सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

स्वतन्त्रता संग्राम के नायक राना बेनी माधव बख्श सिंह की मूर्ति का होगा अनावरण

स्वतन्त्रता संग्राम के नायक राना बेनी माधव बख्श सिंह की मूर्ति का होगा अनावरण.




Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/freedom-fighter-rana-beni-madhav-baksh-singh-statues-unveiling-ceremony-1474031/

रायबरेली में आज सारस होटल में राना बेनीमाधव बख्श सिंह स्मारक समारोह समिति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की (रायबरेली नगर के मध्य नहेरु नगरचौराहा ) पर राना बेनी माधव पार्क सिंह की अश्वरोही प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया है/ और इस प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री राम नाईक के कर कमलो द्रारा संपन्न होगा/ इसी मैं उन्होंने राणा बेनी माधव के बारे में काफी कुछ बताया/

रायबरेली 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक वह बैसवारा के अमर सेनानी राना बेनी माधव सिंह की अश्वरोही  विशाल प्रतिमा का अनावरण आगामी 7 जनवरी 2017 को किसान आंदोलन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री राम नाईक के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा /

प्रतिमा जनसहयोग से तैयार कराई गई है जो संभवत प्रदेश की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी/ राणा की यह प्रतिमा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उनके अहम योगदान के अनुरूप निर्मित कराई गई है/ 14 फिट ऊंची राना बेनीमाधव बख्स सिंह की अश्वरोही प्रतिमा के निर्माण में जो स्वेच्छा से किए गए जन सहयोग से करीब 10लाख 50 हजार  रुपए खर्च हुए हैं/
 बैसवारा का हृदय स्थल रायबरेली साधना तप और एवं संघर्ष की समानार्थी रही है /रायबरेली विद्वानों, कला पार्खीयो , आचार्यों ,मनीषियों और रणबांकुरों की साधना स्थली रही है /1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान एवं अजय योद्धा राना बेनी माधव बख्श सिंह सिर्फ इस क्षेत्र के ही नहीं अपितु संपूर्ण अवध क्षेत्र के लोक नायक थे, जिन्होंने अपने कदम साहस एवं पराक्रम से इस संपूर्ण भूभाग को जून 1857 से नवंबर 1858 तक ब्रिटिश हुकूमत की स्वतंत्रता से मुक्त रखा /कालांतर में देश की जनता के लिए मुंशीगंज एवं सरेनी का गोलीकांड क्षेत्र के किसानों के बलिदान याद किया जाता है/ स्वाभिमान एवं स्वतंत्रता के लिए प्राणों का उत्सर्ग इस मिटटी की प्राणवायु रही है/ 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान एवं अजय योद्धा राना बेनी माधव सिंह और उनके जैसे हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को अछुण बनाए रखने के उद्देश्य इस मूर्ति प्रतिमा को स्थापित करने की घोषणा की जा रही है/
 7 जनवरी 2017 को राजपाल शहीद स्मारक पर किसान आंदोलन के दौरान ज्ञात अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे इसके बाद राणा चौक पर राणा बेनीमाधव बख्श सिंह की अश्वरोही कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे/ इसके बाद फिरोज गांधी कॉलेज सभागार में "सांझी विरासत सांझी सहादत" पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्यपाल महोदय मुख्य वक्ता होंगे /कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इलियास करेंगे/ इसी क्रम में सायंकाल 6:00 बजे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के जाने माने कवि कविता पाठ करेंगे/
 इस अवसर पर प्रेस को संबोधित करते हुए राना बेनीमाधव बख्श सिंह के स्मारक समारोह समिति के सदस्य एव वेशवारा समिति के अध्यझ समाजसेवी मुकेश बहादुर सिंह, डॉक्टर राजीव सिंह, राकेश प्रताप सिंह भदौरिया,पूर्व नगर पालिका अध्यझ बब्बू सिंह, एस पी सिंह, रविंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे/


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ- वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया है कि कोषागार, रायबरेली से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेशनरों को अवगत कराना है, कि वे सभी अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें तथा पुनः प्ले स्टोर से जीवनप्रमाण ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप से अपना जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते है, एवं भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोषागार कार्यालय रायबरेली से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नए वर्ष पर अपने परिवार व तीसरी पीढ़ी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया आशीर्वाद

रायबरेली। हरचंदपुर ब्लॉक के नेवाजगंज गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने साल के प्रथम दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । वह अपने परिवार के साथ उनके आवास पहुंचे थे, इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नाती प्रधानमंत्री के गोद में खेलते नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बच्चों को गोद में बैठाकर चॉकलेट भी दी साथ ही बच्चों के साथ हँसते नजर आए, इसके बाद बच्चों को गोदी में बैठाकर फोटो भी खिंचवाई साथ ही परिवार के सभी लोंगो का हाल-चाल लिया एवं प्रधानमंत्री ने और सभी को अपना आशीर्वाद भी दिया और एक पारिवारिक फोटो भी साथ खड़े होकर खिंचवाई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे तीन पीढ़ियों के परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन पीढ़ियों को एक साथ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मंत्री दिनेश सिंह ने प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा आपका आशीर्वाद हमारी पूजी है और हमारे पूरे पर...

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार   रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा गाँव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   घटना की पूरी जानकारी मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।   हत्या की साजिश और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़े ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। प्रेमी ने हथियार बिहार से मंगवाया था और पति को गोली मारकर भागने का प्रयास किया। हालाँकि, पुलिस ने गहन जाँच के बाद दोनों को पकड़ लिया।   एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने किया मामले का खुलासा  रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया क...