जिला जज के द्वारा लालगंज प्रभारी निरीक्षक को किया गया पुरूस्कृत
लालगंज रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना की गरिमामयी उपस्थिति मे जिला जज अरविन्द श्रीवास्तव के कर कमलों के द्वारा लालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवेन्द्र सिंह को प्रसस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया है।प्रसस्ति पत्र के रूप मे यह सम्मान प्रभारी निरीक्षक के द्वारा अपराधियों के खिलाफ की गयी सख्त कार्यवाही के मद्दे नजर दिया गया है।उल्लेखनीय है कि प्रभारी निरीक्षक रवेन्द्र सिंह ने अपने 6 माह के कार्यकाल मे क्षेत्र मे पूरी तरह शांति व्यवस्था बनायी रखी है।जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिये जाने जाते है।इसके साथ ही उनके द्वारा 12 हजार के इनामी अपराधी को पकडकर जेल भेजा गया है।उनकी कार्य कुसलता व सरकारी कार्याें के प्रति लगन को देखते हुुये जिला जज के द्वारा समारोह के दौरान सम्मानित किया गया है।कोतवाल को प्रसस्ति पत्र दिये जाने पर लालगंज मोबाइल फोन एसोसियेसन के अध्यक्ष राजू तिवारी,उत्तर प्रदेेस जर्नलिस्ट एसोसियेसन के तहसील अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें