अनूप कुमार बने सैम्बसी प्रधान
लालगंज रायबरेली।विकास खंड लालगंज के सैम्बसी गांव के प्रधान पद के लिये हुये उपचुनाव मे मतगणना के बाद एआरओ अजय कुमार ने अनूप कुमार शर्मा को विजयी घोषित किया है। एआरओ ने बताया कि 22 फरवरी को हुये चुनाव मे 786 मत पडे थे। जिसमे 9 अनवैलिड घोषित हुये है।चुनावी मतगणना के बाद अनूप कुमार शर्मा को 441 मत,पवन कुमार को 111,करन सिंह को 11 व सुनील अवस्थी को 214 मत प्राप्त हुये है।अनूप कुमार शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील अवस्थी को 227 वोटों से पराजित किया है।वहीं सदस्य पदों के हुये नामांकन के अनुसार सरायं बैरियाखेडा से निर्मला देवी सिंह,सैम्बसी से अवधेस,मदुरी से राम बहादुर,मुबारकपुर से नीलम कुसवाहा वार्ड मेम्बर चुनी गयी है।
मतगणना के समय बीडीओ नीरज श्रीवास्तव,सीडीपीओ सुरेन्द्र यादव सहित कोतवाल रवेन्द्र सिंह मौजूद रहे।एआरओ अजय कुमार ने सभी विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र देकर उनके निर्वाचन पर मोहर लगा दी है।उल्लेखनीय है कि सैम्बसी प्रधान की मौत हो जाने के चलते सीट रिक्त हो गयी थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें