स्वतन्त्रता संग्राम के नायक राना बेनी माधव बख्श सिंह की मूर्ति का होगा अनावरण. Read this news article on http://www.patrika.com/news/raebareli/freedom-fighter-rana-beni-madhav-baksh-singh-statues-unveiling-ceremony-1474031/ रायबरेली में आज सारस होटल में राना बेनीमाधव बख्श सिंह स्मारक समारोह समिति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की (रायबरेली नगर के मध्य नहेरु नगरचौराहा ) पर राना बेनी माधव पार्क सिंह की अश्वरोही प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया है/ और इस प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री राम नाईक के कर कमलो द्रारा संपन्न होगा/ इसी मैं उन्होंने राणा बेनी माधव के बारे में काफी कुछ बताया/ रायबरेली 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक वह बैसवारा के अमर सेनानी राना बेनी माधव सिंह की अश्वरोही विशाल प्रतिमा का अनावरण आगामी 7 जनवरी 2017 को किसान आंदोलन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री राम नाईक के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा / प्रतिमा जनसहयोग से तैयार कराई गई है जो संभवत प्रदेश की सब...