रायबरेली पुलिस ने "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत 3 गुमशुदा बच्चों को 2 घंटे में बरामद किया
रायबरेली, 21 जुलाई को थाना जगतपुर पुलिस ने "ऑपरेशन मुस्कान" के अंतर्गत 3 गुमशुदा बच्चों को केवल 2 घंटे में सकुशल ढूंढकर उनके परिजनों को सौंप दिया।
कस्बा जगतपुर के तीन बच्चे –कुनाल (15 वर्ष, पुत्र संतोष कुमार), लकी (16 वर्ष, पुत्र संतोष द्विवेदी) और अंश (12 वर्ष, पुत्र विनोद कुमार) – स्कूल से लौटने के बाद दोपहर करीब 2 बजे घर से खेलने निकले, लेकिन समय पर वापस नहीं आए। परिजनों द्वारा खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रात में वादिनी रूचि (पत्नी संतोष कुमार) ने थाना जगतपुर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से परिजनों को मिली बड़ी खुशी
प्राप्त सूचना पर, "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत थाना जगतपुर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर खोज अभियान शुरू किया। पुलिस की मेहनत और सूझबूझ से सभी तीनों बच्चों को मात्र 2 घंटे के भीतर सुरक्षित ढूंढ लिया गया और उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया गया।
परिजनों ने पुलिस को दिया दिल से धन्यवाद
बच्चों के सकुशल मिलने पर परिजनों ने रायबरेली पुलिस की प्रशंसा की और उनके त्वरित प्रयासों के लिए धन्यवाद भी दिया।
यह खबर रायबरेली पुलिस की सक्रियता और जनसेवा को दर्शाता है, जिससे आमजन में सुरक्षा का भावना बढ़ी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें