाद यादव एडवोकेट जो विकास विकास करें और दबे कुचले लोगों का निवारण करें जो गांव में बसते है,ं उनको ध्यान देना चाहिए उन का विकास हो गांव की स्थिति अभी भी बदतर है। जो भी सरकार चुन कर आती हैं उनका नेता गांव को नहीं जानते प्रचार-प्रसार नहीं करते रोड रोड जाते हैं ।और गांव के पगडंडियों तक नहीं जाते हैं। इसलिये वहां विकास नहीं पहुंच पाते हैं। तो ऐसा नेता चाहिए जो कम से कम अपने कार्यकाल में 5 साल में एक दो बार गांव और जनता के बीच में जाएं, और देखें दबे-कुचले लोग किस तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनके पास जाने का समय निकालना चाहिए। अब आप बुजुर्ग की कार्यक्षमता प्रभावित हो गयी है अब युवा नेता चाहते हैं हम लोगों को भी एडवोकेट वर्क हैं। सपा के लोगों ने बहुत सरकार ने काफी कुछ किया है ।वकीलों को सरकार छत मुहैया कराई कम से कम लोगों को बैठने की जगह तो दी है। जो दबे कुचले हैं उनको भी ध्यान देना चाहिए महिलाएं पर आय दिन अत्याचार हो रहे हैं उनको भी ध्यान देना चाहिए। इसलिये युवा नेता को आगे आना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें