रायबरेली में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्थाओं ने किया शंखनाद व रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
विश्व रक्तदाता दिवस पर सामाजिक संस्थाओं ने किया शंखनाद
रायबरेली। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था शंखनाद एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आईएमए भवन स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान जागरूकता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
विश्व रक्तदाता दिवस पर सामाजिक संस्थाओं ने किया शंखनाद
रक्तदान शिविर का उद्घाटन संस्था के संयोजक मुनीष अग्रवाल एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर गोपाल गुप्ता द्वारा किया गया।रक्तदान जागरूकता शिविर में बोलते हुए संस्था के संयोजक मुनीष अग्रवाल ने कहा एक स्वस्थ व्यक्ति को जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच में हो, रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर और स्वस्थ होता है साथ ही दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है। नियमित रक्तदान करने वाले व्यक्तियों में ह्रदय रोग की संभावना कम पाई जाती है साथ ही रक्त पतला हो जाता है जिससे हृदयाघात की संभावना कम हो जाती है।
रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
आईएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर गोपाल गुप्ता ने बताया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा ब्लड बैंक प्रारंभ किया जा रहा है जिसको इंडियन मेडिकल चैरिटेबल ब्लड सेंटर संचालित करेगा जो आईएमए भवन नेहरू नगर क्रॉसिंग पर स्थित है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा है एक व्यक्ति का दान किया हुआ रक्त किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है। यह दान विश्व का सबसे बड़ा दान होता है।
शंखनाद संस्था के सदस्य शैलेंद्र कुमार, सरदार हरप्रीत सिंह तनेजा, सरिता सिंह राठौड़, स.परमजीत सिंह गांधी, स.गुरजीत सिंह तनेजा, अरविंद उपाध्याय,दयाराम यादव, वैभव चौरसिया, विमल पटेल,अंकित पाण्डेय, उपेंद्र सिंह राठौड़,अनिमेष सिंह चौहान सहित 15 सदस्यों ने रक्तदान किया एवम 21 सदस्यों ने रक्त वर्गीकरण करा कर रक्तदाता के रूप में पंजीकरण कराया।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम सहसंयोजक विमल बाजपेई ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर में प्रमुख रूप से शंखनाद के सह संयोजक अभिषेक तोमर,अजय बाजपेयी,अजय गुप्ता,सदस्य रमाकांत मिश्रा,अनिल मिश्रा,राजीव भार्गव,दीपेंद्र सिंह,विजय रस्तोगी सहित भारी संख्या में शंखनाद के सदस्य उपस्थित थे ।शिविर में प्रमुख रूप से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर बृजेश सिंह, डॉ अनिल रत्न त्रिपाठी, डॉक्टर मनीष त्रिवेदी, डॉ तनवीर हुसैन, ब्लड बैंक के मैनेजर उज्जवल यादव, शिव कुमार यादव, ब्यूटी वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें