- ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण से ही टूटेगी भुखमरी की दीवार - ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें स्वालम्बी बनाना होगा रायबरेली सदर विधायक अदिती सिंह ने बताया की कल्पना चावला , पी. टी. उषा , मिताली राज जैसी हस्तियों के नाम तो सुने होंगे आपने। इन्होंने न सिर्फ दुनिया भर में अपना नाम रोशन किया। बल्कि देश का मान भी बढ़ाया। राजनीति से लेकर फिल्म व खेल के मैदान में छोटे शहर की लड़कियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में जरूरत है हमें इन जैसी तमाम बेटियों की प्रतिभा को पहचानने , निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने की। आज के दौर में गांव की बेटियां , महिलाएं किसी मामले में शहरवालों से कम नहीं। बस उन्हें थोड़े से मार्गदर्शन की आवश्यकता है। रायबरेली सदर विधायक अदिती सिंह ने कहा की मै अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार ग्रामीण महिलाओं से मिलती रहती हूँ , उनसे बातचीत करती हूँ और उनकी समस्याओं , उनके विचारों को सुनने और समझने का प्रयास करती हूँ। इस दौरान मुझे ऐसा लगा कि ग्रामीण महिलाएं पहले की अपेक्षा तेजी से जागरूक हुई हैं , ...