योगी सरकार की पुलिस ने वह कर दिखाया जिसे प्रदेश की महिलायें धन्यवाद देते नहीं थक रही है, इस योजना को अपना परिवार ही समझ लिया
योगी सरकार की पुलिस ने वह कर दिखाया जिसे प्रदेश की महिलायें धन्यवाद देते नहीं थक रही है, इस योजना को अपना परिवार ही समझ लिया
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को विपक्षी पार्टियां कितना भी भला बुरा कहे मगर आम जनता के दिलों में उन्होंने राज करना तो सीख लिया है फिर चाहे उनके यूपी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह की बनाई गई अभी हाल में महिलाओं के लिए जिस योजना को लागू किया था। पुलिस विभाग के कर्मचारी से अधिकारी तक क्यों ना हो उन्होंने हाल ही में अपने पुलिस विभाग में रात के 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक किसी भी महिलाओं के लिए एक ऐसी योजना को आम जनता तक लाये है जिससे महिलाओं के लिए तो मुसीबत में परिवार की तरह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस और पीआरवी 112 की टीम में शामिल की गई महिलाओं का योगदान आम जनता में देखने को मिलने लगा है। 7 जनवरी की रात को लालगंज के पास एक अकेली महिला अपने नवजात शिशु के साथ भीषण सर्दी में खड़ी कांप रही थी ,तभी वहां पर एक पीआरवी 1736 वहां आकर रुकी उस महिला ने अपना नाम बताया और गाँव का नाम बताया उसने पीआरवी की टीम को बताया कि उसके पास घर पर कॉन्टेक्ट करने के लिए मोबाइल भी नही है जिससे वह अपने घर पर सूचना दे सके। इसके बाद योगी सरकार की पीआरवी टीम में मौजूद महिला पुलिस ने उसे संम्मान पूर्वक गाड़ी में बिठाकर उसके घर तक पहुँचाया गया और उसके पति को उसके सुपुर्द किया गया। परिवार के लोंगो ने यह सब जानकार पीआरवी टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया साथ ही गाँव के लोंगो ने भी इस कार्य के लिए पुलिस विभाग और यूपी सरकार की इस योजना को धन्यवाद दिया।
समाज में ऐसी योजनाओं को सरकार जब लाती है तो थोड़ी देर के लिए कुछ लोग उसका उवहास उड़ाते हैं लेकिन जब उन्हीं के साथ कुछ ऐसी घटनाएं आसपास बीतती हैं तब ऐसी योजनाओं को आम जनमानस व किसी भी पार्टी का व्यक्ति हो या सामाजिक कार्यकर्ता उन सभी योजनाओं को सराहने और धन्यवाद देने पर मजबूर होता है । क्योंकि पुलिस हमारे समाज की एक अभिन्न अंग है गलतियां तो सभी से हो जाती है
पर मजबूर होता है क्योंकि पुलिस कई अच्छे काम करती तो उसमें से एक गलत हो जाता है लेकिन इसका मतलब यह नही है पुलिस विभाग के सभी लोग एक समान है अपने परिवार में खुद देखो परिवार के लोग अलग अलग तरह के होते है, अलग अलग तरह से काम करते है गलतियां भी करते है लेकिन उन्हें अलग तो नही किया जा सकता है। इसी तरह पुलिस भी आज के समय में समाज मे अपना एक बड़ा योगदान करती है।
रायबरेली पुलिस अधीक्षक की टीम को लालगंज ही नही जिले के लोंगो ने भी बधाई दी, कि उनके निर्देशानुसार जिले की पीआरवी की सभी टीमें ऐसा काम करें जैसा लालगंज की पीआरवी टीम 1736 ने किया है ऐसी उम्मीद आम जनता रायबरेली की करती है।
पीआरवी टीम 1736 लालगंज थाना
कमांडर- सुनील कुमार सिंह
सब कमांडर महिला आरक्षी प्रतिमा पाल
सब कमांडर -महिला महिला आरक्षी नमिता द्विवेदी
पायलट- हो0गा0 मनीष सिंह
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को विपक्षी पार्टियां कितना भी भला बुरा कहे मगर आम जनता के दिलों में उन्होंने राज करना तो सीख लिया है फिर चाहे उनके यूपी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह की बनाई गई अभी हाल में महिलाओं के लिए जिस योजना को लागू किया था। पुलिस विभाग के कर्मचारी से अधिकारी तक क्यों ना हो उन्होंने हाल ही में अपने पुलिस विभाग में रात के 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक किसी भी महिलाओं के लिए एक ऐसी योजना को आम जनता तक लाये है जिससे महिलाओं के लिए तो मुसीबत में परिवार की तरह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस और पीआरवी 112 की टीम में शामिल की गई महिलाओं का योगदान आम जनता में देखने को मिलने लगा है। 7 जनवरी की रात को लालगंज के पास एक अकेली महिला अपने नवजात शिशु के साथ भीषण सर्दी में खड़ी कांप रही थी ,तभी वहां पर एक पीआरवी 1736 वहां आकर रुकी उस महिला ने अपना नाम बताया और गाँव का नाम बताया उसने पीआरवी की टीम को बताया कि उसके पास घर पर कॉन्टेक्ट करने के लिए मोबाइल भी नही है जिससे वह अपने घर पर सूचना दे सके। इसके बाद योगी सरकार की पीआरवी टीम में मौजूद महिला पुलिस ने उसे संम्मान पूर्वक गाड़ी में बिठाकर उसके घर तक पहुँचाया गया और उसके पति को उसके सुपुर्द किया गया। परिवार के लोंगो ने यह सब जानकार पीआरवी टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया साथ ही गाँव के लोंगो ने भी इस कार्य के लिए पुलिस विभाग और यूपी सरकार की इस योजना को धन्यवाद दिया।
समाज में ऐसी योजनाओं को सरकार जब लाती है तो थोड़ी देर के लिए कुछ लोग उसका उवहास उड़ाते हैं लेकिन जब उन्हीं के साथ कुछ ऐसी घटनाएं आसपास बीतती हैं तब ऐसी योजनाओं को आम जनमानस व किसी भी पार्टी का व्यक्ति हो या सामाजिक कार्यकर्ता उन सभी योजनाओं को सराहने और धन्यवाद देने पर मजबूर होता है । क्योंकि पुलिस हमारे समाज की एक अभिन्न अंग है गलतियां तो सभी से हो जाती है
पर मजबूर होता है क्योंकि पुलिस कई अच्छे काम करती तो उसमें से एक गलत हो जाता है लेकिन इसका मतलब यह नही है पुलिस विभाग के सभी लोग एक समान है अपने परिवार में खुद देखो परिवार के लोग अलग अलग तरह के होते है, अलग अलग तरह से काम करते है गलतियां भी करते है लेकिन उन्हें अलग तो नही किया जा सकता है। इसी तरह पुलिस भी आज के समय में समाज मे अपना एक बड़ा योगदान करती है।
रायबरेली पुलिस अधीक्षक की टीम को लालगंज ही नही जिले के लोंगो ने भी बधाई दी, कि उनके निर्देशानुसार जिले की पीआरवी की सभी टीमें ऐसा काम करें जैसा लालगंज की पीआरवी टीम 1736 ने किया है ऐसी उम्मीद आम जनता रायबरेली की करती है।
पीआरवी टीम 1736 लालगंज थाना
कमांडर- सुनील कुमार सिंह
सब कमांडर महिला आरक्षी प्रतिमा पाल
सब कमांडर -महिला महिला आरक्षी नमिता द्विवेदी
पायलट- हो0गा0 मनीष सिंह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें