रायबरेली में इंदिरा गांधी की बनायी जमीन को हथियाने की नयी रणनीति तो नही बना रहे
-मोदी और योगी
कांग्रेस की सासंद सोनिया गांधी के गढ़ में भाजपा ने निकाय चुनाव के कुछ घण्टों के पहले कांग्रेस के गढ़ रायबरेली की जनता और यहां के वोटरों को लुभाने के लिये 121 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व षिलान्यास
रायबरेली में कांग्रेस की सासंद सोनिया गांधी के गढ़ में भाजपा ने निकाय चुनाव के कुछ घण्टों के पहले कांग्रेस के गढ़ रायबरेली की जनता और यहां के वोटरों को लुभाने के लिये 121 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व षिलान्यास रायबरेली में आये नगर विकास मंत्री सुरेष खन्ना किया । साथ ही नगर निकाय चुनाव का बिगुल भी फूक दिया । साथ ही उन्होनें केन्द्र व प्रदेष के योगी सरकार की किये गये कार्य को भी गिनाया और मतदाताओंसे भाजपा को वोट देने का भी वचन लिया। साथ ही मतदाताओं से हाथ खड़ा कराकर वचन भी लिया ।
रायबरेली में आटीआई आफिसर्स क्लब में एक कार्यक्रम में आयोजित नगर विकास मंत्री ने कांग्रेस , बसपा और सपा पर भी निषाना साधा। और उन्होने उनको फुकें हुए ट्रंासफार्मर की तरह बताया । कि अगर बिजली सफलाई भेजने वाला फुकें हुआ ट्रांसफारर्मर क्या लाइट दे सकता है। तो लोगों ने नही में जवाब दिया । तो उन्होने कहा कि आप भाजपा को वोट देगें तो आपकों हरवक्त उजाले में रहने का मौका मिलेगा। और नगर क्षेत्र में 235 लाख की लागत से बनी चार परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। और 119 करोड़ रुपयें की लागत से बनने वाले आठ निर्माणधीन योजनाओं का भी षिलान्यास भी किया गया । मंत्री जी ने जाते जाते इस बार भाजपा को जिताने की बात कह कर चले गये।
भाजपा की नयी रणनीति गांधी परिवार की जमीन पर कब्जा करना तो नही
रायबरेली गांधी परिवार की चुनाव जीतने की धरती कह जाती है। लेकिन भाजपा यानि मोदी और योगी दोनो लोग क्या गांधी परिवार की जमीन को हथियाने में कोई नया खेल तो नही खेल रहे है।
क्योंकि रायबरेली हो या अमेठी या मां बेटे के चुनाव क्षेत्र में कोई ऐसी बिसात तो नही बिछा रहे है कि आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में इन दोनों जिलों में वह अपनी पार्टी के विजय की पताका को इन दोनो जिलों में फहराने में कामयाब होने के लिये पूरी ताकत से अपने सेनापतियों और सिपाहियों को लगाने की कोषिष करते नजर आ रहे है। क्योंकि लगातार वह इन दोनो जिलों में विकास और जनसभाएं करते दिख रहे है। फिर चाहे राश्ट्रीय अध्यक्ष हो या प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी जी ।
अभी कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा के राश्ट्रीय अध्यक्ष़्ा अमित षाह ,केन्द्रीय मंत्री स्मिती ईरानी और उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी जी भी एक जनसभा में सभी लोग षामिल हुये थें । और उन्होने यहां की जनता को अपनी सभी योजनाओं को गिनाने की कोषिष की थी , साथ ही आने वाले दिनों में अगर यहां से हमारी पार्टी का सांसद यानि स्मिती ईरानी को लोकसभा के चुनाव में जिता कर संसद भेजती है । तो इस जिले में विकास और रोजगार की गंगा बहा देगें। कुल मिलाकर राहुल गांधी को घेरने की तैयारियां चालू हो गयी है। अब आगे जनता इस पर क्या विचार कर रही है। यह तो लोकसभा के चुनाव में पता चलेगा। फिलहाल अभी नगर निकाय के चुनाव में भी कुछ समझमें आने लगेगा।
रायबरेली में काग्रेंस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने इस संसदीय क्षेत्र में काफी समय बीत जाने के बाद भी अपने जिले की जनता के बीच मुलाकात नही करने आयी है। कांग्रेस के पदाधिकारीयों का कहना है। यह उनका घर है। हम लोग उनके बच्चे है। इस लिये इसमें कोई नयी बात या बुरा मानने वाली बात नही है। अभी हाल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर आये थे। उन्होने अमेठी की जनता से मुलाकात भी की थी। इसके बाद एक रात रायबरेली के भुयेमउ गेस्ट हाउस में रात्री विश्राम भी किया था । और अमेठी के सलोन विधान सभा की जनता और पदाधिकारीयों से सुबह मुलाकात और मीटिंग भी की थी। और आने वाले चुनाव की तैयारियों के विशय पर भी बातचीत की थी।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना आज रायबरेली के गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा कुल 119 करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिसमें शहर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जिले की सभी नगर पंचायतों के लिए स्वछता वैन, ऊंचाहार में सामुदायिक शौचालय, सलोन में सामुदायिक शौचालय सहित अन्य कार्य शामिल है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
रायबरेली में यह बात आज यहां आई0टी0आई0 आॅफिसर्स क्लब में प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर निकाय मंत्री, सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गयी 12 योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर कही। उन्होंने आज यहां 235.24 लाख रूपये की लागत से पूरी हो चुकी 04 योजनाओं का लोकार्पण किया, साथ ही उन्होंने 11907.37 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 08 निर्माणाधीन योजनाओं का शिलान्यास भी किया। दोनो योजनाओं की कुल लागत 12142.61 लाख रूपये है।
मंत्री सुरेश खन्ना ने जिन 04 योजनाओं का लोकार्पण किया उनमें 167.10 लाख रूपये की लागत से बना शहरी बेघरों के लिए सदर तहसील के ग्राम धौरहरा में आश्रय गृह, नगर पंचायत ऊँचाहार में 28.10 लाख रूपये की लागत से बनाये गये 05 समुदायिक शौचालय, 20.07 लाख रूपये की लागत में बना ऊँचाहार मार्ग पर सार्वजनिक शौचालय एवं वार्ड नं0 05 में 19.97 लाख रूपये की लागत से बना इण्टर लाकिंग व कवर्ड नाली शामिल है।
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया है उनमें अमृत योजना के अन्तर्गत रायबरेली नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सीवरेज एवं सेप्टेज प्रबन्धन, जिनकी लागत फेज- 1 के लिए 4983.38 लाख रूपये फेज- 2 के लिए 6205.27 लाख रूपये है। मुंशीगंज में आसरा योजना के अन्तगत 250.96 लाख रूपये की लागत से बनने वाले आश्रम गृह, ग्राम अतरेहटा में कान्हा पशु आश्रम योजना के अन्तर्गत 249.70 लाख रूपये से निर्माणाधीन कान्हा पशु आश्रम, नगर पंचायत डलमऊ में 112 लाख रूपये से निर्माणाधीन अन्त्येस्टि स्थल का विकास, नगर क्षेत्र रायबरेली में 49.92 लाख रूपये से निर्माणाधीन 06 सामुदायिक शौचालय, नगर पंचायत परशदेपुर में आदर्श योजना के तहत 25 लाख रूपये से बनाया जाने वाला सार्वजनिक शौचालय, नगर पंचायत सलोन में 17.14 लाख रूपये से निर्माणाधीन परशदेपुर मार्ग पर जल निकासी के लिए बड़ी नाली का निर्माण एवं नगर पंचायत परशदेपुर कार्यालय परिसर के पास स्थित 12 बीघे भूमि पर 14 लाख रूपये से निर्माणाधीन बैरीकेटिंग कार्य शामिल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें