रायबरेली में कांग्रेस का गढ माना जाता है लेकिन आज खुद की जमीन पर बनी योजनाओ में भाजपा सरकार अवरोध खड़ी करती नजर आ रही है , क्योकि यहां पर कांग्रेस का दिया हुआ एम्स में केंद्र सरकार ने कटौती कर दी है / इसी को लेकर कांग्रेस के लोग यहां की जनता को धरने के माध्यम से बताना चाहते है की मोदी सरकार इस जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है / ऐसे में भाजपा ने कांग्रेस के गढ में विकास को लेकर आपसी तनातनी मचा दी है । क्योकि योगी सरकार के लोग विकास कराने की कोषिष तो कर रहे है लेकिन उसका श्रेय खुद लेना चाहते है। फिर चाहे कांग्रेस की पुरानी सारी योजनाये क्यों न हो। और इसको लेकर कांगे्रस के कार्यकर्ता लोग सड़कों पर एवं धरना प्रदर्षन करनेे पर मजबूर हो गये है।
सरकार द्धारा एम्स के बजट में कटौती किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने आंदोलन षुरु कर दिया है। कांग्रेसियों ने षहीद चैक पर सामूहिक उपवास रखकर गांधीगिरी तरीके से विरोध प्रदर्षन किया। सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल षर्मा ने कहा कि वर्श 2009 में एम्स के लिए 823 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे।
केन्द्र में भाजपा की सरकार आने के बाद एम्स के निर्माण की प्रगति धीमी हो गई। अब एम्स के बजट में कटौती कर दी गई है।एम्स में 960 बेड के स्थान परा अब 600 बेड कर दिये गए है। केंद्र सरकार सोनिया के क्षेत्र में विकास कार्यो में रोड़ा डालने का काम कर रही है। जिले के लोग इसक मुंहतोड जवाब देंगे। जरुरत पड़ी तो दिल्ली में भी धरना दिया जाएगा।
सांसद प्रतिनिधि ने कहाक कि रेलकोच कारखाने को भी प्रभावित करने का प्रयास किया गया था लेकिन जिले के लोगों के गंभीर होने के कारण विपक्षियों की एक भी नही चली। उन्होने कहा कि कांगे्रस ने जिले को षिक्षा का हब बनाया है। तकनीकी षिक्षा के लिए भी जिले के युवाओं को बाकहर नहीं जाना पड़ता है। उन्होने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद जिले के विकास को बाधित करने का प्रयास किया गया है।
जिलाध्यक्ष वीके षुक्ला ने कहा कि एम्स से जिले के साथ ही प्रदेष के अन्य जिलों को लाभ मिलना है लेकिन केंद्र सरकार ने सोनिया गांधी का क्षेत्र होने के कारण ही बजट में कटौती कर दी है।
भाजपा सरकार को प्रदेष के विकास से कुछ भी लेना देना नही है। विकास के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है। कांग्रेसी इस उपेक्षा के खिलाफ चुप नही बैठेगें। उपवास में अन्य कांग्रेसियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करके केंद्र और प्रदेष की भाजपा सरकार की नीतियांे का विरोध करने के साथ ही इसके विरोध में आंदोलन करने की चेतावना दी ।
कांग्रेस के लोग एम्स की लड़ाई लड़ने के लिए दे सकते है दिल्ली में धरना
धरने को सम्बोधित करते हुये सांसद प्रतिनिधि श्री षर्मा ने कहा कि आपकी सांसद ने आपके साथ ही आसपास के जनपद के लोगों को उच्च चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने की मंषा से एम्स की आधारषिला रखी थी इसमे पूर्व भी एम्स को लेकर कांगे्रस ने धरना प्रदर्षन कर एम्स को संजीवनी दिलाने का काम किया था और अब जबकि एम्स का भवन तैयार हो चुका है लेकिन भाजपा सरकार ने बजट और यहां 960 बेड की जगह 600 बेड देने की बात की जा रही है / इसको लेकर कांग्रेस के लोंगो ने सड़कों पर उत्तर कर अपनी एम्स की योजना के लिए और यहां की जनता के साथ गलत न होने पाए इसकी हम लोग लड़ाई लड़ेंगे /
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें