सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं



गरीब जनता की योजनाएं शुरू करके मनाया गया सोनिया ग़ांधी का जन्मदिन.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/sonia-gandhi-birthday-celebration-in-raebareli-1459972/

रायबरेली सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। तिलक भवन में सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा ने अनुसूचित जाति विभाग की जिला ईकाई द्वारा पूरे जनपद में दलितों के प्रति कांग्रेस के आठ वचन यात्रा को हरी झंडी दिखाई। केएल शर्मा ने कहा कि पहला वचन, केजी से पीजी तक प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों को कांग्रेस मुफ्त शिक्षा और फीस की प्रतिपूर्ति करेगी। दूसरा वचन, प्रत्येक दलित छात्र को दशवी कक्षा के बाद उच्च शिक्षा हेतु हास्टल व्यवस्था के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जयेगी। तीसरा वचन, दलित छात्रों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की तरह प्रत्येक ब्लाक में एक आवासीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी। चैथा वचन, दलितों को उनके अधिकारों की सुरक्षा एवं उत्पीड़न की दशा में न्याय और पुर्नवास को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र के लिए एक सुरक्षा मित्र की नियुक्ति की जायेगी। पांचवा वचन, हर दलित परिवार को सरकारी अथवा प्राइवेट अस्पताल  में दो लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा सहायता ‘अम्बेडकर आरोग्य श्री’ के अन्तर्गत दी जायेगी। छठा वचन, प्रत्येक दलित परिवार को आवास उपलब्ध कराया जायेगा जिसमे शोचालय, बिजली और पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी। सातवां वचन, दलित युवाओं को स्वयं के व्यवसाय के लिए बिना गारंटी तीन लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जायेगा। आठवा वचन, दलित परिवार को उनसे सम्बन्धित सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक ब्लाक में विकास मित्र की नियुक्ति की जायेगी। 

श्रीमती सोनिया गांधी ने रायबरेली के लिए अपने सांसद निधि कोटे से विकास कार्य आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहती है, और जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कांग्रेस परिवार हर समय रायबरेली के लोगों के घरों तक जाने के लिए तैयार रहता है ,और यहां की जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी अगर महसूस होती है, तो श्रीमती सोनिया गांधी से अपनी बात कहे और रायबरेली की जनता को गांधी परिवार ने अपने परिवार की तरह रखा और आगे भी उनके साथ खड़े रहेंगे।  रायबरेली के लोग सोनिया गांधी के और उनके पूरे परिवार के साथ हर वक्त तैयार रहता है और जो भी आज रायबरेली में विकास हो रहा है ,वह सोनिया गांधी के दिए गए बजट से पूरी तरह से आगे भी होता रहेगा।
अगर मेरी सरकार बनती है तो इस रायबरेली के लोंगो को रोजगार भी मिलेगा और विकास की गति और तेजी पकड़ेगी।
इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेशशंकर पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री कल्याण सिंह गांधी, पूर्व विधायक अशोक सिंह, राजाराम त्यागी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश शुक्ला, शहर अध्यक्ष सईदुल हसन, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश कुरील, प्रचार प्रसार विभाग के अध्यक्ष जयनारायण मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ- वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया है कि कोषागार, रायबरेली से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेशनरों को अवगत कराना है, कि वे सभी अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें तथा पुनः प्ले स्टोर से जीवनप्रमाण ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप से अपना जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते है, एवं भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोषागार कार्यालय रायबरेली से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नए वर्ष पर अपने परिवार व तीसरी पीढ़ी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया आशीर्वाद

रायबरेली। हरचंदपुर ब्लॉक के नेवाजगंज गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने साल के प्रथम दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । वह अपने परिवार के साथ उनके आवास पहुंचे थे, इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नाती प्रधानमंत्री के गोद में खेलते नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बच्चों को गोद में बैठाकर चॉकलेट भी दी साथ ही बच्चों के साथ हँसते नजर आए, इसके बाद बच्चों को गोदी में बैठाकर फोटो भी खिंचवाई साथ ही परिवार के सभी लोंगो का हाल-चाल लिया एवं प्रधानमंत्री ने और सभी को अपना आशीर्वाद भी दिया और एक पारिवारिक फोटो भी साथ खड़े होकर खिंचवाई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे तीन पीढ़ियों के परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन पीढ़ियों को एक साथ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मंत्री दिनेश सिंह ने प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा आपका आशीर्वाद हमारी पूजी है और हमारे पूरे पर...

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार   रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा गाँव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   घटना की पूरी जानकारी मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।   हत्या की साजिश और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़े ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। प्रेमी ने हथियार बिहार से मंगवाया था और पति को गोली मारकर भागने का प्रयास किया। हालाँकि, पुलिस ने गहन जाँच के बाद दोनों को पकड़ लिया।   एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने किया मामले का खुलासा  रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया क...