सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सदर सीट को लेकर प्रत्याशियों में मचा घमासान.

Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/throat-cut-fight-for-rae-bareilly-sadar-mla-ticket-in-all-parties-1422035/


रायबरेली मे सदर की सीट को समाजवादी पार्टी को छोड़कर अन्य सभी दलों में प्रत्यासीयो में घमासान मचा हुआ है। फिर चाहें वह भाजपा,कांग्रेस या बसपा हो इन सभी पार्टीयो के टिकट के दावेदारों की अपनी अपनी कहानी है। और सभी दावेदार जनता में यह कहते मिल जायेगें कि पार्टी मुझे टिकट दे रही है । और सदर का अगला विधायक में ही बनूगां । पर टिकट का निर्णय तो पार्टी तय करेगी कि किसे प्रत्यासी बनाया जायेगा।
  रायबरेलीं सोनिया गांधी का गण माना जाता है। जिसमे सदर की सीट की बात की जाये तो यह काफी महात्वपूर्ण माने जाने वाली सीट कही जाती है। सदर की सीट पर 1967 से लेकर 2012 तक के चुनाव में देखा जाये तो ज्यादा तर  यहां पर कागं्रेस की पार्टी का दबदबा रहा है। इसके बाद दो बार जनता दल के प्रत्यासी  आषोक कुमार सिंह को जनता ने 1989 और 1991 में सदर का विधायक के पद पर जीत हांसिल की । आज वर्तमान की बात करें तो सदर की सीट पर विधायक अखिलेष सिंह लगातार पांच बार विधायक जीत हांसिल की है।और 1993 से लेकर 2002 तक लगातार काग्रेंस पार्टी के विधायक चुने गये । इसके बाद 2007 में निर्दलीय विधायक चुने गयें। फिर 2012 में पीस पार्टी के लिये चुना लडे. और काफी मतो से जीत हांसिल की। अब सदर विधायक अखिलेष सिंह ने अपनी पुत्री अदिती सिंह को काग्रेंस पार्टी में षामिल करवा कर सदर में विधायक के पद की प्रत्यासी बनायी गयी है।
आज अगर रायबरेली मे सदर सीट को लेकर भाजपा पार्टी की बात करें तो 1967 से लेकर 2012 तक के चुनाव के इतिहास में दो बार चुनाव भाजपा के प्रत्यासीयों ने दूसरे नम्बर पर टक्कर देने की पूरी कोषिष की थी। 1993 में प्रदीप कुमार त्रिवेदी और 1996 में सन्तोष कुमार मिश्रा ये भाजपा के वो प्रत्यासी थें जिन्हे उस समय चुनाव में उतारा गया था। जब भाजपा का इतना माहौल नही था । फिर भी इन लोगो ने अपने को सदर सीट पर भाजपा पार्टी की पहचान दिलाने की कोषिष की थी । 
 भाजपा पार्टी की निगाहें आज रायबरेली की सभी सीटों पर लगी है । पार्टी के जिलाअध्यक्ष दिलीप यादव का कहना है। कि भाजपा रायबरेली में कम से कम तीन सीट जीत हांसिल करेगी। और पार्टी का सर्वे प्रस्ताव पार्टी नेतत्व को भेज दिया गया है और आगे हो सकता है । पार्टी सदर की सीट के प्रत्यासी का ही नही जिले के और भी सीटो के प्रत्यासियों की सूचना मांग सकती है । और इसके बाद पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेष अध्यक्ष के केषव प्रसाद मौर्य इस पर निर्णय लेगें । कि किसे प्रत्यासी बनाया जाये यह अब पार्टी तय करेगी और जाति धर्म को लेकर हमारे यहां कोई मतभेद नही होता है केवल कौन प्रत्यासी कितना जनता में अपनी पहचान और जनता की सेवा कर रहा है। यह सब पार्टी को सर्वे में पता चलता रहता है। और अगर जिलाध्यक्ष की माने तो सदर से जिले के बाहर का भी प्रत्यासी भी सदर सीट परं चुनाव में उतारा जा सकता है।  
आज अगर रायबरेली में विकास की बात की जाय तो भाजपा पार्टी रायबरेली मे मोदी सरकार की तरफ से काफी पैसा भेजा गया है। फिर चाहे वह रेलकोच हो या रेल पहिया कारखाना और ऐम्स को भी काफी बजट दिया जा चुका है। और नमामी गंगा योजना के लिये भी बजट दिया गया है । 
 भाजपा के जिलाअध्यक्ष का मानना है कि जल्द ही केन्द्रीय परिवहन मंत्री गडकरी जी भी रायबरेली नवम्बर में आने की सम्भावना जतायी जा रही है । और उन्होने गांवों और हाइवे की सडकों का प्रस्ताव भी मांगा है । जिससे वह अपने कार्यक्रम में कुछ सडकों का षिल्यनास कर सकते है । और सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री मोदी जी का रायबरेली में एक जनसभा का कार्यक्रम दिसम्बर में होने की सम्भावना जतायी गयी है।  लेकिन आगे देखना यह होगा 2017 के विधान सभा में सोनिया गांधी के गण रायबरेली मे काग्रेंस की माने जाने वाली सदर सीट किसके खाते में जायेगी । और भाजपा पार्टी क्या रंग दिखलाईगी यह तो चुनाव होने के बाद ही जनता अपने वोट से नेताओं को बतायेगी। कौन कितने पानी में है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ- वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया है कि कोषागार, रायबरेली से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेशनरों को अवगत कराना है, कि वे सभी अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें तथा पुनः प्ले स्टोर से जीवनप्रमाण ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप से अपना जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते है, एवं भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोषागार कार्यालय रायबरेली से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नए वर्ष पर अपने परिवार व तीसरी पीढ़ी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया आशीर्वाद

रायबरेली। हरचंदपुर ब्लॉक के नेवाजगंज गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने साल के प्रथम दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । वह अपने परिवार के साथ उनके आवास पहुंचे थे, इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नाती प्रधानमंत्री के गोद में खेलते नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बच्चों को गोद में बैठाकर चॉकलेट भी दी साथ ही बच्चों के साथ हँसते नजर आए, इसके बाद बच्चों को गोदी में बैठाकर फोटो भी खिंचवाई साथ ही परिवार के सभी लोंगो का हाल-चाल लिया एवं प्रधानमंत्री ने और सभी को अपना आशीर्वाद भी दिया और एक पारिवारिक फोटो भी साथ खड़े होकर खिंचवाई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे तीन पीढ़ियों के परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन पीढ़ियों को एक साथ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मंत्री दिनेश सिंह ने प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा आपका आशीर्वाद हमारी पूजी है और हमारे पूरे पर...

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार   रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा गाँव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   घटना की पूरी जानकारी मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।   हत्या की साजिश और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़े ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। प्रेमी ने हथियार बिहार से मंगवाया था और पति को गोली मारकर भागने का प्रयास किया। हालाँकि, पुलिस ने गहन जाँच के बाद दोनों को पकड़ लिया।   एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने किया मामले का खुलासा  रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया क...