रायबरेली पुलिस ने जनता के पास रहने वाली सबसे जरूरी सामान को किया जनता के हवाले, एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया पूरा मामला
रायबरेली पुलिस ने जनता के पास रहने वाली सबसे जरूरी सामान को किया जनता के हवाले, एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया पूरा मामला
रायबरेली। जिले की पुलिस ने गुम या चोरी हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी में एक बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में सर्विलांस सेल और जिले के विभिन्न थानों ने मिलकर कुल 170 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 23 लाख 43 हजार रुपये) बरामद किए हैं। इनमें से 101 मोबाइल (14.20 लाख रुपये मूल्य के) सर्विलांस टीम द्वारा और 69 मोबाइल (9.23 लाख रुपये मूल्य के) CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से थानों द्वारा ढूंढे गए।
त्वरित कार्यवाही और स्वामियों को सुपुर्द
- सर्विलांस टीम द्वारा बरामद किए गए 101 मोबाइल आज (28 जुलाई 2025) को पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा उनके मालिकों को सौंपे गए।
थाना स्तर पर बरामद किए गए 69 मोबाइल संबंधित थानों द्वारा स्वामियों को वापस किए जा रहे हैं।
पीड़ितों ने पुलिस की इस सराहनीय पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
CEIR पोर्टल और सर्विलांस की अहम है भूमिका
इस सफलता के पीछे CEIR पोर्टल (जो चोरी/गुमशुदा मोबाइलों को ट्रैक करने में मदद करता है) और सर्विलांस टीम की सक्रियता प्रमुख कारक रही। पुलिस ने शिकायतों और ट्रैसिंग डिटेल्स के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर चोरी के शिकार लोगों को राहत पहुंचाई।
जनता की प्रतिक्रिया की जनता ने रायबरेली पुलिस के इस प्रयास की खुलकर सराहना की है। यह मामला पुलिस की "जनता की सुरक्षा, जनता के साथ" की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
CEIR पोर्टल का उपयोग कर कोई भी व्यक्ति अपने गुम/चोरी हुए मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज कर सकता है। रायबरेली पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और ऐसी घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट करने का आग्रह किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें