रायबरेली। उप मुख्यमंत्री ने जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि सरकार पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध करवा रही है, किसी भी मरीज को दवाओं के अभाव में वापस नहीं किया जाए।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक है कि तहसील स्तर पर इस सम्बन्ध में समीक्षा बैठके की जाएं और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले रोगियों को बिना किसी जेनुइन कारण के जिला अस्पताल रेफर न किया जाए, एक रजिस्टर पर रेफर किये जाने वाले रोगियों का विवरण उसमें दर्ज किया जाए।
उन्होंने कहा कि सर्पदंश एवं कुत्ता काटने का कोई भी मरीज अस्पताल से वापस न किया जाए, इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। उन्होंने संजीवनी एप के उपयोग, व्हीलचेयर, एम्बुलेंस की स्थिति की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि नियमित रूप से इसका अनुश्रवण करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि समस्त अस्पतालों केन्द्रों आदि पर डाक्टरों के आने जाने का टाइम टेबल प्रदर्शित किया जाए और वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें