सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकारिता के मायने

पत्रकारिता दिवस पर विशेष                 अनुज अवस्थी ‘समय और समाज के सन्दर्भ में सजग रहकर नागरिकों में दायित्व बोध कराने की कला को पत्रकारिता की संज्ञा दी गयी है।’ समाज हित में सम्यक प्रकाशन को पत्रकारिता कहा जाता है। असत्य, अशिव और असुन्दर पर सत्यम्-शिवम्-सुन्दरम् की शंख ध्वनि ही पत्रकारिता है। मनुष्य स्वभाव की हीन व्यत्तियों को उत्तेजना देकर, हिंसा-द्वेष फैलाकर, बड़ों की निन्दाकर, लोगों की घरेलू बात पर कुत्सिक टीका-टिप्पणी कर, अमोद-प्रमोद का अभाव अश्लीलता से पूर्ण करने की चेष्टा कर तथा ऐसे ही अन्य उपायों से समाचार पत्र की बिक्री और चैनलों का क्रेज बढ़ाया जा सकता है, महामूर्ख धनी की प्रशंसा के पुल बांधकर तथा स्वार्थ विशेष के लोगों के हित चिन्तक बनकर भी रुपया कमाया जा सकता है, देशभक्त बनकर भी स्वार्थ सिद्धि की जा सकती है, लेकिन सब सब पत्रकारिता की आड़ से हो तो कितना शर्मनाक है? आज की पत्रकारिता में उतरे स्वार्थी तत्व समाचार पत्र और पत्रकार शब्द के गौरव को नष्ट करने में लगे है। ‘लास ऐन्जेल्स टाइम्स’ के ‘ओटिस शैलेलर’ का मत है कि ‘सत्य का सामाजिक...

उन्नाव के मालवी कमला शंकर अवस्थी का निधन

उन्नाव के मालवी कमला शंकर अवस्थी का निधन, जनता में शोक की लहर।  उन्नाव जनपद के मालवी कहे जाने वाले शिक्षा सेवी आदरणीय कमलाशंकर अवस्थी ने 87 वर्ष की अवस्था में अपने रामलीला मैदान उन्नाव स्थित आवास पर रात 1:30 बजे सीताराम के भजनों के बीच अंतिम सांस ली.  वह पिछले चल रहे थे ।उन्नाव की जनता में शोक की लहर फैल गई । श्री अवस्थी का जन्म 1931 में पंडित गोकरन नाथ अवस्थी एवं श्रीमती रामदुलारी अवस्थी के आंगन में हुआ था ।आपके पिता बीघापुर ब्लाक के सथनी  बाला खेड़ा गांव के निवासी थे। रोजी रोटी के सिलसिले में वह कोलकाता  चले गए वही उनका कम उम्र में निधन हो गया ,उस वक्त कमलाशंकर अवस्थी सिर्फ 3 वर्ष के थे । मां रामदुलारी अवस्थी उन्हें उन्नाव ले कर चली आई यही उनका लालन-पालन हुआ । राजनीति एवं सहकारिता आंदोलन से जुड़े श्री अवस्थी ने शिक्षा के क्षेत्र में 90 के दशक में कदम रखा और उन्नाव जनपद के मूल निवासी विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में उपकुलपति रहे। डॉक्टर शिवमंगल सिंह पाल सिंह सुमन की सरपरस्ती में जनपद की माटी के सपूत महाप्राण सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के नाम पर निराला शिक्षा...

प्रधान के भाई की गोली मार कर हत्या , सगाई होने से पहले ही उठी अर्थी

जिले में अपराध का ग्राफ निरन्तर बढ़ता जा रहा जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जगतपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर बेही में प्रधान के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, प्रधान के भाई की हत्या के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है और लोगों में दहशत का माहौल है। ये है पूरी घटना   जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जगतपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर बेही गांव के करीब बने एक आरओ प्लांट में सो रहे प्रधान के चचेरे भाई की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह आरओ प्लांट पर सो रहा था। गोली युवक के पेट में लगी। जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। युवक के शरीर के कपडे़ फटे हुये थे, अससे प्रतीत होता है कि युवक और हमलावरों में भिड़ंत हुई थी। सुबह प्लांट में पहुंचे कर्मचारियों ने युवक का शव देखकर सूचना परिजनों को दी । मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक का शव देखकर सभी बदहवास हो गये थे।  सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी सूचना मिलते ही पहुंचे आलाधिकारी घटनास्थल पर पूंछताछ करती पुलिस हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल प...

2019 के चुनाव की तैयारियों के लिए भाजपा सजाने लगी चौपाल

रायबरेली, ऊँचाहार रोहनिया ब्लाॅक के अन्तर्गत सलीमपमर बहेरवार ग्राम सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता डा0 जी. बी. सिंह ने प्रवास के दौरान चैपाल लगाकर केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी  योजनाओं की जनता को जानकारी दी।  डा0 सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ, कौशल विकास योजना, उज्जवला योजना जैसी तमाम योजनाएं गरीबों के लिए वरदान स्वरुप साबित हो रही हैं। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। मौके पर ग्राम प्रधान और बूथ अध्यक्ष को बैठाकर ग्रामीणों की समस्या सुनकर तुरन्त  निस्तारण भी कराया गया। पेयजल की समस्या दूर करने के लिए खराब पड़े हैण्डपम्पों को रिबोर करने के लिए डा0 सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी से बात किया तथा एक सप्ताह के अन्दर पेयजल की समस्या दूर करने की बात कही। कुछ ग्रामीण बुजुर्ग माताओं को वृद्वावस्था पेंशन, विधवा पंेशन और विकलांगता पेंशन का लाभ नही मिला। डा0 सिंह ने आवेदन करने की बात कही। तथा पेंशन लाभ देने के लिए अधिकारियों से भी वार्ता की। डा0 सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ठ निर्द...

ग्राम स्वराज्य अभियान के द्रारा अजीविका एवं कौशल विकास मेला संपन्न

देश में  केन्द्र सरकार महिलाओं को लेकर काफी गम्भीर दिखाई पड़ रही है। क्योंकि प्रधानमंत्री जी महिलाओं के लिये तमाम योजनायें लेकर देश के प्रत्येक राज्य में तेजी से फैला रहे है। फिर चाहे रोजगार, या तकनीकी शिक्षा व देश की सुरक्षा में की बात हो। इसी को लेकर रायबरेली में स्वराज भारत अभियान के तहत फिरोज गांधी ऑडिटोरियम में आजीविका एवं कौशल विकास मेले का भव्य आयोजन किया गया। आयोजित मेले में अग्रिमाओं ने रायबरेली के सभी ब्लॉक में संचालित हो चुके के.एम.सी लाउन्जों के विषय में बताते हुए कहा कि केएमसी लाउंज में 12 घंटे उपस्थित रहने वाली अग्रिमाओं व नर्सों द्वारा माँ को घर जैसा एहसास करवाया जाता हैं, केएमसी में माँ को समझा जाता हैं जिससे अग्रिमा,चिकित्सक और मां की मध्य एक परिवार का रिश्ता बन जाता हैं। रायबरेली के सभी सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों में अग्रिमाएं केएमसी मदर्स को यह एहसास दिलाती हैं कि वो एक खास माँ हैं जिन्हें ये सब सुविधाये मिल रही हैं और वो इसकी इस निःस्वार्थ सेवा की पूरी हकदार हैं।  सीएचसी के केएमसी यूनिट में हर बच्चे को केएमसी मिले इसके लिए पूरा नर्स स्टाफ लगा रहता हैं। म...

नाईपर कुछ समय के लिए शिफ्ट होगा , रायबरेली से जाएगा नहीं

रायबरेली में नाईपर लखनउ के मोहनलालगंज के अस्थाई परिसर में शिफट होने की खबर से रायबरेली की कांग्रेंस पार्टी और यहां की जनता में काफी रोष पैदा होता नजर आ रहा था लेकिन कुछ लोगों की माने तो यह केवल कुछ दिन के लिये शिप्ट हो रहा है।  ना कि रायबरेली से जा रहा है। यह अभी तक लखनउ और रायबरेली में किराए के दो भवनों में चल रहा है। बछरावां के विनायकपुर में स्थायी परिसर का निर्माण पूरा होने नाईपर यहां पूरी तरह से काम करने लगेगा। वर्तमान समय में राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसन्धान संस्थान नाईपर दो किराए के परिसर रायबरेली में दूरभाषनगर स्थित आईटीआई लिमिटेड और लखनउ के सीएसआईआर-सीडीआरआई में चल रहा है।  दोनो ही स्थानों  पर नाईपर को किराए के रुप एक लम्बी रकम प्रति वर्ष करीब एक करोड़ 50 लाख  रुपये देने पड़ रहे है। नाईपर के दोनो जगह चल रहे संस्थानों को एक ही जगह संचालित करने के लिए सरकार ने बछरावां के विनायकपुर गांव में ग्राम समाज की करीब 50 एकड़ भूमि वर्ष 2014 में निशुल्क दी गई थी। जिसमें नाईपर के स्थाई भवन का निर्माण होना है। चुरुवा बार्डर के पास सेंहगो रोड से करीब 4 किमी दूर बछरा...

21 अप्रैल की मुख्यमंत्री और अमितशाह की रैली को सफल बनाने वाले पुलिस अफसरों का सम्मान

21 अप्रैल की मुख्यमंत्री और अमितशाह की रैली को सफल बनाने वाले पुलिस अफसरों का सम्मान   रैली में शार्टसर्किट से लगी आग से बचाव कर्मियों को भी किया गया पुरस्कृत   रायबरेली में  अब आम जनता को जिले के एसपी शिवहरि मीणा ने ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा देने का उठाया सख्त कदम। क्योंकि जिले में लगातार बैकों और राहगीरों के साथ कई प्रकार की घटनायें होती रहती है। जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान आम जनता का ही होता है। दूसरी तरफ एसपी ने 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री और अमितशाह की रैली में शार्ट शर्किट से लगी आग में फायरबिग्रेड के लोगों और सही तरह भीड़ को नियन्त्रण करने के लिये जिले के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया जिससे इन लोगों का अच्छे कार्य करने का मनोबल और आगे बढेगां।   रायबरेली में  बैंकों में अलार्म की आवाज सुनाई देगी।  उसकी आवाज बैंक के साथ-साथ थानों में भी सुनाई देगी। यह सुनने में थोड़ा कुछ आम जनता को  अटपटा सा जरुर लग रहा होगा, लेकिन यह हकीकत में होने वाला है। क्योंकि शासन द्धारा मीटिंग में जनता की सुरक्षा को लेकर कुछ सम्भवता निर्देश आय...

प्रधानमंत्री की योजना में देश के 6 शहरो में रायबरेली बनेगा रोजगार का केंद्र

रायबरेलीः देश में रोजगार को लेकर सरकार काफी ध्यान देती नजर आ रही है। शहरों में कौशल विकास संस्थान खुलने चालू हो गये है। और देश के युवाओं को इस संस्थान में नई नई तकनीक के विषय में बताया जा रहा है। जिससे युवा देश और दुनिया में कहीं भी जाकर नौकरी और स्वयं का रोजगार पा  सकते है। शहरों में गैस पाइप लाइन बिछाने की तैयारियां जोरों से चल रही है। जिसमें गैस पाइप फिटर की मांग बढ़नी तय है। यहां पर कई युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। जिससे रोजगार के तमाम अवसर मिलेंगे। साथ ही रायबरेली  में युवाओं का रोजगार का एक केन्द्र भी बनने की उम्मीद होगी।  रायबरेली में प्रेस वार्ता में गेल के डायरेक्टर पीके गुप्ता ने पत्रकारों से बात की। वे आइटीआइ ऑफिसर्स क्लब में कौशल विकास संस्थान की ओर आयोजित दीक्षांत और सेवायोजन समारोह 2018 को संबोधित करने आये थे। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। उन्होंने कहा कि जिले में जल्द ही विश्वस्तरीय लैब की सुविधा भी मिल सकेगी। यह युवाओं को रोजगार का एक बेहतर माध्यम बन सकेगा। सीयूजीएल एमडी अमरेंद्र कुमार ने ...