गरीब जनता की योजनाएं शुरू करके मनाया गया सोनिया ग़ांधी का जन्मदिन.
Read this news article on
http://www.patrika.com/news/raebareli/sonia-gandhi-birthday-celebration-in-raebareli-1459972/
रायबरेली सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। तिलक भवन में सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा ने अनुसूचित जाति विभाग की जिला ईकाई द्वारा पूरे जनपद में दलितों के प्रति कांग्रेस के आठ वचन यात्रा को हरी झंडी दिखाई। केएल शर्मा ने कहा कि पहला वचन, केजी से पीजी तक प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों को कांग्रेस मुफ्त शिक्षा और फीस की प्रतिपूर्ति करेगी। दूसरा वचन, प्रत्येक दलित छात्र को दशवी कक्षा के बाद उच्च शिक्षा हेतु हास्टल व्यवस्था के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जयेगी। तीसरा वचन, दलित छात्रों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की तरह प्रत्येक ब्लाक में एक आवासीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी। चैथा वचन, दलितों को उनके अधिकारों की सुरक्षा एवं उत्पीड़न की दशा में न्याय और पुर्नवास को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र के लिए एक सुरक्षा मित्र की नियुक्ति की जायेगी। पांचवा वचन, हर दलित परिवार को सरकारी अथवा प्राइवेट अस्पताल में दो लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा सहायता ‘अम्बेडकर आरोग्य श्री’ के अन्तर्गत दी जायेगी। छठा वचन, प्रत्येक दलित परिवार को आवास उपलब्ध कराया जायेगा जिसमे शोचालय, बिजली और पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी। सातवां वचन, दलित युवाओं को स्वयं के व्यवसाय के लिए बिना गारंटी तीन लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जायेगा। आठवा वचन, दलित परिवार को उनसे सम्बन्धित सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक ब्लाक में विकास मित्र की नियुक्ति की जायेगी।
श्रीमती सोनिया गांधी ने रायबरेली के लिए अपने सांसद निधि कोटे से विकास कार्य आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहती है, और जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कांग्रेस परिवार हर समय रायबरेली के लोगों के घरों तक जाने के लिए तैयार रहता है ,और यहां की जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी अगर महसूस होती है, तो श्रीमती सोनिया गांधी से अपनी बात कहे और रायबरेली की जनता को गांधी परिवार ने अपने परिवार की तरह रखा और आगे भी उनके साथ खड़े रहेंगे। रायबरेली के लोग सोनिया गांधी के और उनके पूरे परिवार के साथ हर वक्त तैयार रहता है और जो भी आज रायबरेली में विकास हो रहा है ,वह सोनिया गांधी के दिए गए बजट से पूरी तरह से आगे भी होता रहेगा।
अगर मेरी सरकार बनती है तो इस रायबरेली के लोंगो को रोजगार भी मिलेगा और विकास की गति और तेजी पकड़ेगी।
इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेशशंकर पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री कल्याण सिंह गांधी, पूर्व विधायक अशोक सिंह, राजाराम त्यागी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश शुक्ला, शहर अध्यक्ष सईदुल हसन, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश कुरील, प्रचार प्रसार विभाग के अध्यक्ष जयनारायण मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें