सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रायबरेली में घर मे आपसी झगड़े में पति ने पत्नी की हथियार से काटी नाक

रायबरेली में घर मे आपसी झगड़े में पति ने पत्नी की हथियार से काटी नाक   रायबरेली । उत्तर प्रदेश में लगातार कानून का डर आम जनता में जैसे खत्म ही हो गया है। कभी कहीं भी किसी की भी हत्या छेड़खानी और मारपीट जैसे मामले अब खुलेआम देखने को मिल रहे हैं । ज्यादातर मामले महिलाओं पर अत्याचार के मामले प्रकाश देखने को मिल रहे है।  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं पर अत्याचार को लेकर पुलिस प्रशासन को लगातार आदेश भी देती रहती है,कि महिलाओं पर अत्याचार कम से कम हो सके। आज ऐसा ही एक मामला रायबरेली में घरेलू कलह से परेशान एक युवक ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करते हुए उसकी नाक काट डाली और मौके से फरार हो गया। फिलहाल पत्नी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।  पति ने पत्नी की हथियार से काटी नाक  मिल एरिया थाना क्षेत्र भूड़ का पुरवा गांव में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया गांव के रहने वाले शिव प्रसाद ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया पति के चाकू के हमले से महिला की नाक कट गई और खून फैल गया खून देखते ही महिला का पति मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से ...

वीवीआईपी जिले के विकास के लिए योगी सरकार ने दिया यह बड़ा बजट,इन विभागों से जनता को मिलेगा योजनाओ का फायदा 

  रायबरेली।  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डा. दिनेश शर्मा ने विकास कार्यो, शिकायतों, कानून एवं शान्ति व्यवस्था आदि की बैठक करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण युद्ध स्तर पर करें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, जन सुनवाई कार्यक्रम सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से है, जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही, हिलाहवाली किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी।   उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने विकास कार्यो के युद्वस्तर पर करने के दिये निर्देश   उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने निर्देश दिये कि विकास व निर्माण कार्यो को युद्धस्तर, समयबद्ध तरीके व जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाये तथा जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को दुरूस्त रखने के साथ ही अपराध को प्रभावी तरीके से नियंत्रण भी किया जाये। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य अवरूध है उन्हें ठीक कराने और विकास कार्यो में तेजी लाकर कार्यो को पूर्ण कराया जाये। महीने में एक बार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों जन प्...

रायबरेली में जमीन के खातेदारों को चकबंदी तहसीलदार ने बताया पाकिस्तानी, सात पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

रायबरेली। जमीन के खातेदारों को चकबंदी तहसीलदार के आदेश में पाकिस्तानी बताया गया। दस्तावेजो में इन खाताधारकों को पाकिस्तानी बताने वाले दस्तावेज के सामने आने के बाद हड़कम्प मचा। जिसके बाद इसमे शामिल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए खाताधारकों ने न्यायालय से गुहार लगाई। जिसके बाद शुक्रवार को न्यायालय ने चकबंदी तहसीलदार समेत सात पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जमीन के खातेदारों को चकबंदी तहसीलदार ने बताया पाकिस्तानी, सात पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश दरअसल चकबंदी के तहसीलदार ने महराजगंज तहसील क्षेत्र के  रसेहता गांव की एक जमीनी भूखंड का मुकदमा चकबंदी तहसीलदार की अदालत में चल रहा था। तहसीलदार ने भूखण्ड के बंटवारे का आदेश सुनाया, लेकिन जब आदेश कागज पर चढ़ा तो उसमें खाताधारकों की नागरिकता पाकिस्तानी दिखायी गयी। हालांकि तहसीलदार ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताते हुए संशोधन का आदेश दिया। इस आदेश से असंतुष्ट खाताधारकों ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में तहसीलदार समेत अन्य शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेराज अहमद न...

रायबरेली जिला कारागार में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज, जेल प्रशासन हुआ सतर्क

रायबरेली जिला कारागार में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज, जेल प्रशासन हुआ सतर्क जिला जज ने कहा,जेल मैनुयूल के अनुरूप कार्य करे, खासी, जुखाम, बुखार वाले व वृद्ध बंदियो पर दे विशेष ध्यान रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, जिला जज अनूप कुमार गोयल व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जिला कारागार में महिला-पुरूष बन्दी गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना के संक्रमण से समुचित बचाव, मास्क का प्रयोग करने के साथ सोशल डिस्टेसिंग बनाते हुए कार्य किया जाये। जिला करागार की साफ-सफाई अन्य कमियों के लिए जेल प्रशासन को उचित-दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने जेल में अपराधियों से मिलने आने वाले लोगों की भी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही स्वास्थ्य प्रोटोकाल व शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये।  जिला कारागार में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज  जिला जज, डीएम-एसपी ने जेल की व्यवस्थाओं को नियामानुसार दुरूस्त रखने के साथ ही महिला-पुरूष बन्दी गृह एवं मरीजों के ईलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। बंदियों के...

रायबरेली बैसवारा सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा शहीद चौक पर चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला

रायबरेली बैसवारा सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा शहीद चौक पर चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला और ली यह शपथ  रायबरेली। देश में चीन के खिलाफ नागरिकों का आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में सड़कों पर चीन के प्रति लोगों में गुस्सा साफ नजर आ रहा है। कोई चीन के बने सामानों की होलिका जलाकर विरोध दर्ज करा रहा तो कोई चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर भड़ास निकाल रहा। हर तरफ चीन के सामानों के बहिष्कार की आवाज बहुत तेजी से बुलंद हो रही है। शहीद जवानों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए सड़कों और चैराहों पर जगह.जगह कैंडल मार्च सहित दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। बैसवारा सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा शहीद चौक पर चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला  आज बैसवारा सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा शहीद चौक पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया तथा गलवान घाटी में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए देश के वीर शहीद जवानों को शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी युवाओं ने चीन मुर्दाबादए चीन के सामानों का बहिष्कार करें आदि नारेबाजी की। वक्त...

वीवीआईपी जिले में मनरेगा काम में बाधक बनी प्रधान और रोजगार सेवक की नीति,न्याय की आश लिये मजदूर

वीवीआईपी जिले में मनरेगा काम में बाधक बनी प्रधान और रोजगार सेवक की नीति,न्याय की आश लिये मजदूर  रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ग्रामीणों को रोजगार देने की बात कर रहे है। लेकिन लॉक डाउन के  दौरान ग्रामीण और प्रवासी मजदूर एक ओर जहाँ दर-दर की ठोकरे तो खा ही रहा है वहीं दूसरी ओर रोजगार सेवक और प्रधानगण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को भी पलीता लगाने से भी नही चूक रहे है। खीरों ब्लाॅक में प्रधान और रोजगार सेवक की मिली भगत से मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।   मनरेगा काम में बाधक बनी प्रधान और रोजगार सेवक की नीति ताजा मामला खीरों ब्लॉक की ग्राम सभा कालूपुर का है,जहां पर ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक की अनबन इस महामारी के दौर में मजदूरों की परेशानी का कारण बन चुकी है। सैकड़ों की संख्या में कालूपुर के मजदूरों ने  खंड विकास कार्यालय  पहुंच कर  अपनी  पीड़ा बताने के लिए, ब्लाक परिसर को घेर लिया।मजदूरों ने बताया कि न तो हमें मनरेगा में काम दिया जा रहा है,और जो काम हुआ भी है तो उसका  भुगतान नही किया ...

मां ओ मेरी मां, एक बार मुझे फिर से अपने आंचल में छुपा ले मां

रायबरेली के सिमहैंस हॉस्पिटल में इस कविता के रचनाकार सुधीर मिश्रा अपनी नौकरी करते हैं लेकिन कविता लिखना उनका अपना एक शौक है इसीलिए आज मातृ दिवस पर सभी लोगों की माताओं के लिए यह कविता प्रस्तुत की है। मां ओ मेरी मां एक बार मुझे फिर से अपने आंचल में छुपा ले मां एक बार मुझे फिर से अपने गले लगा ले मां बहुत दिनों से सो ना पाया एक बार मुझे फिर से अपनी गोद में सुला दे मां मैं क्या मांगू उस रब से जिसने मुझे तुम्हें दिया मां तेरी दुआओं से मेरी झोली भर जाती है मां बहुत चल चुका हूं थक भी गया हूं पर तुझे याद कर जी जाता हूं मां बहुत होटलों में अच्छा खाना खाया पर तेरे हाथ की सूखी रोटी की याद सताती है मां अब मैं बड़ा हो गया हूं तो भी क्या मां तेरा तो मैं बच्चा हूं मुझे अपने आंचल में छुपा ले मां बहुत पैसा बहुत नाम कमाया मैंने पर फिर भी तेरी झोली ना भर पाया मां भूल गया था अपने अहम में कि तू ही मेरी दौलत तू ही मेरी किस्मत तू ही मेरा भगवान तू ही मेरी जन्नत अपने इस शैतान को फिर से इंसान बना दे मां अपने आंचल में  फिर से एक बार छुपा ले मां जैसे बचपन में रोता था एक बार फिर से ...

लॉक डाउन-2 से मज़दूर, किसान, व्यापारियों के लिए समस्या बढ़ी - आशीष द्विवेदी

लॉक डाउन-2 से मज़दूर, किसान, व्यापारियों के लिए समस्या बढ़ी - आशीष द्विवेदी जान के साथ जहान(अर्थव्यवस्था) भी महत्वपूर्ण - देश, रेड-ऑरेंज-ग्रीन परिकल्पना के अनुरूप संचालित हो - रायबरेली । उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी द्वारा वैश्विक महामारी कोविड19 के प्रभाव के दौरान 19 दिनों के बढ़े लॉक डाउन-2 पर चिता व्यक्त करते हुवे सभी से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की गयी व विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर विचार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रधान मंत्री द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन से पूर्व राष्ट्र के नाम संबोधन में "जान है तो जहान है" की बात की गई व 19 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा से पूर्व किये गए संबोधन में जान भी महत्वपूर्ण है व जहान भी महत्वपूर्ण है कि बात करके व देश को तीन ज़ोन रेड-ऑरेंज-ग्रीन में बांटने की बात करके लोंगो में 21 दिनों के उपरांत महामारी से लड़ते हुवे आर्थिक समस्याओं से भी निपटने का संदेश दिया था किंतु उनके 19 दिनों के लॉक डाउन को बढ़ाने की घोषणा के साथ ही जहान (अर्थव्यवस्था) भी महत्वपूर्ण है का मनसूबा ध्वस्त होता प्रतीत हुवा है। ऐसे में दिहांड़ी मज़दू...

कोरोना महामारी से परेशान आम जनता को भोजन उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता- अदिति सिंह

कोरोना महामारी से परेशान आम जनता को भोजन उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता- अदिति सिंह  रायबरेली । सदर विधानसभा रायबरेली की विधायक अदिति सिंह ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहर क्षेत्र के चक धौरहरा, देवानन्दपुर, बालापुर, नदी तीर, किला बाजार, काशीराम कॉलोनी में चल रहे जनता रसोई का निरीक्षण किया और लोगों को भोजन पैकेट वितरित किये। अदिति सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि संकट की इस घड़ी में उनके मोहल्लों व आसपास यह  सुनिश्चित कर लें कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। अदिति सिंह ने बताया कि कल से शहर के गोरा बाजार, कल्लू का पुरवा व अहिया रायपुर में भी जनता रसोई के माध्यम से भोजन पैकेट वितरित होने प्रारम्भ हो जायेंगे। इस पुनीत कार्य में उनकी माँ श्रीमती वैशाली सिंह व बहन देवांशी सिंह भी बढ़ - चढ़ कर जनसेवा के कार्य में अपना सहयोग कर रहीं हैं। अदिति सिंह ने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया है कि संकट की इस घड़ी में शहर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में निवास कर रहे दस हजारों से अधिक गरीब परिवारों को लॉक डाउन के दौरान घर - घर भोजन पैकेट पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।

रायबरेली जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा सभी राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण 1 अप्रैल से प्रारम्भ होगा

राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण 1 अप्रैल से प्रारम्भ होगा रायबरेली जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा सभी  राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण 1 अप्रैल से  रायबरेली। खाद्य तथा रसद विभाग, द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत माह अप्रैल, 2020 में होने वाले खाद्यान्न वितरण में गत माहों की अपेक्षा कतिपय परिवर्तन करते हुए निर्देश दिये गये है. राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण 1 अप्रैल से प्रारम्भ होगा माह अप्रैल, 2020 में खाद्यान्न का वितरण दिनांक 01 अप्रैल से प्रारम्भ होगा। माह अप्रैल, 2020 में समस्त अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को उन्हें अनुमन्य खाद्यान्न का कोई मूल्य नहीं लिया जायेगा। माह अप्रैल, 2020 में उन पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। जो मनरेगा जाॅंब कार्डधारक हैं अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक हैं अथवा नगर विकास विभाग में दिहाड़ी मजदूर है। उपरोक्त क्रमांक 03 के अन्तर्गत आने वाले पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व अपना मनरेगा जाॅंब कार्ड नंबर अथवा श्रम वि...

रायबरेली जिलाधिकारी का आया नया आदेश,कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओ की बिक्री दर निर्धारित

रायबरेली जिलाधिकारी का आया नया आदेश,कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए  कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओ की बिक्री दर निर्धारित रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की बिक्री दर तालिका जारी कर दी गई। दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही समानों की आमजनमानस को दें। कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओ की बिक्री दर निर्धारित वस्तुओं में जिसमें गेहूँ थोक भाव 1950-2050 कु0 व फुटकर 21.50-22.00, चावल थोक 2200-3000 कु0 व फुटकर 23 व 32 रूपये कि0ग्रा0, आटा थोक 2300-2400 कु0 व फुटकर 25-28 रूपये कि0ग्रा0, मैदा थोक 2500 कु0 व फुटकर 26-28 रूपये कि0ग्रा0, दाल अरहर थोक 6000-8600 कु0 व फुटकर 80-90 रूपये कि0ग्रा0, चना दाल थोक 5600 कु0 व फुटकर 55-60 रूपये कि0ग्रा0, सरसो का तेल थोक 9600 कु0 व फुटकर 100 रूपये कि0ग्रा0, सोयाबीन रिफाइन्ड थोक 9700 कु0 व फुटकर 105 रूपये कि0ग्रा0, चीनी थोक 3600 कु0 व फुटकर 40 रूपये कि0ग्रा0, सेब थोक 7200-8000 व फुटकर 80-90 रूपये, संतरा थोक 3...

जिलाधिकारी ने तैयार की कम्युनिटी किचन, और कहा कि जरूरतमंदों को भोजन कराएं

जिलाधिकारी ने तैयार की कम्युनिटी किचन, और कहा कि जरूरतमंदों को भोजन कराएं साथ ही दूरी का भी ध्यान रखे रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए पांचवें दिन जनपद में सुपर माकेट, सिविल लाईन, कहारो का अड्डा, बस स्टाप आदि दूर दराज स्थानों का चल रहे लाॅकडाउन का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्र के जनमानस अनावश्यक घरों से न निकले गांव में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लाॅकडाउन के अनुरूप घरों में ही रहे। गरीब, कमजोर व जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से कम्युनिटी किचन संचालित है ग्राम पंचायत स्तर सामाजिक संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों को भोजन वितरण में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाये।   जिलाधिकारी ने तैयार की कम्युनिटी किचन, और कहा कि जरूरतमंदों को भोजन कराएं  जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि पर यथा स्थान पर ही बाहर से आ रहे लोगों को रहने के लिए आश्रय स्थल च...

योगी सरकार की पुलिस ने वह कर दिखाया जिसे प्रदेश की महिलायें धन्यवाद देते नहीं थक रही है, इस योजना को अपना परिवार ही समझ लिया

योगी सरकार की पुलिस ने वह कर दिखाया जिसे प्रदेश की महिलायें धन्यवाद देते नहीं थक रही है, इस योजना को अपना परिवार ही समझ लिया उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को विपक्षी पार्टियां कितना भी भला बुरा कहे मगर आम जनता के दिलों में उन्होंने राज करना तो सीख लिया है फिर चाहे उनके यूपी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह की बनाई गई अभी हाल में महिलाओं के लिए जिस योजना को लागू किया था। पुलिस विभाग के कर्मचारी से अधिकारी तक क्यों ना हो उन्होंने हाल ही में अपने पुलिस विभाग में रात के 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक किसी भी महिलाओं के  लिए एक ऐसी योजना को आम जनता तक लाये है जिससे महिलाओं के लिए तो मुसीबत में परिवार की तरह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस और पीआरवी 112 की टीम में शामिल की गई महिलाओं का योगदान आम जनता में देखने को मिलने लगा है। 7 जनवरी की रात को लालगंज के पास एक अकेली महिला अपने नवजात शिशु के साथ भीषण सर्दी में खड़ी कांप रही थी ,तभी वहां पर एक पीआरवी 1736 वहां आकर रुकी उस महिला ने अपना नाम बताया और गाँव का नाम बताया उसने पीआरवी की टीम को बताया कि उसके पास घर पर कॉन्टेक्ट करने के ...