सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

- ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण से ही टूटेगी भुखमरी की दीवार

-  ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण से ही टूटेगी भुखमरी की दीवार -  ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें स्वालम्बी बनाना होगा रायबरेली सदर विधायक अदिती सिंह ने बताया की कल्पना चावला ,  पी. टी. उषा ,   मिताली राज जैसी हस्तियों के नाम तो सुने होंगे आपने। इन्होंने न सिर्फ दुनिया भर में अपना नाम रोशन किया। बल्कि देश का मान भी बढ़ाया। राजनीति से लेकर फिल्म व खेल के मैदान में छोटे शहर की लड़कियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में जरूरत है हमें इन जैसी तमाम बेटियों की प्रतिभा को पहचानने ,  निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने की। आज के दौर में गांव की बेटियां ,  महिलाएं किसी मामले में शहरवालों से कम नहीं। बस उन्हें थोड़े से मार्गदर्शन की आवश्यकता है।   रायबरेली सदर विधायक अदिती सिंह ने कहा की मै अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार ग्रामीण महिलाओं से मिलती रहती हूँ ,  उनसे बातचीत करती हूँ और उनकी समस्याओं , उनके विचारों को सुनने और समझने का प्रयास करती हूँ। इस दौरान मुझे ऐसा लगा कि ग्रामीण महिलाएं पहले की अपेक्षा तेजी से जागरूक हुई हैं , ...

रायबरेली नगर पालिका परिषद चुनाव कई मामलो में अपना इतिहास लिखेगा

​ नगर पालिका परिषद चुनाव कई मामलो में अपना  इतिहास लिखने जा रहा है रायबरेली में इस बार का नगर पालिका परिषद चुनाव कई मामलो में अपना  इतिहास लिखने जा रहा है ।क्योकि इस बार  इबारतें लिखेगा। पहली नई बात यह है ।की  रायबरेली की करीब 29 साल की चुनावी इतिहास की उम्र में  नगर पालिका में पहली दफा महिला चेयरमैन चुनी जाएगी । चुनावी आरक्षण से यह इतिहास में बात बताई जाएगी।  दूसरी खास बात यह है कि यहां की सांसद व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , सदर विधायक अदिति सिंह के बाद तीसरी बड़ी कुर्सी भी आधी आबादी के हिस्से में पहुंच जाएगी। तीसरा रोचक पहलू यह है कि कांग्रेस के गढ़ में पहली बार सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की भीड़ भाजपा में है। सपा उम्मीदवारों का बायोडाटा भी मांग रही है ।जबकि कांग्रेस हाईकमान की ओर निगाहें गड़ाए बैठी है । बसपा  पर सियासी माहौल समझने की कोशिश कर रही है।  1928 में नगर पालिका का हुआ था गठन  देखा जाए तो नगर पालिका का गठन 1988 में हुआ था । पहली बार चुनाव लड़ने कांग्रेस नेता मोहन लाल त्रिपाठी मैदान में उतरे थे। और उनको...

रायबरेली में चुनावो की तैयारियों की जिम्मेदारीया सौंपी गई अधिकारिओ को

रायबरेली  निकाय चुनाव को लेकर सुगबुगाहट बढ़ गई है।आम जनता में नेताओ को अपने मतदाताओ का ध्यान आने लगा है , चेयरमैन से लेकर सभासद तक के दावेदार जोर.शोर से दावेदारी ठोक रहे हैं। अब सिर्फ चुनाव की घोषणा होने का इंतजार है। वहीं प्रशासन की ओर से भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। डीएम ने अधिकारियों के कार्यो का बंटवारा करने के साथ ही चुनाव संबंधी दस्तावेजों को दुरुस्त करने के भी निर्देश दे दिए हैं। जिले में सदर नगर पालिका परिषद है। वहीं नगर पंचायतें सात हैं। इनमें ऊंचाहारए सलोन, परशदेपुर, डलमऊ, लालगंज, महराजगंज,बछरावां और नसीराबाद शामिल हैं। नगर पंचायत बनने के बाद नसीराबाद में पहली बार चुनाव होगा। इन सभी निकायों में होने वाले चुनावों को लेकर जिलाधिकारी संजय खत्री ने खाका तैयार कर लिया है। डीएम ने सीडीओ देवेंद्र कुमार पांडेय को कर्मचारियों की ड्य़ूटी के साथ प्रशिक्षण दिलाने और सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा साफ्टवेयर में फीड कराने का काम सौंपा है। इसके अलावा मतदान टोलियों के गठन से लेकर रिटर्निंग अफसर से लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तक की नियुक्ति की जिम्मेदारी भी दी ह...

रायबरेली में इंदिरा गांधी की बनायी जमीन को हथियाने की नयी रणनीति तो नही बना रहे -मोदी और योगी

रायबरेली में इंदिरा गांधी की बनायी जमीन को हथियाने की नयी रणनीति तो नही बना रहे  -मोदी और योगी कांग्रेस की सासंद सोनिया गांधी के गढ़ में भाजपा ने निकाय चुनाव के कुछ घण्टों के पहले कांग्रेस के गढ़ रायबरेली की जनता और यहां के वोटरों को लुभाने के लिये 121 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व षिलान्यास रायबरेली में कांग्रेस की सासंद सोनिया गांधी के गढ़ में भाजपा ने निकाय चुनाव के कुछ घण्टों के पहले कांग्रेस के गढ़ रायबरेली की जनता और यहां के वोटरों को लुभाने के लिये 121 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व षिलान्यास रायबरेली में आये नगर विकास मंत्री सुरेष खन्ना किया । साथ ही नगर निकाय चुनाव का बिगुल भी फूक दिया । साथ ही उन्होनें केन्द्र व प्रदेष के योगी सरकार की किये गये कार्य को भी गिनाया और मतदाताओंसे भाजपा को वोट देने का भी वचन लिया। साथ ही मतदाताओं से हाथ खड़ा कराकर वचन भी लिया । रायबरेली  में आटीआई आफिसर्स क्लब में एक कार्यक्रम में आयोजित नगर विकास मंत्री ने कांग्रेस , बसपा और सपा  पर भी निषाना साधा। और उन्होने उनको फुकें हुए ट्रंासफार्मर की तरह बताया । कि अगर ब...

मंजिले उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है " पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है।

मंजिले उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है " पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है। रायबरेली में एक ओर जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सबको समान शिक्षा व समान अधिकार की बात की जाती है तब ऐसे में लगता है कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। दिव्यांगों को शिक्षित एवं प्रशिक्षित करने के लिए जिला स्तर पर 42 विशेष शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। जो कि ही दिव्यांग बच्चों के सापेक्ष में बहुत कम है। इस वर्ष के सर्वे के अनुसार जनपद रायबरेली में लगभग 2900 से दिव्यांग बच्चे चिन्हित किए गए हैं, इन दिव्यांग बच्चों को शिक्षित एवं प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी इन विशेष शिक्षकों के ऊपर है, यह दिव्यांग बच्चे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित है और यह विशेष शिक्षक इन बच्चों को शिक्षित करने हेतु अलग-अलग विद्यालयों में जाकर एक दिन में ही 2 से 3 विद्यालयों में जाकर शैक्षिक रिपोर्ट देते हैं । क्योंकि राज्य परियोजना का आदेश है कि उक्त शिक्षक  1 दिन में दो से तीन विद्यालयों में जाकर शैक्षणिक सपोर्ट करेंगे। इन विशेष शिक्षकों की नियुक्ति जिला बेसिक शिक...

कांग्रस के लोग एम्स की लड़ाई अब दिल्ली में लड़ेंगे

रायबरेली  में कांग्रेस का गढ माना जाता है लेकिन आज खुद की जमीन पर बनी योजनाओ में भाजपा सरकार अवरोध खड़ी करती नजर आ रही है , क्योकि यहां पर कांग्रेस का दिया हुआ एम्स में केंद्र सरकार ने कटौती कर दी है / इसी को लेकर कांग्रेस के लोग यहां की जनता को धरने के माध्यम से बताना चाहते है की मोदी सरकार इस जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है / ऐसे में भाजपा  ने कांग्रेस के   गढ में विकास को लेकर आपसी तनातनी मचा दी  है । क्योकि योगी सरकार के लोग विकास कराने की कोषिष तो कर रहे है लेकिन उसका श्रेय खुद लेना चाहते है। फिर चाहे कांग्रेस की पुरानी सारी योजनाये क्यों न हो। और इसको लेकर कांगे्रस के कार्यकर्ता लोग सड़कों पर एवं धरना प्रदर्षन करनेे पर मजबूर हो गये है।  सरकार द्धारा एम्स के बजट में कटौती किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने आंदोलन षुरु कर दिया है।  कांग्रेसियों ने षहीद चैक पर सामूहिक उपवास रखकर गांधीगिरी तरीके से विरोध प्रदर्षन किया। सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि  केएल षर्मा ने कहा कि वर्श 2009 में एम्स के लिए 823 करोड़ रुपये स्...

-शहीद के परिवार को सदर विधायक अदिति सिंह ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी।

-शहीद के परिवार को सदर विधायक अदिति सिंह ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। रायबरेली सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह आज दोपहर 12 बजे शहीद अजयपाल सिंह उर्फ़ कुलदीप सिंह के घर पहुंची। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार को ढांढस बंधाते हुए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।  शहीद के परिवार के साथ दुःख साझा करते हुए सुश्री अदिति सिंह ने कहा वह हमेशा शहीद अजयपाल सिंह के परिवार के साथ हैं। उन्हें कभी भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जायेगी। सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि जिले की मिटटी के लाल के जाने का गम हम सबको है लेकिन शहीद अजयपाल सिंह ने देश के लिए शहीद होकर जिले का मान बढ़ाया है।  सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि भारत माँ के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद अजयपाल सिंह को मेरा शत-शत नमन है। उनकी शहादत हमारे लिए प्रेरणा है। उनका नाम इतिहास के पन्नों में अमर हो गया है।  सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि रायबरेली सदैव से त्याग और बलिदान की धरती रही है। उन्हे इस बात का गर्व है कि वह ऐसे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं, जहाँ  शहीद अजयपाल सिंह जैसे वीर ...

वीवीआईपी जिले में मनरेगा में अब नहीं मिल रहा हर हाथ को काम

वीवीआईपी जिले में मनरेगा में अब नहीं मिल रहा  हर हाथ को काम     देरी से मजदूरी का भुगतान होने पर शहर की तरफ पलायन कर  श्रमिक रायबरेली जिले के श्रमिक मनरेगा के काम से अब दूर भाग रहे है। रोजगार गारंटी के बावजूद मजदूरों को मनरेगा योजना में देरी से होने वाले भुगतानके चलते श्रमिकों का इससे मोहभंग हो रहा है। हालात ये है कि चार लाख से अधिक श्रमिकों में से केवल दो लाख श्रमिकों को ही रोजगार मिल पा रहा है। अफसर यही दावा कर रहे है कि जो श्रमिक काम मांगतें है, उन्हे काम दिलाया जा रहा है। गांवों में नाली, खडंजा समेत अन्य कार्य तो चल रहे है, लेकिन  इसमें और तेजी लाए जाने की जरुरत है, तभी हर हाथ को काम मिल पाएगा।  कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिले की सांसद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में विभागीय आंकड़ों  पर गौर करें तो यहां परा 989 ग्रामसभाएं है। वर्श 2018 के मार्च माह तक इन गांवों में मनरेगा के तहत 95 करोड़ रुपयें खर्च किए जाने है। अब तक 35.32 करोड़ रुपया खर्च किया जा सका है। कुल मनरेगा श्रमिकों की संख्या चार लाख 842 श्रमिक  ही एक्टिव है। यानि इतने ...

रायबरेली गांव में जर्मनी के दूल्हा और दुल्हन अपने बच्चो के सामने की शादी

सरे जहां से अच्छा हिंदुस्तां  हमारा  इससे खूबसूरत  मुल्क कोई और नही । तभी तो यहां के नीति रिवाजजो देखता हैं, वह अपना दिल दे बैठता है। नदियां फूल पहाड़ और पुरातन धरोहरों को देखने और आने वाले पर्यटक भी यहां की संस्कृति में ऐसे खो जाते है समानो उन पर कोई जादू हो गया हो। ऐसी ही एक नई कहानी रायबरेली के अमांवा ब्लाक के मुराई का पुरवा गांव में जन्म लेगी। यहां जर्मनी के दुल्हे राजा को वहीं की दुल्हनियां जयमाला पहनाएगी। मंडप विषुद्ध रुप से भारतीय छाप वाला होगा। हिंदू रीति रिवाज से पंडितजी सात फेरे दिलाकर विवाह संपन्न कराएंगे। दावत में करीब दो सौ लोग विभिन्न पकवान छकेगें । तैयारियां पूरी कर ली गई हैं  आज षुभ लग्न में दोनों का विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। करीब 55 वर्श  के डबल्यू लंेजर वाल्प लांग और 45 साल की एंड्रिया वाल्प लांग पहले से ही षादीषुदा है । षादी के प्रमुख गवाह उनके दो पुत्र डेविड और ओलिवर के साथ सही 14 साल की छोटी बेटी एल्विन भी होगी। इसलिये चर्चा में है मुराई का पुरवा षहर  से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित अमावां ब्लाक इस वक्त चर...

रायबरेली में एक डाक्टर की सेवा ,जांच न दवा, सिर्फ नब्ज पकड़कर बीमारी का पता लगाना

कोई फीस नही स्वेच्छा से जो भी मिला, बस उतने में संतोश किया।  उत्तर प्रदेष की योगी सरकार जहां मोदी सरकार की योजनाओं को प्रदेष के प्रत्येक जिले में आर्युवेदिक चिकित्सा को लेकर काफी उत्साहित दिखाई पड़ रही है। और उनका कहना भी ठीक है कि हमारे देष पुरानी पद्धति को आर्यवेदिक हो या प्राकृतिक चिकित्सा लोगों में काफी महात्व रखती है और इससे नुकसान कम फायदा ज्यादा होता है। और खर्चा भी काफी कम पड़ता हैं। इसी प्राकृतिक चिकित्सा को रायबरेली जिले में एक डाक्टर भगवानदीन यादव जी है जो काफी वर्शो से इस जिले में ही नही कई अन्य जिलों में भी निषुल्क सेवा भाव करते आ रहे है। जहां पर न जाने कितनी जनता और कितने अधिकारियों जो सभी पेषों से जुडे़ रहे है। यहां तक कि जिला अस्पताल के डाक्टर और सीएमओ और न्याय विभाग के न्यायधीष भी इनकी चिकित्सा पद्धति से इलाज कराकर फायदा लिया है।     जांच न दवा, सिर्फ नब्ज पकड़कर बीमारी का पता लगाना    एक्यूपेषर के जरिये स्वास्थ्य लाभ देना  कोई फीस नही स्वेच्छा से जो भी मिला, बस उतने में संतोश किया।  यही है डाक्टर भगवानदीन ...

नाम गब्बर सिंह है , कलाकार हू , चावल के दानो से पेन्टिंग बनाता हू , नाम लिम्का बुक में दर्ज है

​​रायबरेली लालगंज बैसवारा क्षेत्र के चांदा ग्राम निवासी गब्बर सिंह का नाम उत्तर प्रदेश बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। इस बात की जानकारी देते हुए चित्रकार गब्बर सिंह ने बताया कि बीते 15 अगस्त 2016 को 60 घंटे की अथक परिश्रम के बाद उन्होंने देश की शान तिरंगे की कलाकृति व चावल के दानों से थर्माकोल पर उकेरी थी। यही नही जल दिवस पर भी एक कलाकृति और बनाई थी जिसका स्लोगन था ’ जल है तो कल है ’इस तरह कई अवार्ड और न जाने कितनेे जगह उनको सम्मानित भी किया जा चुका है।  लालगंज बैसवारा क्षेत्र के चांदा ग्राम निवासी गब्बर सिंह का नाम उत्तर प्रदेश बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। कहते है ज्ञान और ज्ञानी का जन्म कब और कहा हो जाये ये पता नही चलता है। फिर चाहे वह गरीब का घर हो या धनवान का ये महात्व नही रखता है। इसी तरह ये लालगंज के रहने वाले गब्बर सिंह एक गरीब परिवार से तालुक रखते है। और इन्होने उस गरीबी में भी अपने को एक अलग मुकाम देने की कोषिष की है। और अगर इसको सरकार और किसी समाज सेवी लोगों से कोई आर्थिक मदद मिल गयी तो यह कलाकार आगे चलकर दुनिया में हिन्दुस्तान का नाम रोषन कर सकता है।  ...

अधिकार और सुरक्षा की नई लड़ाई

साइबर सुरक्षा और निजता के अधिकार का मसला देश में एक गंभीर मुद्दा बनकर उभरा है। अब तो सुप्रीम कोर्ट तक यह मामला पहुंच गया है। जाहिर है, इसकी पृष्ठभूमि में आधार कार्ड के डाटा ...