सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मां ओ मेरी मां, एक बार मुझे फिर से अपने आंचल में छुपा ले मां

रायबरेली के सिमहैंस हॉस्पिटल में इस कविता के रचनाकार सुधीर मिश्रा अपनी नौकरी करते हैं लेकिन कविता लिखना उनका अपना एक शौक है इसीलिए आज मातृ दिवस पर सभी लोगों की माताओं के लिए यह कविता प्रस्तुत की है।



मां ओ मेरी मां
एक बार मुझे फिर से अपने आंचल में छुपा ले मां
एक बार मुझे फिर से अपने गले लगा ले मां
बहुत दिनों से सो ना पाया
एक बार मुझे फिर से अपनी गोद में सुला दे मां
मैं क्या मांगू उस रब से जिसने मुझे तुम्हें दिया मां
तेरी दुआओं से मेरी झोली भर जाती है मां
बहुत चल चुका हूं थक भी गया हूं
पर तुझे याद कर जी जाता हूं मां
बहुत होटलों में अच्छा खाना खाया
पर तेरे हाथ की सूखी रोटी की याद सताती है मां
अब मैं बड़ा हो गया हूं तो भी क्या मां
तेरा तो मैं बच्चा हूं
मुझे अपने आंचल में छुपा ले मां
बहुत पैसा बहुत नाम कमाया मैंने
पर फिर भी तेरी झोली ना भर पाया मां
भूल गया था अपने अहम में
कि तू ही मेरी दौलत तू ही मेरी किस्मत
तू ही मेरा भगवान तू ही मेरी जन्नत
अपने इस शैतान को फिर से इंसान बना दे मां
अपने आंचल में  फिर से एक बार छुपा ले मां
जैसे बचपन में रोता था
एक बार फिर से मुझे रुला दे मां
मेरे आंसुओं को अपने आंचल में छुपा ले मां
मां मुझे प्यार कर दुलार कर
एक बार मुझे फिर से अपनी गोद में छुपा ले मां
चांद तारों की राजा रानी की
कहानियां फिर से एक बार सुना दे मां
अपनी लोरी से मुझे सुला दे मां
भेज कर अपने सीने से मुझे लगा ले मां
अपने चरणों के तले मुझे जन्नत दिखा दे मां
बस यही आखरी आरजू है मेरी
अपने हाथों से एक रोटी खिला दे मां
अपने आंचल में छुपा ले में मां
अपने गले से लगा ले मां
मां ओ मेरी मां


मेरी मां के लिए

सुधीर मिश्रा द्वारा रचित कविता
मेरा अनुरोध इसे कापी पेस्ट न करें
इसे सम्मान दें।
मैं तहेदिल से आप सभी का आभारी रहूंगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ- वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया है कि कोषागार, रायबरेली से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेशनरों को अवगत कराना है, कि वे सभी अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें तथा पुनः प्ले स्टोर से जीवनप्रमाण ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप से अपना जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते है, एवं भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोषागार कार्यालय रायबरेली से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नए वर्ष पर अपने परिवार व तीसरी पीढ़ी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया आशीर्वाद

रायबरेली। हरचंदपुर ब्लॉक के नेवाजगंज गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने साल के प्रथम दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । वह अपने परिवार के साथ उनके आवास पहुंचे थे, इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नाती प्रधानमंत्री के गोद में खेलते नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बच्चों को गोद में बैठाकर चॉकलेट भी दी साथ ही बच्चों के साथ हँसते नजर आए, इसके बाद बच्चों को गोदी में बैठाकर फोटो भी खिंचवाई साथ ही परिवार के सभी लोंगो का हाल-चाल लिया एवं प्रधानमंत्री ने और सभी को अपना आशीर्वाद भी दिया और एक पारिवारिक फोटो भी साथ खड़े होकर खिंचवाई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे तीन पीढ़ियों के परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन पीढ़ियों को एक साथ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मंत्री दिनेश सिंह ने प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा आपका आशीर्वाद हमारी पूजी है और हमारे पूरे पर...

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार   रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा गाँव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   घटना की पूरी जानकारी मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।   हत्या की साजिश और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़े ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। प्रेमी ने हथियार बिहार से मंगवाया था और पति को गोली मारकर भागने का प्रयास किया। हालाँकि, पुलिस ने गहन जाँच के बाद दोनों को पकड़ लिया।   एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने किया मामले का खुलासा  रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया क...