रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मोहन सिंह स्मारक नेत्र चिकित्सालय में ऑटो रिफ्रक्टो किरैटोमीटर एवं ऑप्थेलमिक स्लिट लैंप मशीनों का किया उद्घाटन
रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मोहन सिंह स्मारक नेत्र चिकित्सालय में ऑटो रिफ्रक्टो किरैटोमीटर एवं ऑप्थेलमिक स्लिट लैंप मशीनों का किया उद्घाटन
फोटो- सूचना विभाग रायबरेली
डीएम ने नेत्र चिकित्सालय में दो मशीनों का किया उद्घाटन
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मोहन सिंह स्मारक नेत्र चिकित्सालय में ऑटो रिफ्रक्टो किरैटोमीटर एवं ऑप्थेलमिक स्लिट लैंप मशीनों का उद्घाटन किया।
जिलाधिकारी कहा कि यह मशीनें नेत्र रोगों के निदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी।
अधीक्षक डॉ. एसके. कटियार द्वारा बताया गया कि पहली मशीन का नाम ऑटो रिफ्रक्टो किरैटोमीटर जिसकी कीमत 4 लाख 15 हजार है। यह मशीन पहले से अस्पताल में उपलब्ध थी परन्तु मशीन बहुत पुरानी और अच्छी कंडीशन में नहीं थी। नई मशीन की बहुत आवश्यकता थी जिसको अस्पताल के पैसे से खरीदा गया है। इसका उपयोग मरीजों के चश्मे के पॉवर की जाँच के लिये किया जाता है और आपरेशन के वक्त इंट्रा एक्युलर लेंस का पॉवर निकालने के लिये भी प्रयोग किया जाता है।
दूसरी मशीन का नाम ऑप्थेलमिक स्लिट लैंप है। जिसकी कीमत 1 लाख 28 हजार रुपए है। इसको भी अस्पताल के पैसे से खरीदा गया है। यह एक प्रकार का माइक्रोस्कोप है। इससे आँख की बारीकी से जाँच की जा सकती है और रोग का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन मशीनों को उपलब्ध कराने में जिलाधिकारी महोदया का विशेष योगदान रहा है।
इस मौक पर नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें