सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गांव के एक सपूत ने जिले में ही नहीं देश में रच दिया इतिहास

गांव के एक सपूत ने जिले में ही नहीं प्रदेस में  रच दिया इतिहास 

भाई ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पद चिन्हों पर गांव को बना दिया स्मार्ट  शहर

गांव में बना दिया पूरी तरह से डिजिटल शौचालय, गांव के लोग अब अपने को बताते है स्मार्ट सिटी से बेहतर।

रायबरेली का एक ऐसा गांव जहां के एक युवक ने अमेरिका के कैलोफोरनिया में दिये गये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक भाषण से उसने अपनी जन्म स्थली रायबरेली के एक छोटे से गांव को डिजिटल के कारण शौच मुक्त गांव बना दिया है, बल्कि गांव के हर रास्ते और गलियांे में सीसीटीवी कैमरे और लाउडस्पीकर भी लगा दिये गये है। साथ ही कूड़ा घर भी बनाया गया है। ये प्रधानमंत्री मोदी के पद चिन्हों पर चलने वाला सच्चा सपूत।

रायबरेली सोनियां गांधी का संसदीय क्षेत्र एक प्रधान और उसके अमेरिका में रह रहे भाई ने एक नयी इबादत लिख दी है। तौधकपुर में एक तरफ जहां प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को ओडीएफ घोषित करके विकास कार्य कराए जा रहे हैं जिसमें खुले में शौच मुक्त भारत को लेकर घर घर शौचालय बनवाने का लक्ष्य सभी ग्राम प्रधानों को दिया गया था लेकिन अधिकांश गांव में या तो उस पैसे का बंदरबांट हो गया या फिर केवल नाम के लिए शौचालय बनवाए गए, जो सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ रायबरेली जिले के लालगंज ब्लॉक के 3500 लोगों की आबादी वाले और 17 वर्षों से निरंतर तौदधकपुर गांव के ग्राम प्रधान ने मिसाल पेश की है। कुछ ही माह में उन्होंने 242 शौचालय तो बनवाए ही साथ ही उनकी निगरानी के लिए कैमेरे भी लगवाए। यहां के लोग बताते हैं कि मेरा स्मार्ट तौधकपुर गांव किसी शहर से कम नहीं है।

रायबरेली के इस गांव की आम जनता और अन्य गांव की जनता का कहना है कि इस गाँव में बने शौचालय शायद ही शहरों में बने हो। यही नहीं, इस गाँव का कोई भी ग्रामीण खुले में शौच नहीं करता। जी हां, यह हम नहीं बल्कि तौधकपुर गांव के ग्रामीण व तस्वीरों में यहां के दिख रहे सुसज्जित साफ.सुथरे शौचालय कह रहे हैं। सभी शौचालयों में रंगाई पुताई के साथ.साथ स्लोगन भी लिखे हुए हैं जिससे जागरुकता फैलाई जा सके।

यही नहीं खुले में स्वच्छ भारत अभियान को सही दिशा देने के लिए प्रधान ने जगह जगह बिजली के खंभों पर सीसीटीवी कैमरे व साथ में लगे लाउडस्पीकर पूरे गाँव में लगवा रखे हैं, जिससे कि खुले में शौच जाने वाले लोगों की निगरानी की जा सके। यही नहीं इस काम की स्वयं प्रधान कार्तिकेय बाजपेई द्वारा रोजाना सुबह शाम मॉनिटरिंग भी की जाती है। इस काम के लिए ग्राम प्रधान ने अपने घर पर एक कंट्रोल रूम बना रखा है जिसमें की प्रतिदिन प्रधान जी खुले में शौच जाने वालों को देखते हैं और देखते ही लाउडस्पीकर पर उनको खुले में शौच जाने से रोकते हैं। साथ ही इससे होने वाले नुकसान व बीमारियों के विषय से अवगत कराते हैं।

 
ग्रामप्रधान तौधकपुर कार्तिकेय बाजपेई के भाई रजनीश शंकर बाजपेई अमेरिका में रहते हैं। उनके माध्यम से ग्राम प्रधान जागरूक हुए और बतौर ग्राम प्रधान अमेरिका में रहने वाले इनके भाई ने इनको प्रेरित किया। शहरों में रहने वाले लोग अपने बच्चों को निजी और कान्वेंट स्कूलों में पढ़ाते हैंए लेकिन गांव के गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा नहीं ले पाते हैं। इसलिए गांव की शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाई जाए जिससे की बच्चे जागरूक हो सकें और उनकी शिक्षा का विस्तार हो सके। जिसके बाद इन्होंने अपनी जागरूकता से पूरे गाँव को घर घर शौचालय बनवाकर ग्रामीणों को भी जागरूक किया।

इस तरह से प्रधान कार्तिकेय बाजपेई ने अपने गाँव को स्मार्ट गांव बनाया और आज सभी ग्रामीण गर्व से तौधकपुर को स्मार्ट गांव कहते हैं। अगर तौधकपुर गांव को देखकर बाकी ग्राम प्रधान भी सीख लें, तो शायद प्रधानमंत्री के सपनों को सही दिशा और दशा मिल सके।

प्रधान कार्तीकेय बाजपेयी ने बताया कि आगे हम गांव में कम्प्यूटर सेन्टर खोलने जा रहे है, जिसमें गांव और आसपास के बच्चे निशुल्क कम्प्यूटर कोर्ष कर सकेगें । साथ ही उन्होने यह भी बताया कि गांव के बुजुर्ग हो जाने के कारण गांव के बाहर नही जा पाते है या तो वह चबूतरे पर या किसी पेड़ के नीचे अपने साथ के लोगों को लेकर बैठे मिलेगें। लेकिन अब ऐसा नही होगा। क्योंकि गांव में इनके लिये जल्द एक लाइब्रेरी बनने जा रही है। जिससे ये अपना ज्ञान हासिंल करेगें साथ ही



देश की समस्यायों पर बात कर सकेगें। 

गांव का विकास 

तौधकपुर गांव में 242 शौचालय बने है
सरकारी हैण्डपम्प मार्का -54 
सीसीटी कैमरा - 16
लाउडस्पीकर - 25
एक प्राईमरी स्कूल है इसमें करीब 108 बालक-बालिकायें पढ़ते है।
पंचायत घर भी डिजिटल करण है
गांव की जनसंख्या करीब - 3500 ​

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ- वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया है कि कोषागार, रायबरेली से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेशनरों को अवगत कराना है, कि वे सभी अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें तथा पुनः प्ले स्टोर से जीवनप्रमाण ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप से अपना जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते है, एवं भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोषागार कार्यालय रायबरेली से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नए वर्ष पर अपने परिवार व तीसरी पीढ़ी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया आशीर्वाद

रायबरेली। हरचंदपुर ब्लॉक के नेवाजगंज गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने साल के प्रथम दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । वह अपने परिवार के साथ उनके आवास पहुंचे थे, इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नाती प्रधानमंत्री के गोद में खेलते नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बच्चों को गोद में बैठाकर चॉकलेट भी दी साथ ही बच्चों के साथ हँसते नजर आए, इसके बाद बच्चों को गोदी में बैठाकर फोटो भी खिंचवाई साथ ही परिवार के सभी लोंगो का हाल-चाल लिया एवं प्रधानमंत्री ने और सभी को अपना आशीर्वाद भी दिया और एक पारिवारिक फोटो भी साथ खड़े होकर खिंचवाई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे तीन पीढ़ियों के परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन पीढ़ियों को एक साथ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मंत्री दिनेश सिंह ने प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा आपका आशीर्वाद हमारी पूजी है और हमारे पूरे पर...

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार   रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा गाँव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   घटना की पूरी जानकारी मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।   हत्या की साजिश और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़े ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। प्रेमी ने हथियार बिहार से मंगवाया था और पति को गोली मारकर भागने का प्रयास किया। हालाँकि, पुलिस ने गहन जाँच के बाद दोनों को पकड़ लिया।   एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने किया मामले का खुलासा  रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया क...