एयर इंडिया में रायबरेली के विवेक का चयन, 26 की उम्र में बने पायलट
रायबरेली। विवेक श्रीवास्तव का एयर इंडिया में पायलट के तौर पर सेलेक्शन हुआ है। 26 वर्ष की उम्र में पायलट बनेंगे। इससे पहले वह फुर्सतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में डिप्टी चीफ फ्लाइंग के तौर पर कार्यरत थे। विवेक ने यहीं से कमर्शियल पायलट का कोर्स भी किया था।
विवेक रायबरेली के एकता विहार के रहने वाले हैं। इनका पैतृक निवास महाराजगंज के हसनपुर गांव के रहने वाले है। उन्होंने सबसे पहले शिक्षा शिशु मंदिर से ली थी इसके बाद कक्षा 8 तक रियान स्कूल में शिक्षा ग्रहण की फिर लखनऊ पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त किया था। उनके पिता पवन श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में कार्यत रहे हैं। रायबरेली के सीएमओ ऑफिस में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर तैनात से 2019 में रिटायर हो गए थे, इनकी माताजी हाउसवाइफ है। उनके भाई अभिषेक भी एयरफोर्स में कार्यत हैं।
पवन जी ने बताया विवेक श्रीवास्तव को यूरोप में फ्लाइंग का कोर्स भी किया था। व अलग-अलग और भी एयरलाइंस में जॉइनिंग हुई थी, लेकिन उन्होंने यह प्रण कर रखा था कि मैं एयर इंडिया में ही जॉब करूंगा, इसके बाद उन्होंने एयर इंडिया में ही जॉइनिंग की और अपनी एक नए जीवन की शुरुआत शुरू कर दिया है। रायबरेली के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। विवेक को फिलहाल हैदराबाद ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें