शिविर में मोदी सरकार की अच्छाइयां बतायीं.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/in-congree-home-ground-special-abled-people-faces-shined-by-modi-government-schemes-1470174/
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/in-congree-home-ground-special-abled-people-faces-shined-by-modi-government-schemes-1470174/
रायबरेली के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं भारत सरकार के योजना के अंतर्गत रायबरेली का अब तक का सबसे बड़ा निशुल्क साहेब उपकरण वितरण शिविर का एडिप योजना के अंतर्गत किया गया/ जिसमें समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृष्ण पाल गुर्जर सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर द्वारा जिला प्रशासन रायबरेली के सहयोग से किया गया ,शिविर में रायबरेली जिले के विभिन्न स्थानों के 2907 पूर्व चयनित लाभार्थियों को लगभग 2 करोड़ 16 लाख रुपए से अधिक की लागत के 4667 सहायक यंत्र और एवं उपकरण वितरित किए गए।
इसमें दिए जाने वाले अन्य पुराणों में 2192 ट्राई साइकिल, 291 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 74 एल्बो क्रच,1416 बैसाखी ,190 वाकिंग स्टिक,19 रोलेटर ,148 बी टी ई की मशीन, 12 एलडीएल किट,
दृष्टिबाधितों के लिए
1 डीजे प्लेयर, 99 स्मार्ट केन, 12 ब्रेल किट, 120 ब्रेल केन , 16 ब्रेल स्लेट,
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिये
4 सीपी चेयर, 73एमएसआईडी किट शामिल है।
इस अवसर पर कृष्ण पाल गुर्जर ने मोदी सरकार की काफी कुछ अच्छाइयां जनता को गिनाई और यह बताने की कोशिश की ढाई साल के कार्यकाल में सरकार ने क्या किया जनता में क्या नहीं किया इसकी भी बातें लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की/ यहां तक की उन्होंने दिव्यांगों को अपनी मंजिलें खुद चुनने का रास्ता भी बताया और उन्होंने कहां कि आने वाले समय में मोदी सरकार दिव्यांगों को उच्च शिक्षा के लिए या फिर विदेश में शिझा को पाने के लिए वह ऋण भी देगी करीब 80 परसेंट, जिससे यह लोग आगे चलकर देश का नाम रोशन कर सकें उन्होंने मोदी सरकार की एक योजना और बताइए जिसमें दिव्यांगों को व्हीलचेयर कहीं भी ले जाने की सुविधा होगी, चाहे वह ट्रेन हो हवाई जहाज हो शौचालय हो टीवी देखना हो कंप्यूटर चलाना हो सभी जगह ऐसी एक सुविधा होगी जिससे वह अपना कार्य को पूरा कर सकते हैं/ उन्होंने बताया दिव्यांग जन को कुछ नए आधुनिक उपकरण व कृतिम अंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य एलिम्को द्वारा विश्वविख्यात प्राप्ति कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है आधुनिक कृतिम पैरों के निर्माण के लिए जर्मनी की ऑटो बुक कंपनी के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण किया गया है, और इंग्लैंड के मोटिवेशनल ट्रस्ट के साथ आधुनिक व्हीलचेयर के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन किया जा चुका है/ कॉकिलर इंप्लांट सर्जरी के लिए देश के 140 अस्पतालों को अधिकृत किया गया है /कॉक्लियर इंप्लांट योजना के अंतर्गत 5 साल तक के बच्चे जो सुन और बोल नहीं सकते उनको लाभ पहुंचाया जाएगा आधुनिक उपकरणों की श्रेणी में एलिम्को द्वारा असिथ दिव्यांग जन के लिए बैटरी से चलने वाली मोटरसाइकिल ज्वॉयस्टिक ऑपरेटेड व्हीलचेयर दृषिट बांधतो लिए स्मार्ट कैंट डेजी प्लेयर, टैबलेट, स्वर्णबाधितों के लिए डिजिटल कान की मशीन लेप्रोसी कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों की दैनिक दिनचर्या में सहायक एलडीएल किट और मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जा रहे/
उन्होंने कहा की मोदी सरकार की यह सामाजिक योजना है इसमें कोई राजनितिक नही है , और मोदी सरकार गरीबो और विकलांगो को सरकार की तरफ से पूरी तरह से मदद करती रहेगी / और उन्होंने बताया की आने वाले समय में विकलांगो को जो आई कार्ड मिलेगा उसका उपयोग वह पुरे भारत वर्ष में कर सकेंगे / और भी कार्य होंगे इस सरकार में अभी तो थोड़ा ही समय बीता है/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें