सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एनटीपीसी में परियोजना स्तरीय प्रोफेशनल सर्कल का हुआ आयोजन, टीम समन्वय ने हासिल किया पहला स्थान

एनटीपीसी में परियोजना स्तरीय प्रोफेशनल सर्कल का हुआ आयोजन, टीम समन्वय ने हासिल किया पहला स्थान रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में परियोजना स्तरीय व्यावसायिक चक्र सम्मेलन यानी प्रोफेशनल सर्कल सम्मेलन संपन्न हुआ। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। प्रोफेशनल सर्कल सम्मेलन में परियोजना के विभिन्न विभागों की 7 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने अपने-अपने केस सब्जेक्ट का शानदार प्रस्तुतीकरण किया और विद्युत उत्पादन प्रक्रिया में उत्पादकता वृद्धि के कई प्रयोगों का सफल प्रदर्शन किया। टीम समन्वय ने हासिल किया पहला स्थान टीम समन्वय का प्रदर्शन सबसे अधिक प्रभावशाली रहा। निर्णायक मंडल ने इस टीम को प्रथम स्थान के रूप में चयनित किया। इसी प्रकार टीम ज्ञान को दूसरा और टीम अग्नि को तीसरा स्थान हासिल हुआ। परियोजना प्रमुख श्री समैयार ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए सभी टीमों के प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा अपील की कि परियोजना की कार्य-संस्कृति में प्रोफेशनल सर्कल का महत्वपूर्ण स्थान है और इसकी निरंतरता को हम सभी को बनाए रखना है। महाप्रबंधक (सेफ्टी अकादमी) एके डैंग और...

स्टाइल बाजार की बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों के साथ घट सकती थी कोई घटना, नही थे कोई सुरक्षा के इंतजाम

  स्टाइल बाजार की बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों के साथ घट सकती थी कोई घटना रायबरेली। आज शाम को जब मार्केट करके आ रहे थे तो देखने को मिला कि हाल ही में जिस प्रकार से जिले शहर क्षेत्र में लगातार मॉल शॉपिंग सेंटर खुलने का चलन बहुत तेजी से चल रहा है, इसको लेकर जिला प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है । एक वीमार्ट शॉपिंग सेंटर के बगल में स्टाइल बाजार खुला हुआ है, जहां पर कुछ निर्माण हो रहा था लेकिन निर्माण होने में जो मजदूर काम कर रहे थे उनके पास अपने सुरझा के साधन तक उपलब्ध नहीं थे। इतनी ऊंचाई से काम करने वाले मजदूरों के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। अगर किसी मजदूर के साथ कोई घटना घटित हो जाती है तो उसके परिवार का पालन पोषण कैसे होगा इस पर क्या स्टाइल बाजार वालों ने सोचा है,या जिला प्रशासन इस पर किसी प्रकार की उनके परिवार को मदद देगा। लेकिन जिला प्रशासन तो तब जागता है, जब घटना घट जाती है। बड़ा अफसोस होता है ऐसी बड़ी बड़ी बिल्डिंग में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों और कारीगरों का जो अपने गांव में अपने परिवार को छोड़कर मेहनत मजदूरी करने शहर की तरफ आते हैं।  लेकिन ऐसी घटनाएं इन...

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राज्य कृषि उत्पादन मण्डी समिति लालगंज का किया औचक निरीक्षण

- उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राज्य कृषि उत्पादन मण्डी समिति लालगंज का किया औचक निरीक्षण - मण्डी में गन्दगी, शौचालय गन्दे होने पर रोष व्यक्त किया - मंत्री जी ने अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश - 15 दिवस में मण्डी को साफ-सुथरा एवं आम जन, कृषक एवं व्यापारियों को मूलभूत सुविधा प्रदान किये जाने के निर्देश रायबरेली।  प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश तथा कृषि निर्यात मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने गतदिवस जनपद रायबरेली की राज्य कृषि उत्पादन मण्डी समिति, लालगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डी में गन्दगी व शौचालय  गन्दे होने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने मण्डी सचिव को मण्डी परिसर में साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण के निर्देश दिये गये।   उद्यान मंत्री ने राज्य कृषि उत्पादन मण्डी समिति लालगंज का किया औचक निरीक्षण  मा. मंत्री ने कार्यालय के उपस्थिति पंजिका को देखा। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये...

रायबरेली में बृजभूषण सिंह मेमोरियल नर्सिंग होम में स्व. डॉ. वीरेंद्र सिंह की मनाई गई 78वीं जयंती

स्व. डॉ. वीरेंद्र सिंह की मनाई गई 78वीं जयंती  रायबरेली। चालीस वर्ष से रायबरेली की जनता  की चालीस वर्ष से सेवा करने वाला जिले का पहला प्राइवेट हॉस्पिटल बृजभूषण सिंह मेमोरियल नर्सिंग होम जेल गार्डेन रोड पर आज स्व. डॉ. वीरेंद्र सिंह की 78वीं जयंती मनाई गई। स्व डॉ वीरेन्द्र सिंह की जयंती के अवसर पर ब्रजभूषण सिंह मेमोरियल नर्सिंग होम में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ वीरेंद्र सिंह एडवांस सर्जिकल सेंटर का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम डॉ वीरेंद्र सिंह फाउंडेशन के संयोजन में संपन्न हुआ। शिविर में डॉ शिवेंद्र सिंह पेट एवं लीवर कैंसर सर्जन, राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट नई दिल्ली, डॉ प्रीती सिंह स्त्री एवं प्रसूति/इनफर्टिलिटी रोग विशेषज्ञ सीनियर कंसल्टेंट कैलास हॉस्पिटल नोयडा, डॉ एसके शर्मा पूर्व विभागाध्यक्ष रेडियोथेरेपी राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट नई दिल्ली, डॉ शैलजा सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ व सर्जन, डॉ नीतीश गुप्ता विशेषज्ञ ब्रेस्ट एवम थाइराइड कैंसर व सर्जन एसजीपीजीआई लखनऊ, डॉ ओंकार सिंह हड्डी एवं जोड़ रोग/स्पाइन विशेषज्ञ व स...

राना बेनी माधव बक्श सिंह का इतिहास: भाग-2

राना बेनी माधव बक्श सिंह का इतिहास: भाग-2 "गदर के गद्दार या गद्दारी के तोहफे" प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक शूरवीर राना बेनी माधव सिंह ने अंग्रेजी फौजों का डटकर मुकाबला किया। उनकी रियासत शंकरपुर में 229 गांव थे। शंकरपुर रियासत उत्तर में सतांव से लेकर दक्षिण में मलके गांव तक फैली थी। अंग्रेजों को कई बार पराजित कर देने वाले राना ने दोनों तरफ से किले को घेरे जाने पर अंग्रेजी सेनाओं से मुकाबले के बजाय पलायन करना ही उचित समझा। रास्ते में उन्हें कई जगह अंग्रेजी सेनाओं से युद्ध करना पड़ा और सभी को पराजित करते हुए अंततः हुआ बेगम हजरत महल के साथ बहराइच होते हुए नेपाल कूच कर गए। उनके राज्य को छिन्न-भिन्न करके गदर की लड़ाई में साथ देने वाले जनपद के गद्दार जमींदारों और तालुकेदारों को गांव पुरस्कार स्वरूप दे दिए गए। सबसे बड़ा लाभ मुरारमऊ और खजूरगांव के राजा को मिला।   यह इतिहास जिले के प्रख्यात लेखक अमर बहादुर सिंह 'अमरेश' ने अपनी पुस्तक 'राना बेनी माधव' में अंग्रेजी राज में अंग्रेज लेखकों द्वारा लिखी गए 'हिस्टोरिकल एल्बम राज आज एंड तालुकेदार्स आप अवध...

स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाओं का निष्पादन सेवा भाव से किया जाना चाहिए: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

रायबरेली। उप मुख्यमंत्री ने जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि सरकार पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध करवा रही है, किसी भी मरीज को दवाओं के अभाव में वापस नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक है कि तहसील स्तर पर इस सम्बन्ध में समीक्षा बैठके की जाएं और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले रोगियों को बिना किसी जेनुइन कारण के जिला अस्पताल रेफर न किया जाए, एक रजिस्टर पर रेफर किये जाने वाले रोगियों का विवरण उसमें दर्ज किया जाए।  उन्होंने कहा कि सर्पदंश एवं कुत्ता काटने का कोई भी मरीज अस्पताल से वापस न किया जाए, इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। उन्होंने संजीवनी एप के उपयोग, व्हीलचेयर, एम्बुलेंस की स्थिति की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि नियमित रूप से इसका अनुश्रवण करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि समस्त अस्पतालों केन्द्रों आदि पर डाक्टरों के आने जाने का टाइम टेबल प्रदर्शित किया जाए और वैक्सीनेशन पर...

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेन्टर छात्रावास व महिला चिकित्सालय का किया स्थलीय किया निरीक्षण

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री जी ने ए.एन.एम. की छात्राओं से प्रशिक्षण व भोजन आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर छात्राओं द्वारा बताया गया कि सभी व्यवस्थाओं ठीक है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने एन.एन.एम. सेन्टर छात्रावास की व्यवस्थाओं को परखा तथा छात्रावास में छात्राओं को दिये जाने वाले पानी को पीकर उसकी गुणवत्ता को पखा और भोजन की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेन्टर में महिला चौकीदार रखने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री ने महिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित रोगियों के परिजनों से चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सीएमएस से महिला चिकित्सालय में महिला मरीजों को दी जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में पूछा और रजिस्टरों का भी अवलोकन किया।   इस मौके पर एमएलसी शिक्षक उमेशचन्द्र द्विवेदी, जिल...

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की

रायबरेली।  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक को सम्बोधित करने हुए उप मुख्यमंत्री  ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समस्त पात्र व्यक्तियों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं पेयजल जैसी सेवाएं पुण्य सेवाएं हैं, इस सेवाओं के निर्वहन में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग भी सेवा का विभाग है, बिजली आपूर्ति में लापरवाही नहीं की जाए, जितनी बिजली सरकार दे रही है उतनी बिजली की आपूर्ति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। उप मुख्यमंत्री ने बैठक में आज सबसे पहले बिजली विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि बिजली आपूर्ति में कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ओवर बिलिंग और ओवर ड्यू के प्रकरण को कैंप लगाकर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली के कनेक्शन तथा ट्रांसफार्मर बदलने आदि के मामलों में समय का विशेष ध्यान रख...

चोर का राजा को प्राणदान का अनोखा किस्सा

चोर का राजा को प्राणदान का अनोखा किस्सा  चोर और राजा के किस्से तो बहुत सुने होंगे। चोर पकड़ा जाता है राजा सजा देता है लेकिन यह इतिहास का एक ऐसा प्रसंग है जिसे 'भूतो ना भविष्यति' कहा जा सकता है। इस प्रसंग में चोर राजा की जान बचाता है और राज दरबार 'बख्शीश' में चोर के सारे गुनाह माफ कर देता है। इस प्रसंग की परतें 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम से कोई 10-12 बरस पहले खुलती-जुड़ती हैं। जनपद के प्रख्यात लेखक अमर बहादुर सिंह 'अमरेश' द्वारा जनपद के  प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक राना बेनी माधव सिंह पर एक किताब 1960 के दशक में लिखी गई थी। इस किताब में प्रथम स्वाधीनता संग्राम से पहले अवध के नवाब के नाजिम खान अली के साथ नायन में हुए युद्ध का जिक्र और राना बेनी माधव को बंदी बनाए जाने का किस्सा दर्ज है।  आइए! सिलसिलेवार जानते हैं वह प्रसंग.. ∆ नायन राजा का नाजिम के खिलाफ विद्रोह जिला तब कई तालुकों में बंटा था। अवध के नवाब ने निर्दयी खान अली को नाजिम बनाकर यहां भेजा हुआ था। नाजिम खान अली के अत्याचार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी। उसने दीन शाह गौरा के तालुके...

रायबरेली में गरीबों के मसीहा के रूप में पहचाने जाने वाले पूर्व विधायक स्व. अखिलेश सिंह की मनाई गई तृतीय पुण्यतिथि

रायबरेली। रायबरेली में गरीबों के मसीहा के रूप में पहचाने जाने वाले पूर्व विधायक स्व. अखिलेश सिंह जी की तृतीय पुण्यतिथि पर 20 अगस्त को उनके कार्यालय, कोठी पर हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित हजारों लोगों के हुजूम में सिर्फ एक बात की ही चर्चा रही कि वे सदर विधानसभा क्षेत्र ही नहीं  सीमित नही थे, वह पूरे जनपद रायबरेली के लोगों के लिए संरक्षक की भूमिका में रहे और उनके हर सुख - दुख के साथ भी खड़े रहे।   स्व. पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के कार्यकाल में किसी भी गरीब को नही किया गया प्रताड़ित स्व. पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के कार्यकाल में कोई भी अधिकारी कर्मचारी किसी भी गरीब को प्रताड़ित नहीं कर सकता था उनके एक फोन कॉल पर गरीबों को शोषण और परेशानियों से मुक्ति मिल जाती थी। उनकी इसी छवि से उनको रॉबिनहुड, गरीबों का मसीहा व जननायक के रूप में पहचान मिली। पूर्व विधायक स्व. अखिलेश सिंह ने जनपद की लगभग 3 दशकों तक सेवा समर्पण भाव से की। इस दौरान उन्होंने बढ़-चढ़कर गरीबों, असहाय, एवं निशक्त जनों की ...

रायबरेली में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्थाओं ने किया शंखनाद व रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

विश्व रक्तदाता दिवस पर सामाजिक संस्थाओं ने किया शंखनाद रायबरेली। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था शंखनाद एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आईएमए भवन स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान जागरूकता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विश्व रक्तदाता दिवस पर सामाजिक संस्थाओं ने किया शंखनाद रक्तदान शिविर का उद्घाटन संस्था के संयोजक मुनीष अग्रवाल एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर गोपाल गुप्ता द्वारा किया गया।रक्तदान जागरूकता शिविर में बोलते हुए संस्था के संयोजक मुनीष अग्रवाल ने कहा एक स्वस्थ व्यक्ति को जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच में हो, रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर और स्वस्थ होता है साथ ही दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है। नियमित रक्तदान करने वाले व्यक्तियों में ह्रदय रोग की संभावना कम पाई जाती है साथ ही रक्त पतला हो जाता है जिससे हृदयाघात की संभावना कम हो जाती है। रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन आईएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर गोपाल गुप्ता ने बताया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा ब्लड बैंक प्रारंभ किया जा...

रायबरेली में कोरोना काल में सेवा देने वाले पचास डॉक्टर और सहकर्मी हुये सम्मानित

चिकित्सक वर्ग ने दिया करोना काल में देश को संजीवनी, एमएलसी अवनीश रायबरेली। कोरोना काल में महामारी से लड़ने के लिए चिकित्सक और उनके सहकर्मी बराबर डटे रहे सरकार ने उनके मनोबल को तो बढ़ाया ही साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी उनका प्रोत्साहन किया भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ऐसे ही चिकित्सकों और उनके सहकर्मियों को सम्मानित किया गया। चिकित्सक वर्ग ने दिया करोना काल में देश को संजीवनी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिक्षक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने सेवा देने वाली चिकित्सकों को संबोधित किया। मुख्य अतिथि एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने संजीवनी का काम किया है उन्होंने जिस तरह से आम नागरिकों की सेवा की है उससे सरकार को सहयोग मिला है साथ ही आम जनता को भी डर से मुक्ति मिली इसलिए चिकित्सा जगत से जुड़े हुए सभी आयामों के लोग प्रशंसा के पात्र हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर डी एन मिश्रा ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर डी एन मिश्रा ने क...

रायबरेली के एनटीपीसी में आत्मरक्षा के गुर सीख रहीं नन्हीं प्रतिभाएं

रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में चल रहे बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम में आसपास के गांवों की प्रतिभाग कर रहीं बालिकाएं इस समय कराटे व मार्शल आर्ट्स आदि के माध्यम से आत्मरक्षा के सभी गुरों में पारंगत हो रही हैं। अभियान से जुड़ी संस्था हीरो माइंडमाइन व उनकी सहयोगी टीम 'सेफ कैम्पस' की फैकल्टी द्वारा बहुत सहज एवं निपुण तरीके से बच्चियों को आत्मरक्षा के सारे टिप्स समझाए जा रहे हैं और सभी नन्हीं बालिकाएं इसमें बहुत रुचि लेकर सीख रही हैं। उनके अंदर ये भावना भर रही है कि वे आत्मरक्षा के सभी गुरों को सीख कर न केवल स्वयं की रक्षा करें बल्कि प्रशिक्षण लेकर अपने परिवार तथा आसपास की बालिकाओं को भी आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें प्रशिक्षण दें। एनटीपीसी में आत्मरक्षा के गुर सीख रहीं नन्हीं प्रतिभाएं संसाधनों तथा अभावों के मध्य में रही ये नन्हीं बालिकाएं एनटीपीसी के द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान के सभी क्षेत्रों में जिस तरह अपनी छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने में एक-दूसरे की प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, उससे एनटीपीसी का ये आयोजन स्वयं के उद्देश्य को सार्थक कर रहा है और इस...

रायबरेली में एनटीपीसी के निदेशक प्रचालन ने ऊंचाहार परियोजना का दौरा किया

रायबरेली। एनटीपीसी के निदेशक (प्रचालन) रमेश बाबू वी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) देबाशीष सेन, कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएं) अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने ऊंचाहार परियोजना का दौरा किया। ऊंचाहार परियोजना पहुंचने पर मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार तथा अन्य महाप्रबंधकों ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उनके साथ विद्युत ग्रह के विभिन्न साइटों का भ्रमण करके कार्य की प्रगति का अवलोकन किया। निदेशक (प्रचालन) ने इस बात पर बल दिया कि मांग के अनुरूप शत-प्रतिशत विद्युत उत्पादन करते हुए हमें देश व समाज की सेवा में अहर्निश तत्पर रहना है। ऊंचाहार परियोजना हर कसौटी पर सदैव खरी उतरी है आगे भी इससे ये ही अपेक्षाएं हैं। निदेशक प्रचालन ने ऊंचाहार परियोजना का दौरा किया निदेशक (प्रचालन) ने परियोजना भ्रमण के पश्चात् वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा परियोजना में चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान के कार्यक्रम में भाग ले रही बालिकाओं से मुलाकात की और उनकी प्रतिभा तथा जिज्ञासु प्रवृत्ति को देखकर भाव विभोर हो उठे। अतिथियों ने बालिकाओं के द्वारा हस्तनिर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी को देख...

रजत जयंती वर्ष : हम हैं राही स्मृति अभियान के

  रजत जयंती वर्ष : हम हैं राही स्मृति अभियान के यही तारीख थी नौ मई। साल 1998। अपने ही गांव-घर, जनपद, प्रदेश और देश में भुला-बिसरा दिए गए हिंदी के प्रथम आचार्य हम सबको एक भाषा, एक बोली-बानी और नवीन व्याकरण देने वाले आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृतियों को संजोने से जुड़ा अभियान शुरू हुआ। शुरुआत 42 डिग्री सेल्सियस की भीषण गर्मी के बीच रायबरेली शहर के शहीद चौक से ध्यानाकर्षण धरने के माध्यम से हुई। यह एक शुरुआत भर थी। कोई खाका नहीं। कोई आका नहीं। कुल जमा 40-50 और पवित्र संकल्प इस अभियान की नींव में थे। प्रकृति या यूं कहें खुद आचार्य जी ने शहीद चौक पर जुटे अनुयायियों की परीक्षा ली। टेंट के नीचे बैठे लोग अपने इस पूर्वज और हिंदी के पुरोधा की यादों को जीवंत बनाने का संकल्प ले ही रहे थे कि तेज अंधड़ से 18×36 का टेंट उड़ गया। लोग बाल बाल बचे लेकिन कोई डिगा न हटा। ध्यानाकर्षण धरना अपने तय समय पर ही खत्म हुआ।     पहली परीक्षा में पास होने के बाद चल पड़ा स्मृति संरक्षण अभियान आप सब के सहयोग-स्नेह और संरक्षण से कई पड़ाव पार करते हुए आज यहां तक पहुंचा है। अभियान का यह ...

जयंती पर आचार्य द्विवेदी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया

जयंती पर आचार्य द्विवेदी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया रायबरेली। हिंदी के युग प्रवर्तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की 158वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। शहर में राही ब्लाक परिसर और जन्मस्थान दौलतपुर में स्थापित प्रतिमाओं पर हिंदी सेवियों ने फूल माला चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आचार्य द्विवेदी स्मृतियों को जीवंत बनाने के अभियान के 25वें वर्ष पर विविध आयोजन का संकल्प भी लिया गया।    राही ब्लाक स्थित प्रतिमा के समक्ष आयोजित सभा में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि स्मृति संरक्षण अभियान वर्ष 1998 में आज ही के दिन शुरू हुआ था। अभियान का 25 वां वर्ष शुरू हो गया है। यह वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा। दौलतपुर में भी कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है। समिति के महामंत्री अनिल मिश्र ने कहा कि  प्रतिमा स्थापित करने में पूर्व खंड विकास अधिकारी विनोद सिंह गौर ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। उन्होंने उनको भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।    इस मौके पर प्रमोद अवस्थी लंबू बाजपेई, अमित सिंह, चंद्रमणि बाजपेई स...