सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शिविर में मोदी सरकार की अच्छाइयां बतायीं.

शिविर में मोदी सरकार की अच्छाइयां बतायीं.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/in-congree-home-ground-special-abled-people-faces-shined-by-modi-government-schemes-1470174/


रायबरेली के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं भारत सरकार के  योजना के अंतर्गत रायबरेली का अब तक का सबसे बड़ा निशुल्क साहेब उपकरण वितरण शिविर का एडिप योजना के अंतर्गत किया गया/ जिसमें समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृष्ण पाल गुर्जर सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री उपस्थिति रहे।

कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर द्वारा जिला प्रशासन रायबरेली के सहयोग से किया गया ,शिविर में रायबरेली जिले के विभिन्न स्थानों के 2907 पूर्व चयनित लाभार्थियों को लगभग 2 करोड़ 16 लाख रुपए से अधिक की लागत के 4667 सहायक यंत्र और एवं उपकरण वितरित किए गए।

इसमें दिए जाने वाले अन्य पुराणों में 2192 ट्राई साइकिल, 291 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 74 एल्बो क्रच,1416 बैसाखी ,190 वाकिंग स्टिक,19 रोलेटर ,148 बी टी ई की मशीन, 12 एलडीएल किट,
दृष्टिबाधितों के लिए
 1 डीजे प्लेयर, 99 स्मार्ट केन, 12 ब्रेल किट, 120 ब्रेल केन , 16 ब्रेल स्लेट,

 विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिये 
4 सीपी चेयर, 73एमएसआईडी  किट शामिल है। 

इस अवसर पर कृष्ण पाल गुर्जर  ने मोदी सरकार की काफी कुछ अच्छाइयां जनता को गिनाई और यह बताने की कोशिश की ढाई साल के कार्यकाल में सरकार ने क्या किया जनता में क्या नहीं किया इसकी भी बातें लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की/ यहां तक की उन्होंने दिव्यांगों को अपनी मंजिलें खुद चुनने का रास्ता भी बताया और उन्होंने कहां कि आने वाले समय में मोदी सरकार दिव्यांगों को उच्च शिक्षा के लिए या फिर विदेश में शिझा को पाने के लिए वह ऋण भी देगी करीब 80 परसेंट, जिससे यह लोग आगे चलकर देश का नाम रोशन कर सकें उन्होंने मोदी सरकार की एक योजना और बताइए जिसमें दिव्यांगों को व्हीलचेयर कहीं भी ले जाने की  सुविधा होगी, चाहे वह ट्रेन हो हवाई जहाज हो शौचालय हो टीवी  देखना हो कंप्यूटर चलाना हो सभी जगह ऐसी एक सुविधा होगी जिससे वह अपना कार्य  को पूरा कर सकते हैं/ उन्होंने बताया दिव्यांग जन को कुछ  नए आधुनिक उपकरण व कृतिम अंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य एलिम्को द्वारा विश्वविख्यात प्राप्ति कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है आधुनिक कृतिम पैरों के निर्माण के लिए जर्मनी की ऑटो बुक कंपनी के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण किया गया है, और इंग्लैंड के मोटिवेशनल ट्रस्ट के साथ आधुनिक व्हीलचेयर के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन किया जा चुका है/ कॉकिलर इंप्लांट सर्जरी के लिए देश के 140 अस्पतालों को अधिकृत किया गया है /कॉक्लियर इंप्लांट योजना के अंतर्गत 5 साल तक के बच्चे जो सुन और बोल नहीं सकते उनको लाभ पहुंचाया जाएगा आधुनिक उपकरणों की श्रेणी में एलिम्को द्वारा असिथ दिव्यांग जन के लिए बैटरी से चलने वाली मोटरसाइकिल ज्वॉयस्टिक ऑपरेटेड व्हीलचेयर दृषिट बांधतो  लिए स्मार्ट कैंट डेजी प्लेयर, टैबलेट, स्वर्णबाधितों  के लिए डिजिटल कान की मशीन लेप्रोसी कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों की दैनिक दिनचर्या में सहायक एलडीएल किट और मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जा रहे/
उन्होंने कहा की मोदी सरकार की यह सामाजिक योजना है इसमें कोई राजनितिक नही है , और मोदी सरकार गरीबो और विकलांगो को सरकार की तरफ से पूरी तरह से मदद करती रहेगी / और उन्होंने बताया की आने वाले समय में विकलांगो को जो आई कार्ड मिलेगा उसका उपयोग वह पुरे भारत वर्ष में कर सकेंगे / और भी कार्य होंगे इस सरकार में अभी तो थोड़ा ही समय बीता  है/ 







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ- वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया है कि कोषागार, रायबरेली से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेशनरों को अवगत कराना है, कि वे सभी अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें तथा पुनः प्ले स्टोर से जीवनप्रमाण ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप से अपना जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते है, एवं भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोषागार कार्यालय रायबरेली से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नए वर्ष पर अपने परिवार व तीसरी पीढ़ी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया आशीर्वाद

रायबरेली। हरचंदपुर ब्लॉक के नेवाजगंज गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने साल के प्रथम दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । वह अपने परिवार के साथ उनके आवास पहुंचे थे, इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नाती प्रधानमंत्री के गोद में खेलते नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बच्चों को गोद में बैठाकर चॉकलेट भी दी साथ ही बच्चों के साथ हँसते नजर आए, इसके बाद बच्चों को गोदी में बैठाकर फोटो भी खिंचवाई साथ ही परिवार के सभी लोंगो का हाल-चाल लिया एवं प्रधानमंत्री ने और सभी को अपना आशीर्वाद भी दिया और एक पारिवारिक फोटो भी साथ खड़े होकर खिंचवाई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे तीन पीढ़ियों के परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन पीढ़ियों को एक साथ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मंत्री दिनेश सिंह ने प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा आपका आशीर्वाद हमारी पूजी है और हमारे पूरे पर...

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार   रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा गाँव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   घटना की पूरी जानकारी मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।   हत्या की साजिश और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़े ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। प्रेमी ने हथियार बिहार से मंगवाया था और पति को गोली मारकर भागने का प्रयास किया। हालाँकि, पुलिस ने गहन जाँच के बाद दोनों को पकड़ लिया।   एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने किया मामले का खुलासा  रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया क...