रायबरेली में जमीन के खातेदारों को चकबंदी तहसीलदार ने बताया पाकिस्तानी, सात पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
रायबरेली। जमीन के खातेदारों को चकबंदी तहसीलदार के आदेश में पाकिस्तानी बताया गया। दस्तावेजो में इन खाताधारकों को पाकिस्तानी बताने वाले दस्तावेज के सामने आने के बाद हड़कम्प मचा। जिसके बाद इसमे शामिल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए खाताधारकों ने न्यायालय से गुहार लगाई। जिसके बाद शुक्रवार को न्यायालय ने चकबंदी तहसीलदार समेत सात पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
जमीन के खातेदारों को चकबंदी तहसीलदार ने बताया पाकिस्तानी, सात पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
दरअसल चकबंदी के तहसीलदार ने महराजगंज तहसील क्षेत्र के रसेहता गांव की एक जमीनी भूखंड का मुकदमा चकबंदी तहसीलदार की अदालत में चल रहा था। तहसीलदार ने भूखण्ड के बंटवारे का आदेश सुनाया, लेकिन जब आदेश कागज पर चढ़ा तो उसमें खाताधारकों की नागरिकता पाकिस्तानी दिखायी गयी। हालांकि तहसीलदार ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताते हुए संशोधन का आदेश दिया। इस आदेश से असंतुष्ट खाताधारकों ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में तहसीलदार समेत अन्य शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेराज अहमद ने हरचंदपुर पुलिस को चकबंदी तहसीलदार, कानूनगो, कोटेदार, प्रधान, ग्राम समिति सदस्यों समेत सात पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश सुनाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें