रायबरेली शहर के चार क्षेत्रों में सोलर बेस्ड आर.ओ. वाटर प्लांट्स का सदर विधायक अदिति सिंह द्वारा किया गया लोकार्पण, जनता को मिलेगा पीने का शुद्ध पेयजल
रायबरेली शहर के चार क्षेत्रों में सोलर बेस्ड आर.ओ. वाटर प्लांट्स का किया लोकार्पण, जनता को मिलेगा पीने का शुद्ध पेयजल
रायबरेली। शहर के रतापुर, मलिकमऊ, गोरा बाजार एवं राजकीय कॉलोनी क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सोलर बेस्ड आर.ओ. वाटर प्लांट्स का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन नव निर्मित प्लांट्स का लोकार्पण आज सदर विधायक अदिति सिंह द्वारा किया गया।
प्रत्येक प्लांट की लागत 12,50,000 (बारह लाख पचास हजार रुपये) है। ये सभी संयंत्र सौर ऊर्जा पर आधारित हैं, जिससे इनका संचालन पर्यावरण के अनुकूल व ऊर्जा दक्ष रहेगा। इन आर.ओ. प्लांट्स की स्थापना से संबंधित क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को अब शुद्ध व सुरक्षित पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
लोकार्पण अवसर पर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि “पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। इन संयंत्रों के माध्यम से शहरवासियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों में भी ऐसी सुविधाएं विस्तार में लाई जाएंगी।”
इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें