सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की गई निर्मम हत्या, जिले मे मचा हड़कंप

रायबरेली, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मजरे कुम्हरावां में रास्ते के विवाद को लेकर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष  की घात लगाकर नौ लोगों ने कुल्हाड़ियों से काटकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची एसपी सुजाता सिंह व फारेन्सिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं माहौल खराब होता देख पीएसी सहित भारी पुलिस फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है।  क्षेत्र के पहाड़पुर मजरे कुम्हरावां निवासी भाजपा मण्डल अध्यक्ष गंगा सागर पाण्डेय(42) अपने घर से खेत की तरफ जा रहे थे। तभी घात लगाये बैठे हमलावरों ने कुल्हाड़ियों से हमला बोल दिया। जिससे वह वहीं जमीन पर गिर पडे़। सूचना पर गांव में हड़कम्प मच गया। परिजन उन्हें घायल अवस्था में उठाकर सीएचसी ले गये, जहां से उन्हे लखनऊ ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष गंगा सागर पाण्डेय के पिता दुर्गा शंकर पाण्डेय की तहरीर पर गांव के ही सोनू शुक्ला, विजय कुमार शुक्ला, बनावल शुक्ला, राजीव शुक्ला सहित नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, सभी आरोपी गांव से फरार है। मौके पर पहुंची डाॅग स्क्वा...

‘एक जो फूल दिया था कभी अकेले में, मेरे वीराने में वो आज भी महकता है’

‘एक जो फूल दिया था कभी अकेले में, मेरे वीराने में वो आज भी महकता है’ बिन्दागंज महोत्सव में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन, देर रात तक बही काव्य सरिता रायबरेली। जगतपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित बिन्दागंज बाजार में बिन्दागंज महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सलोन के भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यर्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, भाजपा जिला महामंत्री देवेन्द्र ‘दीपक’ और भाजपा के गौरा मंडल अध्यक्ष अवधेश जायसवाल मौजूद रहे।     मुख्य अतिथि विधायक दल बहादुर कोरी ने कहा कि आज दौर में साहित्य पथ प्रदर्शन का बड़ा काम कर रहा है। सरस्वती पुत्र देश को दिशा दिखाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कविता सच्चाई बयां करती है। बिन्दागंज जैसे क्षेत्र नौटंकी के लिए काफी मषहूर हैं लेकिन पहली बार इस तरह का साहित्यिक आयोजन यहां हुआ जो सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव और भाजपा जिला महामंत्री देवेन्द्र ‘दीपक’ ने कहा कि राजन...

दरोगा की पिटाई से सहमे बुजुर्ग पीडित, न्याय मांगने पहुँचे एसपी की चौखट पर

थानो मे तैनात बेलगाम दरोगाओं का कहर , खेतो मे सोने पर मजबूर पीडित दम्पति  दरोगा की पिटाई से सहमे पीडित एसपी की चौखट पर  रायबरेली- उत्तर प्रदेश के कड़क मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश व पुलिस मुख्यालय द्वारा आम जनता के साथ दोस्ताना व्यवहार से पेश आने के आदेशों को लेकर थानो मे तैनात बेलगाम दरोगा मानने को कतई तैयार ही नहीं है। जिले अलग अलग थानो मे तैनात दरोगाओं के अजीब कारनामे प्रकाश मे आये है जिन्हें लेकिन पीडित एसपी की चौखट का रुख अपनाया है,हालाकि बेलगाम पुलिस कर्मियों की शिकायत पुलिस मुख्यालय सेंटर पर आए दिन आती है लेकिन कड़ी कार्यवाही ना करने का नतीजा यह है कि थानो में तैनात पुलिसकर्मी सुधारने के बजाय उल्टा पीडितों  के साथ उत्पीड़न जैसा व्यवहार करते हैं, पहला मामला थाना बछरावां क्षेत्र का है जहां चेकिंग के दौरान एक दरोगा गर्भवती महिला की पिटाई कर देता है मामला मीडिया के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक मेडम उसे लाइन हाजिर कर देती है, दूसरा मामला थाना लालगंज क्षेत्र के सातनपुर का है जहां की निवासिनी निर्मला पत्नी बुधुन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र ...

योगी सरकार में महिलाओ के साथ नहीं रुक रही दुष्कर्म की घटनाये

जगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बंद स्कूल परिसर के अंदर खेल रही बच्ची के साथ युवक ने किया दुष्कर्म प्रयास। योगी सरकार में महिलाओ के साथ नहीं रुक रही दुष्कर्म  की घटनाये  यूपी की योगी सरकार लाख महिला सुरक्षा की बात करेए लेकिन रायबरेली जिले में महिला और बच्चियों के साथ झेड़खानी,  मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म और उनकी निर्मम हत्या, महिलाओं की हत्यायें रुकने का नाम नही ले रही है। जब से वर्तमान एसपी आयी है तबसे अपराधिक घटनायें ज्यादा बढ़ गयी है। एसपी अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में असफल दिखती नजर आ रही है। यहां तक की एसपी कार्यालय में फरियादियों की भीड़ भी ज्यादा लगने लगी है। लगता थानों में आम जनता की सुनवायी नही होने का एक यह भी कारण हो सकता है।   जगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बंद पड़े स्कूल के परिसर के अंदर खेल रही एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने दस रुपए का नोट दिखाकर उसे पहले पास बुलाया और कमरे के अंदर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।  बच्ची जब तेजी से  रोने लगी तो इसपर युवक उसे डराने धमकाने लगा और  जान से ...

12 वर्षीय मासूम निदा का हत्यारा गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल।

  लालगंज के उतरागौरी में हुई 12 वर्षीय मासूम निदा का हत्यारा गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल। रायबरेली, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी मजरे उतरागौरी में 12 वर्षीय मासूम निदा की हत्या कर दी गयी थी।। 07 जून को निदा का शव खेतों की तरफ जंगल मे पाया गया था।।मौके पर पहुँची पुलिस, फॉरेंसिक व स्वाट टीमो ने अपने अपने स्तर से सुबूत जुटाए। सुराग लगने पर पता चला कि इस हत्या में अभियुक्त गांव का ही व्यक्ति है।। धीरे धीरे जांच तेज हुई तो एक नाम प्रकाश में आया। लालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू करने लगे । आज 10 जून को अभियुक्त ताज मोहम्मद उर्फ यामीन पुत्र रफीक अहमद निवासी गौरा मजरे उतरगौरी को सुबह साढ़े सात बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने मासूम की हत्या के करने की बात कबूली है।  बताया कि मृतका को खेतों से घर की तरफ जा रही थी। तभी मैने बकरी ढुंढवाने का लालच देकर जंगल की ओर ले गया। वहाँ पर सुनसान जगह पर बलात्कार करने की कोशिश की तथा नाकाम होने पर डर के कारण ईंट से मारा और गला दबाकर हत्या कर दी , घर जाकर अपने कपड़ों पर लगे खून को मैने ...

कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी -लेलिनवादी के लोंगो ने पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी -लेलिनवादी के लोंगो ने पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा  बच्ची के सही आरोपियों को न पकड़ने पर प्रशासन के खिलाफ लगाए मुर्दावाद के नारे  रायबरेली , जिले के लालगंज कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम गौरी मजरा उत्तरा गौरी में 12 वर्षीय मासूम बच्ची से हुये सामूहिक  बलात्कार व हत्या की घटना के दोषियों की चार दिन बीत जाने के बाद गिरफतारी न होने से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी व लेलिनवादी के लोगों का आज जिला अधिकारी और पुलिस अधिक्षक के खिलाफ  गुस्सा फूट पड़ा और कलेक्ट्रेट कैम्पस के अन्दर डीएम,एसपी मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखाई पड़े । जिसमें उनके साथ पीड़ित परिवार भी था। उनका कहना है कि बच्ची की लाश मिलने के बाद उसके मृत शरीर को देखने वालों और घर की महिलाओं आदि से पुष्ट होता है कि बच्ची से सामूहिक बलात्कार उसके बाद हत्या की गई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के संबंध में अखबारों में आ रही रिपोर्ट के संदर्भ में बलात्कार की पुष्टि नही होने की खबरे यह आशंका उत्पन्न कर रही है कि पोस्ट मार्टम ठीक से नही किया गया है।  ...

वुडक्राफट व हैन्डीक्राफट के नाम पर जनपद को पहचान दी ' योगी सरकार ने बढ़ाई हस्तशिल्पियों की कीमत

वुडक्राफट व हैन्डीक्राफट के नाम पर जनपद को पहचान दी ' योगी सरकार ने बढ़ाई हस्तशिल्पियों की कीमत   ​  योगी सरकार ने बढ़ाई हस्तशिल्पियों  की कीमत - एक जिला एक प्रोडक्ट ने भटक रहे हस्तशिल्पिओं  को दी पहचान रायबरेली जनपद को एक नाम मिल गया है। प्रदेश की योगी सरकार ने रायबरेली को एक पहचान दी है। अभी तक लोग अंधेरे में थे। रायबरेली के हैन्डीक्राफट के कारीगर को प्रदेश सरकार ने देश विदेश में व पहचान दी है। जिसके बिना कारीगर इधर उधर भटक रहे थे। प्रदेश सरकार के इस कदम से वुडक्राफट उद्योग को काफी लाभ मिलेगा। रायबरेली में उद्योग एवं उद्योग प्रोत्सहान केन्द्र की  उपायुक्त उद्योग की सविता रंजन ने  पत्रिका से बातचीत के दौरान उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि  प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद के रूप में जनपद को वुडक्राफट उद्योग को चुना गया है। वुडक्राफट उद्योग का जनपद में  बहुत ही पुराना इतिहास है। रायबरेली के थुलवासा में मुस्ताक असफाक, रेषमाबानो और मोउनीददीन नाम के हस्तषिल्पी व्यक्ति रहते है जो हस्त...

गांव के एक सपूत ने जिले में ही नहीं देश में रच दिया इतिहास

गांव के एक सपूत ने जिले में ही नहीं प्रदेस में  रच दिया इतिहास  भाई ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पद चिन्हों पर गांव को बना दिया स्मार्ट  शहर गांव में बना दिया पूरी तरह से डिजिटल शौचालय, गांव के लोग अब अपने को बताते है स्मार्ट सिटी से बेहतर। रायबरेली का एक ऐसा गांव जहां के एक युवक ने अमेरिका के कैलोफोरनिया में दिये गये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक भाषण से उसने अपनी जन्म स्थली रायबरेली के एक छोटे से गांव को डिजिटल के कारण शौच मुक्त गांव बना दिया है, बल्कि गांव के हर रास्ते और गलियांे में सीसीटीवी कैमरे और लाउडस्पीकर भी लगा दिये गये है। साथ ही कूड़ा घर भी बनाया गया है। ये प्रधानमंत्री मोदी के पद चिन्हों पर चलने वाला सच्चा सपूत। रायबरेली सोनियां गांधी का संसदीय क्षेत्र एक प्रधान और उसके अमेरिका में रह रहे भाई ने एक नयी इबादत लिख दी है। तौधकपुर में एक तरफ जहां प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को ओडीएफ घोषित करके विकास कार्य कराए जा रहे हैं जिसमें खुले में शौच मुक्त भारत को लेकर घर घर शौचालय बनवाने का लक्ष्य सभी ग्राम ...