स्वतन्त्रता संग्राम के नायक राना बेनी माधव बख्श सिंह की मूर्ति का होगा अनावरण.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/freedom-fighter-rana-beni-madhav-baksh-singh-statues-unveiling-ceremony-1474031/
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/freedom-fighter-rana-beni-madhav-baksh-singh-statues-unveiling-ceremony-1474031/
रायबरेली में आज सारस होटल में राना बेनीमाधव बख्श सिंह स्मारक समारोह समिति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की (रायबरेली नगर के मध्य नहेरु नगरचौराहा ) पर राना बेनी माधव पार्क सिंह की अश्वरोही प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया है/ और इस प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री राम नाईक के कर कमलो द्रारा संपन्न होगा/ इसी मैं उन्होंने राणा बेनी माधव के बारे में काफी कुछ बताया/
रायबरेली 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक वह बैसवारा के अमर सेनानी राना बेनी माधव सिंह की अश्वरोही विशाल प्रतिमा का अनावरण आगामी 7 जनवरी 2017 को किसान आंदोलन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री राम नाईक के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा /
प्रतिमा जनसहयोग से तैयार कराई गई है जो संभवत प्रदेश की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी/ राणा की यह प्रतिमा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उनके अहम योगदान के अनुरूप निर्मित कराई गई है/ 14 फिट ऊंची राना बेनीमाधव बख्स सिंह की अश्वरोही प्रतिमा के निर्माण में जो स्वेच्छा से किए गए जन सहयोग से करीब 10लाख 50 हजार रुपए खर्च हुए हैं/
बैसवारा का हृदय स्थल रायबरेली साधना तप और एवं संघर्ष की समानार्थी रही है /रायबरेली विद्वानों, कला पार्खीयो , आचार्यों ,मनीषियों और रणबांकुरों की साधना स्थली रही है /1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान एवं अजय योद्धा राना बेनी माधव बख्श सिंह सिर्फ इस क्षेत्र के ही नहीं अपितु संपूर्ण अवध क्षेत्र के लोक नायक थे, जिन्होंने अपने कदम साहस एवं पराक्रम से इस संपूर्ण भूभाग को जून 1857 से नवंबर 1858 तक ब्रिटिश हुकूमत की स्वतंत्रता से मुक्त रखा /कालांतर में देश की जनता के लिए मुंशीगंज एवं सरेनी का गोलीकांड क्षेत्र के किसानों के बलिदान याद किया जाता है/ स्वाभिमान एवं स्वतंत्रता के लिए प्राणों का उत्सर्ग इस मिटटी की प्राणवायु रही है/ 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान एवं अजय योद्धा राना बेनी माधव सिंह और उनके जैसे हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को अछुण बनाए रखने के उद्देश्य इस मूर्ति प्रतिमा को स्थापित करने की घोषणा की जा रही है/
7 जनवरी 2017 को राजपाल शहीद स्मारक पर किसान आंदोलन के दौरान ज्ञात अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे इसके बाद राणा चौक पर राणा बेनीमाधव बख्श सिंह की अश्वरोही कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे/ इसके बाद फिरोज गांधी कॉलेज सभागार में "सांझी विरासत सांझी सहादत" पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्यपाल महोदय मुख्य वक्ता होंगे /कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इलियास करेंगे/ इसी क्रम में सायंकाल 6:00 बजे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के जाने माने कवि कविता पाठ करेंगे/
इस अवसर पर प्रेस को संबोधित करते हुए राना बेनीमाधव बख्श सिंह के स्मारक समारोह समिति के सदस्य एव वेशवारा समिति के अध्यझ समाजसेवी मुकेश बहादुर सिंह, डॉक्टर राजीव सिंह, राकेश प्रताप सिंह भदौरिया,पूर्व नगर पालिका अध्यझ बब्बू सिंह, एस पी सिंह, रविंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें